Newsबड़ी खबर

गुलाब के फायदे और गुलाब के उपयोग

गुलाब कितने रंग में पाये जाते हैं?  गुलाब के फायदे और गुलाब के उपयोग । rose species colours benefits uses

मशहूर कवियों ने हमेशा से माशूक के होंठों की उपमा गुलाब के फूल से दी है. इतना ही नहीं जब कोई अपने प्यार का इज़हार करता है, तो इश्क को बयां करने के लिए गुलाब के फूल का ही सहारा लेता है. दो दोस्त जब अपनी दोस्ती पक्की करना चाहते हैं, तब भी गुलाब के फूल का उपयोग ही करता है.

सौंदर्य साधनों से लेकर आयुर्वेदिक दवाओं तक, प्यार के इज़हार से लेकर पूजा की थाली तक, गुलाब हर जगह अपनी खुशबू बिखेरता है. तो क्या ? आप जानते हैं कि गुलाब का रंग लाल ही नहीं और भी विभिन्न रंगों का होता है?

गुलाब का इतिहास:

आपकों जानकर हैरानी होगी कि, गुलाब पृथ्वी पर पाई जाने वाली वह वस्तु है जिसका जन्म मानव से भी पहले हुआ था. पुरातत्वविदों ने गुलाब की उम्र तीन करोड़ वर्षों से भी अधिक बताई है. इस रूप में कहा जा सकता है कि गुलाब का फूल मानव का पूर्वज रह चुका है.

पूरी दुनिया में गुलाब की 100 से अधिक किस्में पाई जाती हैं, जिसमें से अधिकांश एशियायी महाद्वीप में उपलब्ध हैं. मूल रूप से यह एक कंटीला और झाड़ीदार पौधा है, जिसमें लगे गुलाब का प्रयोग मूल रूप से सुंदरता और प्रेम की अभिव्यक्ति के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

वैज्ञानिक जानकारी: 

• जगत: पादप
• विभाग: पुष्पी पादप
• वंश: रोसा

गुलाब तेरे कितने रंग?

rose-species-colours-benefits-uses

गुलाब का नाम लेते ही सबके सामने लाल गुलाब का रूप उभर कर आ जाता है। लेकिन वास्तविकता में गुलाब के और भी रंग और उनके प्रतीक होते हैं जो इस प्रकार हैं:

1. गुलाबी गुलाब

किसी भी कार्य के पूरा होने पर जब हम किसी की तारीफ करना चाहते हैं तब उसके लिए गुलाबी रंग के गुलाब का फूल उपयोग किया जाता है. किसी भी व्यक्तित के प्रति प्रसन्नता और धन्यवाद प्रदर्शन के लिए सबसे अच्छा गुलाबी रंग का गुलाब माना जाता है. आप यदि अपने सबसे अच्छे दोस्त या किसी भी उस अपने को जिसके लिए आपके मन में प्यार और खुशी है तब आप उसे गुलाबी रंग का गुलाब दे सकते हैं.

2. हरा गुलाब

rose-species-colours-benefits-uses

हरा रंग सामान्य रूप से सुख-संपत्ति का प्रतीक होता है. इसी प्रकार जब आप किसी अपने को उसकी तरक्की और सुख की कामना करने के लिए कुछ देना चाहते हैं तब हरा गुलाब से अच्छा और कुछ नहीं हो सकता है.

3. नीला गुलाब

प्रकृति ने नीले रंग में शांति और सौम्यता का गुण छिपाया हुआ है. यदि आप चाहें तो आप भी गुलाब को नीला रंग देकर संबंधों में शांति का संदेश दे सकते हैं.

4. काला गुलाब

पौराणिक लोक किदवंति हैं कि यदि किसी से दुश्मनी भी निभानी हो तो भी प्यार से निभानी चाहिए. इस काम में आपकी मदद काले रंग का गुलाब कर सकता है. काले रंग का गुलाब देने से, इसे लेने वाला समझ जाएगा कि आप उसके लिए मन में अच्छा नहीं सोचते हैं.

इसके अलावा काला गुलाब शोक और दुख का भी प्रतीक होता है. इसलिए विदेशों में किसी की मृत्यु हो जाने पर काले गुलाब लेकर जाते हैं.

5. सफ़ेद गुलाब

सफ़ेद रंग में शुद्धता, कोमलता और मासूमियत के गुण होते हैं. जब आप अपने किसी काम पर शर्मिंदा हों, तब सफ़ेद गुलाब बड़ी सरलता से आपके मन की बात गुलाब लेने वाले तक पहुंचा सकते हैं. इसके अलावा विदेशों में सफ़ेद रंग के गुलाब विवाह में दुल्हन के हाथों में उपहार के रुप में दिए जाते हैं.

6. पीला गुलाब

rose-species-colours-benefits-uses

यदि किसी को सच्चे मन से हमेशा के लिए दोस्त बनाना चाहते हैं तो उसके लिए पीले गुलाब से अच्छा और कुछ नहीं हो सकता है. इसके अलावा यदि किसी बीमार व्यक्ति को अपनी शुभकामनाएँ देनी हों तब भी पीला गुलाब ही देना चाहिए.

7. लाल गुलाब

प्यार और रोमांस के प्रतीक के रूप में लाल गुलाब की पहचान दुनिया भर में प्रसिद्ध है. अनादि काल से प्रेम का इज़हार करने के लिए लाल गुलाब काम आता रहा है.

8. ऑरेंज गुलाब

जब आप सबके सामने अपने उत्साह और एनर्जी को दिखाना चाहते हैं तो ऑरेंज कलर के गुलाब का सहारा ले सकते हैं.

9. बैंगनी गुलाब

rose-species-colours-benefits-uses

प्रेमी को जब पहली बार अपनी प्रेमिका से इश्क का इज़हार करना हो तब बैंगनी रंग के गुलाब से बेहतर और कुछ हो नहीं सकता है.

गुलाब के उपयोग

प्यार और दोस्ती के इज़हार के अलावा गुलाब के और अधिक उपयोग भी होते हैं, जो इस प्रकार हैं:

1. गुलाब की पत्तियों में प्राकृतिक ठंडक होती है. इसका इस्तेमाल सौन्दर्य लेप व उबटन के लिए किया जाता है.

2. गुलाब की पत्तियों के सेवन से शरीर के हर हिस्से विशेषकर पेट में ठंडक मिलती है. इसी के चलतें प्राचीन समय में गुलकंद घर में बना कर उसे खाया जाता था.

3. आयुर्वेद में गुलाब का प्रयोग उन दवाइयों में किया जाता है जिनका प्रयोग कब्ज़ या गैस निवारण के रूप में किया जाता है.

4. गुलाब के फूल में विटामिन सी की मात्रा भी पाई जाती है.

5. गुलाब के फूल की पत्तियों का चूर्ण बनाकर आँखों में लगाने से आँखों में ठंड़क मिलती है.

गुलाब से बनने वाली वस्तुएँ:

गुलाब का प्रयोग करके कुछ ऐसी चीजें बनाई जाती हैं जिनका प्रयोग रोज के जीवन में होता है, जैसे:

1. गुलाब जल

आयुर्वेदिक रूप से तैयार किया हुआ यह तरल पदार्थ बहुत से दवाइयों के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. इसमें गुलाब की ठंडक और ताजगी होती है.

2. गुलाब का इत्र

इसका प्रयोग शरीर पर खुशबू की तरह किया जाता है. यह एक प्राकृतिक सौंदर्य पदार्थ है.

3. रोज़ शर्बत

गुलाब की पत्तियों और चीनी से बनाया जाने वाला यह प्राकृतिक शर्बत गर्मियों में बहुत ठंडक देता है.

4. गुलकंद

पेट की बीमारियों को दूर करने के अलावा यह पान का भी स्वाद बढ़ाता है.

5. गुलरोगन

गुलाब की पंखुड़ियों को तेल में मिलाकर इसे बनाया जाता है.

कितने गुलाब किसे दें?

आपको अपनी भावनाएँ प्रदर्शित करने के लिए कितने गुलाब किसको देने चाहिए

rose-species-colours-benefits-uses

एक गुलाब: धन्यवाद देने के लिए

2. दो गुलाब: लाल और सफ़ेद गुलाब का जोड़ा…विवाह प्रस्ताव रखने के लिए

3. छह गुलाब: अपने प्यार की गहराई और सच्चाई प्रदर्शित करने के लिए

4. ग्यारह गुलाब: अपने प्यार का विश्वास दिलवाने के लिए

5. तेरह गुलाब: किसी के सामने अपना गुप्त प्यार प्रकट करने के लिए

तो अब आप तैयार हैं न गुलाब के फूल को अपनी भावनाओं के प्रकट करने में साथी बनाने के लिए …

इसे भी पढ़े :

Ravi Raghuwanshi

रविंद्र सिंह रघुंवशी मध्य प्रदेश शासन के जिला स्तरिय अधिमान्य पत्रकार हैं. रविंद्र सिंह राष्ट्रीय अखबार नई दुनिया और पत्रिका में ब्यूरो के पद पर रह चुकें हैं. वर्तमान में राष्ट्रीय अखबार प्रजातंत्र के नागदा ब्यूरो चीफ है.

Related Articles

Back to top button
DMCA.com Protection Status