Nagda News. परिजन जिस बुजुर्ग का घंटो तक तलाशते रहे उस का शव घर से लगभग 2 किमी दूर ट्रांसप्रोर्ट नगर में कोटा-नागदा रेलवे ट्रैक पर मिला। आरपीएफ की सूचना जीआरपी और सिविल पुलिस मौके पर पहुंची।
शिनाख्ती के बाद समाजजन घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पीएम के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के मुताबिक गुरुवार सुबह सिंधी गली निवासी निवासी पुुरुषोत्तम रामानी को परिजन तलाश रहे थे।
दोपहर 12 बजे खबर आई कि रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने एक बुजुर्ग की मौत हो गई। शव रेलवे ट्रैक चैक करने का काम करने वाले कर्मचारी ने देखा और आरपीएफ को दी।
इधर व्हाट्सअप पर फोटो वायरल होने के बाद समाज के एक व्यक्ति ने मृतक की पहचान सिंधी गिली निवासी पुरुषोत्तम रामानी के रुप में की।
रामानी अपनी पत्नी के साथ निवासरत थे। जो गुरुवार की सुबह नौ बजे परिजनों को बिना कुछ बताए निकल गए थे। इधर पुलिस ने मार्ग कायम शव का पीएम करवाकर परिजनों के सुपूर्द किया।