वर्ण विचार से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर | Objective Questions and Answers on Character Ideas
यदि आप भी किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आपकों भाषा से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न-उत्तर जरूर आएंगे। प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता के लिए हमारे द्वारा पोस्ट के जरिए भाषा से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर | Objective Questions and Answers on Language पूरी सीरिज तैयार की गई है। जिन्हें पढ़कर आप निश्चित रूप से किसी भी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयार हो सकेंगे। यहाँ हिंदी व्याकरण से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर दिया जा रहा हैं। जो बैंक, एस.एस.सी, रेलवे, सिविल सेवा परीक्षा, CTET, PGT, B.Ed आदि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण पश्रोत्तरी हैं। उक्त प्रश्न उत्तरों को प्रतियोगी परीक्षार्थियों द्वारा बताया गया है। आशा करते हैं, आप पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ेंगे। यदि आपके मन में कोई सवाल या सुझाव है, तो हमें कंमेट करें। उत्तर देने में हमें बेहद ही खुशी होगी।
वर्ण विचार से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर | Objective Questions and Answers on Character Ideas
Table of Contents
1. भाषा की सबसे छोटी इकाई है?
(A) शब्द
(B) व्यंजन
(C) स्वर
(D) वर्ण
उत्तर- (D)
2. हिन्दी में मूलतः कितने वर्ण है?
(A) 52
(B) 50
(C) 40
(D) 46
उत्तर- (D)
3. हिन्दी भाषा में वे कौन-सी ध्वनियाँ हैं जो स्वतन्त्र रूप से बोली या लिखी जाती है?
(A) स्वर
(B) व्यंजन
(C) वर्ण
(D) अक्षर
उत्तर- (A)
4. संयुक्त को छोड़कर हिन्दी में मूल वर्णों की संख्या है?
(A) 36
(B) 44
(C) 48
(D) 53
उत्तर- (B)
5. स्वर कहते हैं?
(A) जिनका उच्चारण ‘लघु’ और गुरु’ में होता है?
(B) जिनका उच्चारण बिना अवरोध अथवा विघ्न-बाधा के होता है
(C) जिनका उच्चारण स्वरों की सहायता से होता है
(D) जिनका उच्चारण नाक और मुँह से होता है
उत्तर- (B)
6. निम्नलिखित में से अग्र स्वर नहीं है?
(A) अ
(B) इ
(C) ए
(D) ऐ
उत्तर- (A)
7. हिन्दी में स्वरों के कितने प्रकार है?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
उत्तर- (C)
8. हिन्दी वर्णमाला में ‘अं’ और ‘अ:’ क्या है?
(A) स्वर
(B) व्यंजन
(C) अयोगवाह
(D) संयुक्ताक्षर
उत्तर- (C)
9. जिनके उच्चारण में दीर्घ स्वर से भी अधिक समय लगता है, वे कहलाते है?
(A) मूल स्वर
(B) प्लुत स्वर
(C) संयुक्त स्वर
(D) अयोगवाह
उत्तर- (B)
10. निम्नलिखित में से कौन स्वर नहीं हैं?
(A) अ
(B) उ
(C) ए
(D) ञ
उत्तर- (D)
11. उच्चारण के समय जीभ की स्थिति के अनुसार स्वरों के कितने भेद किए गए हैं?
(A) दो
(B) तीन
(C) पाँच
(D) सात
उत्तर- (B)
12. वे ध्वनियाँ जो स्वरों की सहायता के बिना उच्चारित नहीं हो सकतीं; वह क्या कहलाती है?
(A) स्वर
(B) शब्द
(C) व्यंजन
(D) संयुक्ताक्षर
उत्तर- (C)
13. निम्नलिखित में एक स्पर्श व्यंजन है?
(A) श
(B) छ
(C) ल
(D) ह
उत्तर- (B)
14. हिन्दी व्याकरण के अन्तिम पंचमाक्षरों का उच्चारण स्थान क्या है?
(A) अनुनासिक
(B) कण्ठ्य
(C) तालव्य
(D) मूर्धन्य
उत्तर- (A)
15. अन्तःस्थ व्यंजन हैं?
(A) श, स, ह
(B) क्ष, त्र, ज्ञ
(C) अं, अँ, अः
(D) य, र, ल, व
उत्तर- (D)
16. श, ष, स और ह व्यंजन है?
(A) उत्क्षिप्त
(B) उष्म
(C) स्पर्श
(D) संयुक्त
उत्तर- (B)
17. उत्क्षिप्त व्यंजन है?
(A) श, ष, स
(B) य, र, ल
(C) क्ष, त्र, ज्ञ
(D) ड़, ढ़
उत्तर- (D)
18. उत्क्षिप्त ध्वनि का प्रयोग हुआ है ?
(A) आरजू में
(B) खसरा में
(C) पढ़ाई में
(D) जफर में
उत्तर- (C)
19. ‘ज्ञ’ वर्ण किन वर्णों के संयोग से बना है?
(A) ज + ञ
(B) ज् + ञ
(C) ज + न्य
(D) ज + ध
उत्तर- (B)
20. क्ष, त्र और ज्ञ की गणना स्वतन्त्र वर्णों में नहीं होती, क्योंकि
(A) ये संयुक्त व्यंजन हैं
(B) इनका प्रयोग केवल तत्सम शब्दों में ही होता है
(C) ये व्यंजन ‘अर्द्धस्वर’ माने गए हैं
(D) ये पूर्णतः स्वतन्त्र व्यंजन हैं
उत्तर- (A)
वर्ण विचार (Phonology) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर
21. हिन्दी में व्यंजन वर्णों की संख्या है?
(A) 28
(B) 30
(C) 33
(D) 35
उत्तर- (C)
22. कण्ठ्य ध्वनियाँ (व्यंजन) कौन-सी हैं?
(A) च, छ, ज, झ
(B) ट, ठ, ड, ढ़
(C) क, ख, ग, घ
(D) प, फ, ब, भ, म
उत्तर- (C)
23. ‘श’ ध्वनि का उच्चारण स्थान है?
(A) मूर्धन्य
(B) तालव्य
(C) दन्त्य
(D) ओष्ठ्य
उत्तर- (B)
24. मूर्धन्य ध्वनियाँ कौन-सी है?
(A) च, छ, ज, झ
(B) ट, ठ, ड, ढ
(C) त, थ, द, ध
(D) प, फ, ब, भ, म
उत्तर- (A)
25. त, थ, द, ध, स आदि का उच्चारण स्थान है?
(A) तालव्य
(B) दन्त्य
(C) मूर्धन्य
(D) दंत्योष्ठ्य
उत्तर- (B)
26. जिन व्यंजनों के उच्चारण में दोनों ओष्ठों द्वारा श्वास का अवरोध होता है, वे क्या कहलाते हैं?
(A) मूर्धन्य व्यंजन
(B) ओष्ठ्य व्यंजन
(C) तालव्य व्यंजन
(D) कण्ठ्य व्यंजन
उत्तर- (B)
27. यदि नीचे का होंठ पूरी तरह काट दिया जाए, तो किस ध्वनि के उच्चारण में कठिनाई होगी?
(A) ‘ल’
(B) ‘ब’
(C) ‘घ’
(D) ‘ख’
उत्तर- (B)
28. ‘व’ व्यंजन का उच्चारण स्थान है?
(A) दन्त्य
(B) ओष्ठ्य
(C) मूर्धन्य
(D) दंत्योष्ठ्य
उत्तर- (D)
29. वत्स्र्य व्यंजन कौन-सा है?
(A) न्
(B) त
(C) स
(D) ह
उत्तर- (A)
30. स्वर रहित ‘र’ का प्रयोग हुआ है?
(A) ट्रक में
(B) पुननिर्माण में
(C) त्राटक में
(D) शत्रु में
उत्तर- (B)
31. निम्न में से अल्पप्राण वर्ण कौन-से है?
(A) अ, आ
(B) क, ग
(C) य, ध
(D) फ, भ
उत्तर- (B)
32. निम्नलिखित में से कौन-सी बात गलत हैं?
(A) ‘ध’ सघोष, महाप्राण दन्त्य है
(B) ‘ब’ सघोष, ओष्ठ्य महाप्राण है
(C) ‘च’ अघोष, तालव्य अल्पप्राण है
(D) ‘ख’ कण्ठ्य महाप्राण अघोष है
उत्तर- (B)
33. जिनके उच्चारण में स्वरतन्त्रियों में कम्पन न हो, वे कहलाते हैं?
(A) घोष ध्वनियाँ
(B) महाप्राण ध्वनियाँ
(C) अघोष ध्वनियाँ
(D) अल्पप्राण ध्वनियाँ
उत्तर- (C)
34. ‘प्रसन्नता’ में कौन-सी ध्वनि हैं?
(A) संयुक्त ध्वनि
(B) सम्पृक्त ध्वनि
(C) युग्मक ध्वनि
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (C)
35. निम्न में से महाप्राण ध्वनि नहीं है?
(A) क
(B) घ
(C) झ
(D) य
उत्तर- (A)
36. अघोष वर्ण कौन-सा हैं?
(A) अ
(B) ज
(C) ह
(D) स
उत्तर- (A)
37. ‘सम्बल’ में कौन-सी ध्वनि हैं?
(A) सम्पृक्त
(B) संयुक्त
(C) युग्मक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (A)
38. अधोलिखित शब्द का कौन-सा रूप वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध है?
(A) प्रमात्मा
(B) परमात्मा
(C) प्ररमात्मा
(D) प्रमात्म
उत्तर- (B)
39. इनमें से शुद्ध वर्तनी वाला शब्द कौन-सा हैं?
(A) घनिष्ट
(B) गनिष्ट
(C) घनिष्ठ
(D) घनिश्ट
उत्तर- (C)
40. इनमें से कौन-सा शब्द रूप शुद्ध है?
(A) आर्शीवाद
(B) अस्रीवाद
(C) आशीव्राद
(D) आशीर्वाद
उत्तर- (D)
वर्ण विचार (Phonology) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर
(41) निम्नलिखित में से कौन सा मूल दीर्घ स्वर नहीं है?
(A) आ
(B) ई
(C) ऊ
(D) ओ
उत्तर- (D)
(42) हिंदी में ध्वनियाँ कितने प्रकार के होती हैं?
(A) आ
(B) ई
(C) ऊ
(D) ओ
उत्तर- (D)
(43) मात्रा के आधार पर स्वर कितने प्रकार के होते हैं?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
उत्तर- (B)
(44) जिह्वा के आधार पर स्वर कितने प्रकार के होते हैं?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 6
उत्तर- (B)
(45) एक से अधिक वर्णो के मेल को कहते हैं?
(A) अक्षर
(B) स्वर
(C) व्यंजन
(D) अनुस्वार
उत्तर- (C)
(46) इ, ई, च, छ, ज, झ, ञ आदि का उच्चारण किससे होता हैं?
(A) कण्ठ्य से
(B) मूर्धन्य से
(C) तालव्य से
(D) ओष्ठ से
उत्तर- (C)
(47) जिनका उच्चारण स्वतंत्रता से होता है और जो व्यंजन के उच्चारण में सहायक होते हैं उसे कहते हैं?
(A) संज्ञा
(B) स्वर
(C) व्यंजन
(D) विसर्ग
उत्तर- (B)
(48) निम्न में दीर्घ स्वर नहीं हैं?
(A) इ
(B) ई
(C) ए
(D) ऐ
उत्तर- (B)
(49) निम्न में से अंत:स्थ व्यंजन कौन सा है?
(A) ग
(B) ज
(C) व
(D) स
उत्तर- (C)
(50) निम्न में अल्पप्राण व्यंजन कौन सा है?
(A) ख
(B) ग
(C) घ
(D) ठ
उत्तर- (B)
(51) निम्न में से घोष वर्ण कौन सा है?
(A) ज
(B) क
(C) च
(D) ट
उत्तर- (A)
(52) निम्न में ओष्ठ्य वर्ण कौन सा हैं?
(A) अ
(B) आ
(C) इ
(D) उ
उत्तर- (D)
(53) काकल्य वर्ण कौन-सा है?
(A) य
(B) स
(C) ह
(D) ण
उत्तर- (C)
(54) ‘य’ का उच्चारण स्थान है?
(A) ओष्ठ्य
(B) दाँत
(C) मूर्धा
(D) तालु
उत्तर- (D)
(55) ‘र’ का विवरण हैं:
(A) वत्स्र्य, लुंठित, सघोष, अल्पप्राण व्यंजन
(B) वत्स्र्य, पार्श्विक, सघोष, महाप्राण व्यंजन
(C) वत्स्र्य, संघर्षी, अघोष, अल्पप्राण व्यंजन
(D) वत्स्र्य, स्पर्श, सघोष, महाप्राण व्यंजन
उत्तर- (A)
(56) अंत:स्थ और उष्म वर्ण कितने हैं?
(A) 6
(B) 8
(C) 9
(D) 7
उत्तर- (B)
(57) ‘दृग’ का वर्ण-विच्छेद है:
(A) द् + ऋ + ग् + अ
(B) द् + र + उ + ग
(C) द् + ऋ + ग
(D) द + र + अ + उ + ग + अ
उत्तर- (A)
(58) सघोष वर्ण कौन-सा है?
(A) प
(B) थ
(C) ब
(D) श
उत्तर- (C)
(59) उष्म व्यंजन कौन-सा हैं?
(A) ह
(B) ल
(C) म
(D) ज
उत्तर- (A)
(60)’उद्यान’ का शुद्ध वर्ण-विच्छेद हैं?
(A) उ + द् + य + आ + न + अ
(B) उ + द् + य + अ + न + अ
(C) उ + द् + य + आ + न् + अ
(D) अ + द + य् + अ + न + अ
उत्तर- (C)
वर्ण विचार (Phonology) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर
(61) निम्नलिखित में से कौन ‘ट’ वर्ग में नहीं है?
(A) ठ
(B) ढ
(C) ध
(D) ण
उत्तर- (C)
(62) हिंदी भाषा की कुल वर्ण लिपियाँ हैं?
(A) 44
(B) 33
(C) 52
(D) 48
उत्तर- (C)
(63) जिनकी ध्वनि केवल मुख से निकलती है, वे हैं।
(A) वृत्ताकार स्वर
(B) संवृत स्वर
(C) अनुनासिक स्वर
(D) निरनुनासिक स्वर
उत्तर- (D)
(64) अर्द्ध विवृत स्वर हैं?
(A) ऊ
(B) ऐ
(C) आ
(D) ए
उत्तर- (B)
(65) सभी स्पर्श व्यंजन कौन-से वर्ग में हैं?
(A) क, र, ल, ह
(B) य, श, द, र
(C) क, च, प, द
(D) ह, श, र, ब
उत्तर- (C)
(66) सभी महाप्राण वर्णों वाला वर्ग है?
(A) ख, छ, ठ
(B) ध, च, ड
(C) म, श, ध
(D) य, द्, ध
उत्तर- (A)
(67) जब एक ही ध्वनि का द्वित्व हो जाए, तब वह क्या कहलाता हैं?
(A) संयुक्त ध्वनियाँ
(B) युग्मक ध्वनियाँ
(C) संपृत्त ध्वनियाँ
(D) पारस्परिक ध्वनियाँ
उत्तर- (B)
(68)’व’ व्यंजन हैं?
(A) उष्म
(B) अंतःस्थ
(C) महाप्राण
(D) अघोष
उत्तर- (B)
(69) लिखित भाषा में मूल ध्वनियों के लिए जो चिन्ह मान लिए गए हैं तथा जिस रूप में ये लिखे जाते हैं; उसे ….. कहते हैं?
(A) स्वर
(B) लिपि
(C) ध्वनि कहते हैं
(D) व्यंजन कहते हैं।
उत्तर- (B)
(70) प, फ, ब, भ, म ….. व्यंजन होते हैं?
(A) दंत्य
(B) ओष्ठ्य
(C) तालव्य
(D) कण्ठ्य
उत्तर- (B)
(71) दो व्यंजन जब एक साथ मिलते हैं जो क्या कहलाते हैं?
(A) संयुक्त व्यंजन
(B) अल्पप्राण
(C) अंतःस्थ
(D) महाप्राण
उत्तर- (A)
(72) वर्ण तालिका के अनुसार ह्रस्व, दीर्घ और प्लुत क्या है?
(A) स्वर
(B) व्यंजन
(C) मात्रा
(D) विसर्ग
उत्तर- (A)
(73) स्पर्श व्यंजन, कंठ्य ध्वनि, अघोष और महाप्राण ध्वनि है?
(A) क
(B) ग
(C) ख
(D) घ
उत्तर- (C)
(74) दंत्योष्ठ्य ध्वनि कौन सी है?
(A) व
(B) फ
(C) य
(D) र
उत्तर- (A)
(75) हिंदी वर्णमाला में उष्म व्यंजन कौन से हैं?
(A) श, ष, स, ह
(B) त, थ, द, ध
(C) ट, ठ, ड, ढ़
(D) च, छ, ज, झ
उत्तर- (A)
(76) हिंदी के जिन वर्णों का उच्चारण करते समय केवल श्वास का प्रयोग किया जाए उन वर्णों को कहते हैं?
(A) अघोष
(B) सघोष
(C) अल्पप्राण
(D) महाप्राण
उत्तर- (A)
(77) य, र, ल, व व्यजनों को कहते हैं?
(A) स्पर्श व्यंजन
(B) अन्तःस्थ व्यंजन
(C) उष्म व्यंजन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (B)
(78) निम्नलिखित में से पार्श्विक ध्वनि कौन-सी है?
(A) ण
(B) ल
(C) र
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (B)
(79) निम्नलिखित में से कौन-सा अन्तःस्थ व्यंजन हैं?
(A) ल
(B) प
(C) च
(D) ट
उत्तर- (A)
(80) निम्नलिखित में से कौन-सा स्वर कंठतालव्य है?
(A) ई
(B) आ
(C) औ
(D) ए
उत्तर- (D)
वर्ण विचार (Phonology) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर
(81) ‘ट वर्ग’ उच्चारण की दृष्टि से किस प्रकार की ध्वनि है?
(A) कण्ठ्य
(B) तालव्य
(C) मूर्धन्य
(D) दन्त्य
उत्तर- (C)
(82) निम्नलिखित में से कौन-सा दीर्घ स्वर हैं?
(A) आ
(B) उ
(C) ए
(D) ओ
उत्तर- (A)
(83) अनुस्वार किसका कार्य करता है?
(A) विसर्ग का
(B) चंदबिंदु का
(C) पंचम वर्ण का
(D) स्वर का
उत्तर- (C)
(84) निम्नलिखित में से कौन सा संयुक्त स्वर नहीं हैं?
(A) ए
(B) ऐ
(C) ऊ
(D) ओ
उत्तर- (C)
(85) निम्नलिखित में से कौन-सा वर्ण दंत्य नहीं हैं?
(A) त
(B) द
(C) ल
(D) य
उत्तर- (D)
(86) हिंदी स्वरों का वर्गीकरण जब जीभ के भाग के आधार पर किया जाता है तो निम्नलिखित में कौन सा भेद इसके अंतर्गत नहीं आएगा?
(A) अग्र स्वर
(B) मध्य स्वर
(C) पश्च स्वर
(D) विवृत स्वर
उत्तर- (D)
(87) निम्नलिखित में से कण्ठ्य ध्वनियाँ कौन-सी हैं?
(A) क, ख
(B) य, र
(C) च, ज
(D) ट, ण
उत्तर- (A)
(88) निम्नलिखित में से उच्चारण-स्थान के आधार पर मूर्द्धन्य व्यंजन बताइए?
(A) ग, घ
(B) ज, झ
(C) ड, ढ
(D) प, फ
उत्तर- (C)
(89) निम्नलिखित शब्दों में से नवनीत विकसित ध्वनियाँ कौन-सी हैं?
(A) ख, ग
(B) उ, ऊ
(C) ऐ, औ
(D) श, स
उत्तर- (A)
(90) निम्नलिखित में से कौन-सा घोष वर्ण हैं?
(A) ख
(B) च
(C) म
(D) छ
उत्तर- (C)
(91) निम्नलिखित में से एक वर्ण व्यंजन नहीं है?
(A) उ
(B) ख
(C) र
(D) य
उत्तर- (A)
(92) निम्नलिखित में से कौन सी ध्वनि ओष्ठ्य नहीं हैं?
(A) प
(B) ब
(C) म
(D) त
उत्तर- (D)
(93) निम्नलिखित में से ‘नासिक्य’ व्यंजन कौन-सा हैं?
(A) ष
(B) ञ
(C) ग
(D) ज
उत्तर- (B)
(94) ‘ए’, ‘ऐ ‘ वर्ण क्या कहलाते हैं?
(A) नासिक्य
(B) मूर्द्धन्य
(C) ओष्ठ्य
(D) कण्ठ्य-तालव्य
उत्तर- (D)
(95) निम्नलिखित में से किसे हिन्दी की मानक वर्णमाला में स्थान नहीं दिया गया हैं?
(A) लृ
(B) कृ
(C) श्री
(D) ड़
उत्तर- (C)
(96) निम्नलिखित शब्दों में किस शब्द के द्वित्व व्यंजन हैं?
(A) पुनः
(B) इलाहाबाद
(C) दिल्ली
(D) उत्साह
उत्तर- (C)
(97) ‘क्ष’ ध्वनि किस स्वर के अन्तर्गत आती हैं?
(A) मूल स्वर
(B) घोष वर्ण
(C) संयुक्त वर्ण
(D) तालव्य
उत्तर- (C)
(98) निम्नलिखित में से अघोष वर्ण कौन-सा हैं?
(A) ब
(B) ज
(C) ह
(D) स
उत्तर- (D)
(99) ‘घ’ का उच्चारण स्थान कौन-सा हैं?
(A) मूर्द्धा
(B) कण्ठ
(C) तालु
(D) दन्त्य
उत्तर- (B)
(100) निम्नलिखित में से संयुक्त व्यंजन कौन-सा हैं?
(A) ढ
(B) ज्ञ
(C) ङ
(D) ड़
उत्तर- (B)
वर्ण विचार (Phonology) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर
(101) निम्नलिखित में से कौन-सा वर्ण उच्चारण की दृष्टि से दन्त्य नहीं हैं?
(A) त
(B) न
(C) द
(D) ट
उत्तर- (D)
(102) कौन-सा अमानक वर्ण हैं?
(A) ख
(B) घ
(C) झ
(D) भ
उत्तर- (C)
(103) ‘क्ष’ वर्ण किसके योग से बनता हैं?
(A) क् + ष
(B) क् + च
(C) क् + छ
(D) क् + श
उत्तर- (A)
(104) हिन्दी-वर्णमाला के स्वरों की कुल संख्या कितनी हैं?
(A) 10
(B) 11
(C) 12
(D) 13
उत्तर- (B)
(105) निम्नलिखित में से कौन-सा स्वर नहीं हैं?
(A) अ
(B) उ
(C) ए
(D) ज
उत्तर- (D)
(106) निम्नलिखित में से कौन-सा पश्च स्वर हैं?
(A) आ
(B) ब
(C) ज
(D) ढ
उत्तर- (A)
(107) खड़ी पाईवाले व्यंजनों का संयुक्त रूप कैसे बनाया जाना चाहिए?
(A) विसर्ग लगाकर
(B) खड़ी चौपाई को हटाकर
(C) दो खड़ी पाई लगाकर
(D) दो स्वर लगाकर
उत्तर- (B)
(108) विसर्ग से बना शब्द कौन-सा हैं?
(A) अध!
(B) निःस्पृह
(C) द्विवत्व
(D) थोड़ा-सा
उत्तर- (B)
(109) इनमें से कौन-सा वर्ण स्वर हैं?
(A) ऐ
(B) ल
(C) क
(D) लृ
उत्तर- (A)
(110) निम्नलिखित में से अन्तःस्थ व्यंजन कौन-सा हैं?
(A) ड
(B) य
(C) स
(D) ट
उत्तर- (B)
(111) इनमें से ‘ओ’ का उच्चारण-स्थल कौन-सा हैं?
(A) दन्त
(B) मूर्द्धा
(C) दन्त
(D) कण्ठ-ओष्ठ
उत्तर- (D)
(112) ‘च’ और ‘छ’ वर्ण का उच्चारण-स्थान कौन-सा हैं?
(A) तालु
(B) मूर्द्धा
(C) ओष्ठ
(D) कण्ठ
उत्तर- (A)
(113) ‘क’, ‘ग’, ‘ज’, ‘फ’ ध्वनियाँ किसकी हैं?
(A) संस्कृत की
(B) अरबी-फारसी की
(C) अंग्रेजी की
(D) दक्षिणी भाषाओं की
उत्तर- (B)
(114) तालव्य व्यंजन हैं?
(A) द, ट, ड, ढ
(B) च, छ, ज, झ
(C) त, थ, द, थ
(D) म, फ, ज, भ
उत्तर- (B)
(115) कौन वर्ण घोष नहीं हैं?
(A) र
(B) ल
(C) त
(D) ड
उत्तर- (C)
(116) किस शब्द में ‘ऋ’ स्वर नहीं हैं?
(A) कृपा
(B) कृष्ण
(C) दृष्टि
(D) आज
उत्तर- (D)
(117) किन ध्वनियों को ‘अनुस्वार’ कहा जाता हैं?
(A) स्वर के बाद में आने वाली नासिक्य ध्वनियाँ
(B) स्वतंत्र रूप से उच्चरित ध्वनियाँ
(C) स्वर के साथ आने वाली ध्वनियाँ
(D) व्यंजन के बाद में आने वाली ध्वनियाँ
उत्तर- (A)
(118) ‘ओ’, ‘औ’ किस प्रकार के वर्ण हैं?
(A) तालव्य
(B) मूर्धन्य
(C) दन्तोष्ठ्य
(D) कंठोष्ठ्य
उत्तर- (D)
(119) हिन्दी वर्णमाला में वर्ण हैं?
(A) 50
(B) 52
(C) 54
(D) 55
उत्तर- (B)
(120) हिन्दी-भाषा में मूलतः वर्णों की संख्या कितनी मानी गयी हैं?
(A) 50
(B) 51
(C) 52
(D) 53
उत्तर- (C)
वर्ण विचार (Phonology) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर
(121) ‘स्वर ध्वनि’ के प्रकार हैं?
(A) दीर्घ
(B) प्लुत
(C) ह्रस्व
(D) उपर्युक्त तीनों
उत्तर- (D)
(122) आधुनिक व्याकरण की दृष्टि से ‘ब्’ वर्ण का वैशिष्ट्य हैं?
(A) ओष्ठ्य, स्पर्श, अल्पप्राण, अघोष, निरनुनासिक
(B) द्वयोष्ठय, स्पर्श, अल्प्रप्राण, घोष, निरनुनासिक
(C) द्वयोष्ठय, स्पर्श-संघर्षी, अल्पप्राण, अघोष निरनुनासिक
(D) ओष्ठ्य, स्पर्श, महाप्राण, सघोष, निरनुनासिक
उत्तर- (B)
(123) निम्न में अर्द्धस्वर कहलाता हैं? (A) य
(B) प
(C) र
(D) ल
उत्तर- (A)
(124) महाप्राण ध्वनियाँ व्यंजन-वर्ग में किससे संबंधित हैं?
(A) पहला, दूसरा
(B) दूसरा, तीसरा
(C) दूसरा, चौथा
(D) पहला, चौथा
उत्तर- (C)
(125) भाषा की सार्थक लघुत्तम इकाई हैं?
(A) शब्द
(B) पद
(C) ध्वनि
(D) वाक्य
उत्तर- (C)
(126) इनमें से कौन व्यंजन अल्पप्राण हैं?
(A) ख
(B) थ
(C) च
(D) फ
उत्तर- (C)
(127) इनमें से कौन सा वर्ण स्पर्श व्यंजन नहीं हैं?
(A) क
(B) च
(C) ट
(D) य
उत्तर- (D)
(128) निम्नलिखित में कठयध्वनियाँ कौन-सी हैं?
(A) क, ख
(B) य, र
(C) च, ज
(D) ट, ण
उत्तर- (A)
(129) वर्णमाला किसे कहेंगे?
(A) शब्द-समूह को
(B) वर्णों के संकलन को
(C) शब्द-गणना को
(D) वर्णों के व्यवस्थित समूह को
उत्तर- (D)
(130) कौन वर्ण ओष्ठ्य नहीं हैं?
(A) म
(B) ब
(C) ऊ
(D) आ
उत्तर- (D)
(131) अल्पप्राण ध्वनियों का समूह कौन हैं?
(A) क, ख, ग
(B) च, ज, ञ
(C) त, थ, न
(D) ट, ठ, ण
उत्तर- (B)
(132) ‘वर्ण’ शब्द का अर्थ नहीं होता हैं?
(A) रंग
(B) आकाश
(C) जाति
(D) अक्षर
उत्तर- (B)
(133) कौन वर्ण घोष नहीं हैं?
(A) र
(B) त
(C) स
(D) ड
उत्तर- (B)
(134) किन ध्वनियों को ‘अनुस्वार’ कहा जाता हैं?
(A) स्वर के बाद के आने वाली नासिक्य ध्वनियाँ
(B) स्वतंत्र रूप से उच्चरित ध्वनियाँ
(C) स्वर के साथ आने वाली ध्वनियाँ
(D) व्यंजन के बाद में आने वाली ध्वनियाँ
उत्तर- (A)
(135) किस शब्द में ‘ऋ’ स्वर नहीं हैं?
(A) कृपा
(B) कृष्णा
(C) दृष्टि
(D) रिवाज
उत्तर- (D)
(136) निम्नलिखित में से ‘दंतव्य’ वर्ण हैं?
(A) य
(B) च्
(C) त्
(D) उ
उत्तर- (C)
(137) ‘घ’ का उच्चारण-स्थान कौन-सा हैं?
(A) मूर्द्धा
(B) कण्ठ
(C) तालु
(D) दंत्य
उत्तर- (B)
(138) हिन्दी शब्दकोश के अनुसार संतान, सकल, सचल, सक्षम शब्दों का सही क्रम हैं?
(A) संतान, सकल, सचल, सक्षम
(B) सकल, संतान, सचल, सक्षम
(C) सकल, सचल, संतान, सक्षम
(D) संतान, सकल, सक्षम, सचल
उत्तर- (D)
(139) हिन्दी शब्द कोश में अं व अः किस वर्ण के साथ आता हैं?
(A) औ
(B) अ
(C) अः
(D) आ
उत्तर- (B)
(140) निम्न में से कौन-सा शब्द अमात्रिक है?
(A) कारखाना
(B) अमिताभ
(C) कलरव
(D) चहचहाना
उत्तर- (C)
वर्ण विचार (Phonology) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर
(141) अयोगवाह कहा जाता हैं?
(A) विसर्ग को
(B) महाप्राण को
(C) संयुक्त व्यंजन को
(D) अल्पप्राण को
उत्तर- (A)
(142) ‘ट’ वर्ग में किस प्रकार के व्यंजन हैं?
(A) कंठ्य
(B) तालव्य
(C) मूर्धन्य
(D) दन्त्य
उत्तर- (C)
(143) प्रयत्न के आधार पर ‘ल’ किस प्रकार की ध्वनि हैं?
(A) पार्श्विक
(B) उत्क्षिप्त
(C) प्रकंपित
(D) संघर्षशील
उत्तर- (A)
(144) निम्नलिखित व्यंजनों में से कौन-सा संयुक्त व्यंजन नहीं हैं?
(A) क्ष
(B) ष
(C) त्र
(D) श्र
उत्तर- (B)
(145) निम्न में से कौन-सा व्यंजन स्पर्श-संघर्षी हैं?
(A) ज
(B) र
(C) ह
(D) ष
उत्तर- (A)
(146) हिन्दी शब्दकोश में ‘क्ष’ का क्रम किस वर्ण के बाद आता हैं?
(A) क
(B) छ
(C) त्र
(D) ज्ञ
उत्तर- (A)
(147) ‘ए’ के उच्चारण स्थान का नाम हैं?
(A) तालव्य
(B) दंत्य
(C) कंठोष्ठय
(D) कंठतालव्य
उत्तर- (D)
(148) निम्नलिखित में से कौन वर्ण अन्तःस्थ नहीं हैं?
(A) य
(B) ह
(C) र
(D) व
उत्तर- (B)
(149) अघोष वर्ण कौन सा हैं?
(A) अ
(B) ज
(C) ह
(D) स
उत्तर- (D)
(150) हिन्दी की तालव्य ध्वनियाँ हैं?
(A) च, छ, ज, झ
(B) प, फ, ब, भ
(C) त, थ, द, ध
(D) ट, ठ, ड, ढ
उत्तर- (A)
(151) कौन सी ध्वनि अल्पप्राण हैं?
(A) ख
(B) ध
(C) थ
(D) त
उत्तर- (D)
(152) हिन्दी की स्पर्श, अघोष, घोष, महाप्राण, दन्त्य, व्यंजन ध्वनि हैं?
(A) भ्
(B) द्
(C) थ्
(D) ह्
उत्तर- (A)
(153) निम्नलिखित में से कौन सा स्वर संवृत हैं?
(A) आ
(B) औ
(C) इ
(D) ऐ
उत्तर- (C)
(154) हिन्दी की मूर्धन्य ध्वनियाँ हैं?
(A) च, छ, ज, झ
(B) ट्, ठ, ड, ढ
(C) प, फ, ब, भ
(D) त, थ, द, ध
उत्तर- (B)
(155) हिन्दी की ‘ब’ ध्वनि हैं?
(A) दंत्य ध्वनि
(B) ओष्ठ्य ध्वनि
(C) वत्स्र्य ध्वनि
(D) तालव्य ध्वनि
उत्तर- (B)
वर्ण विचार (Phonology) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर
(156) निम्नलिखित ध्वनियों में कौन सी दंत्योष्ठ्य हैं?
(A) थ
(B) फ
(C) म
(D) व
उत्तर- (D)
(157) निम्न में से कौन-सा व्यंजन पार्श्विक हैं?
(A) श
(B) ल
(C) झ
(D) य
उत्तर- (B)
(158) निम्नलिखित में से कौन एक संयुक्त व्यंजन नहीं हैं?
(A) क्ष
(B) ष
(C) त्र
(D) ज्ञ
उत्तर- (B)
(159) य, र, ल, व- किस वर्ग के व्यंजन हैं?
(A) तालव्य
(B) उष्म
(C) अंतःस्थ
(D) ओष्ठ्य
उत्तर- (C)
(160) भाषा-विज्ञान की दृष्टि से ‘ऊ’ किस प्रकार स्वर हैं?
(A) पश्र्च विवृत
(B) अग्र संवृत
(C) अग्र विवृत
(D) पश्च संवृत
उत्तर- (D)
(161) किस वर्ग का उच्चारण-स्थान कण्ठ-तालु हैं?
(A) ह
(B) छ
(C) ओ
(D) ऐ
उत्तर- (D)
(162) निम्न में से कौन-सा व्यंजन संघर्षी हैं?
(A) झ
(B) ठ
(C) ह
(D) म
उत्तर- (C)
(163) विसर्ग से बना शब्द कौन-सा हैं?
(A) अध!
(B) निःस्पृह
(C) द्विवत्व
(D) थोड़ा-सा
उत्तर- (B)
(164) तालव्य व्यंजन हैं?
(A) द, ट, ड, ढ
(B) च, छ, ज, झ
(C) त, थ, द, थ
(D) म, फ, ज, भ
उत्तर- (B)
(165) कौन वर्ण घोष नहीं हैं?
(A) र
(B) ल
(C) त
(D) ड
उत्तर- (C)
वर्ण विचार (Phonology) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर
दिए गए शब्दों की शुद्ध वर्तनी लिखिए।
(166) (A) जानहवी
(B) जाहनवी
(C) जाह्ववी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (C)
(167) (A) दीर्घायु
(B) दीरघायु
(C) दीघायु
(D) दीघार्यु
उत्तर- (A)
(168) (A) श्रृंगार
(B) श्रृंगार
(C) सिंगार
(D) शिंगार
उत्तर- (B)
(169) (A) उज्वल
(B) उज़ज्वल
(C) उज्जवल
(D) उज्ज्वल
उत्तर- (D)
(170) (A) अन्तसक्ष्यि
(B)अन्तरसाक्ष्य
(C) अन्त:साक्ष्य
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (C)
(171) (A) लीपी
(B) लीपि
(C) लिपि
(D) लिपी
उत्तर- (C)
(172) (A) वरचस्व
(B) वर्चस्व
(C) व्रचस्व
(D) वर्चश्व
उत्तर- (B)
(173) शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है?
(A) दर्शनाभिलासी
(B) दर्शनाभिलाषी
(C) दर्शनभिलाशी
(D) दर्शनभिलासी
उत्तर- (B)
(174) शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है?
(A) अतिश्योक्ति
(B) अतिशयोक्ति
(C) अतिश्योक्ती
(D) अतिष्योक्ति
उत्तर- (B)
(175) शब्द का शुद्ध रूप है?
(A) अगामी
(B) आगमी
(C) आगामी
(D) अगमी
उत्तर- (C)
(176) शुद्ध रूप हैं?
(A) पैत्रिक
(B) पैत्रक
(C) पैतृक
(D) पैर्तक
उत्तर- (C)
(177) सही रूप है?
(A) इतिहासिक
(B) ऐतिहासिक
(C) एतिहासिक
(D) ऐतिहसिक
उत्तर- (B)
(178) निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध हैं?
(A) प्रतिनीधी
(B) प्रतिनीधि
(C) प्रतिनिधी
(D) प्रतिनिधि
उत्तर- (D)
(179) (A) अभीव्यक्ति
(B) अभिव्यक्ति
(C) अभिव्यक्ती
(D) अभिवयक्ति
उत्तर- (B)
(180)(A) अवसिष्ट
(B) अवशिष्ट
(C) अवशीष्ट
(D) अवषिष्ट
उत्तर- (B)
वर्ण विचार (Phonology) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर
(181) कौन-सा शब्द सही है?
(A) पूज्यनीय
(B) पूजनीय
(C) पुजनीय
(D) पूजनिय
उत्तर- (B)
(182) निम्नलिखित में से किसकी वर्तनी शुद्ध है?
(A) प्रार्थ्य
(B) चर्ण
(C) पूज्यनीय
(D) अनुगृहीत
उत्तर- (D)
(183) इनमे से किस शब्द की वर्तनी शुद्ध हैं?
(A) उपरोक्त
(B) उपर्युक्त
(C) उपरियुक्त
(D) ऊपरियुक्त
उत्तर- (B)
(184) ‘औदार्य’ की तरह ‘व्यवहार’ शब्द से कौन-सा शब्द ठीक हैं?
(A) व्यवहार्य
(B) व्यवहार्य
(C) व्यवहारी
(D) व्यावहारिक
उत्तर- (B)
(185) निम्नलिखित में से किस शब्द की वर्तनी अशुद्ध है?
(A) अनंग
(B) परिहास
(C) व्यंग
(D) हास्य
उत्तर- (C)
(186) शुद्ध वर्तनी पहचानिए?
(A) कवयित्री
(B) कवियत्री
(C) कवियित्री
(D) ये सभी अशुद्ध हैं
उत्तर- (A)
(187) शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है?
(A) शुश्रूषा
(B) सुश्रूषा
(C) शुश्रुषा
(D) श्रुशूषा
उत्तर- (A)
(188) शुद्ध शब्द रूप है?
(A) दुरनिवार
(B) दुर्नीवार
(C) दुःनिवार
(D) दुर्निवार
उत्तर- (D)
प्रत्येक प्रश्न में चार शब्द दिए गए हैं, जिनमें एक शब्द की वर्तनी अशुद्ध है। अशुद्ध वर्तनी
वाला शब्द चुनिए।
(189) (A) अन्यथ:
(B) विशेषतः
(C) सामान्यतः
(D) परिणामतः
उत्तर- (A)
(190) (A) भाग्याधीन
(B) भामनी
(C) भावना
(D) भारोत्तोलन
उत्तर- (A)
(191) ‘पंचांग’ शब्द में उच्चारित ध्वनियों का लेखन निम्नलिखित में से किसमें हुआ है?
(A) पन्चाङग
(B) पञ्चान्ग
(C)पञ्चाङ्ग
(D) पङ्गचाङ्गग
उत्तर- (C)
(192) शुद्ध शब्द का चयन कीजिए?
(A) क्लेष
(B) क्लेश
(C) क्लेस
(D) कलेस
उत्तर- (B)
(193) द्वित्व का प्रयोग किस शब्द में नहीं हुआ हैं?
(A) सच्चा
(B) कुत्ता
(C) वल्गा
(D) बग्गा
उत्तर- (C)
(194) निम्नलिखित शब्दों में से शुद्ध रूप है?
(A) प्रज्वलित
(B) प्रज्ज्वलित
(C) प्रजलित
(D) प्रजवलित
उत्तर- (A)
(195) शुद्ध शब्द छाँटिए?
(A) अर्न्तद्वन्द्व
(B) अर्न्तदेशीय
(C) अन्तर्राष्ट्रिय
(D) अन्तर्भाव
उत्तर- (D)
(196) अशुद्ध शब्द छाँटिए?
(A) वाड्मय
(B) उन्नसवीं
(C) ज्योत्सना
(D) पाँचवाँ
उत्तर- (C)
(197) हिन्दी शब्दकोश में ‘क्ष’ का क्रम किस वर्ण के बाद आता है?
(A) क
(B) छ
(C) त्र
(D) ज्ञ
उत्तर- (A)
(198) शब्दकोश में ‘श्रद्धा’ शब्द किस शब्द के पहले आएगा?
(A) शासन
(B) शौर्य
(C) श्याम
(D) श्रमिक
उत्तर- (D)
(199) निम्न में से कौन-सा शब्दकोश में सबसे बाद में आएगा?
(A) ह्रास
(B) हार्दिक
(C) ह्रदय
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (A)
(200) निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द शब्दकोश में सबसे पहले आएगा?
(A)अंकुर
(B)आकार
(C)अनिरुद्ध
(D) आँकना
उत्तर- (A)
(201) इनमें से कौन-सा युग्म अघोष ध्वनि है?
(A)ग, घ
(B)ड, ढ
(C)प, फ
(D) द, ध
उत्तर- (C)
इसे भी पढ़े :
- सामान्य ज्ञान (General Knowledge): सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर
- कंप्यूटर के 51 महत्वपूर्ण प्रश्न (Computer Prashn Uttar Hindi)
- 15+ हिंदी दिवस पर हिंदी से जुड़े कुछ बेहतरीन तथ्य
- प्रतिवेदन किसे कहते हैं? इसके लिखने के तरीके, प्रकार, विशेषता और महत्व
- भाषा से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर | Objective Questions and Answers on Language