Newsभैंरट

कश्मीरी मटन रोगन जोश बनाने की विधि | Mutton Rogan Josh Recipe step by step In Hindi

कश्मीरी मटन रोगन जोश बनाने की विधि । Mutton Rogan Josh Recipe step by step In Hindi

मटन रोगन जोश, जिसे भारत के कई प्रदेशों में रोहन जोश भी कहते है. इस खुशबूदार मटन रेसिपी में रोगान का मतलब होता है वसा या फैट, जबकि जोश मतलब तीव्रता, जूनून. जोश रोगन का अर्थ है, गर्म तेल में देर तक पकाना. यह कश्मीर का बेहद ही प्राचीन और पारंपरिक व्यंजन है, जो फारसी लोगों द्वारा इजाद किया गया था.

इस व्यंजन को मुगल कश्मीर लेकर आए थे. भारत के मैदानी क्षेत्र में बेहद ही तीखी गर्मी पड़ती थी या कहें पड़ती है. इस गर्मी से राहत पाने के लिए, मुगल गर्मी का समय भारत के ऊँचें स्थान काश्मीर में बीताते थे. ऐसे समय में आये दिन उनके लिए दावत का इतंजाम होता था.

रोगन जोश मुगलों के ज़माने से काफी फेमस है, किवदंति है कि, उन दिनों कोई भी दावत, इस व्यंजन के बिना अधूरी होती थी. ये परंपरा आज भी कश्मीर में कायम है, वहां होने वाली ‘वाजवान’ दावत में ये मुख्य डिश होती है.

mutton-rogan-josh-recipe-hindi-मटन-रोगन-जोश

वाजवान बहुत सारे व्यंजनों की एक पारंपरिक श्रृंखला होती है. इसे काश्मीर संस्कृति की पहचान एवं गर्व माना जाता है, जिसे प्रस्तुत करना किसी कला से कम नहीं होता है. 36 व्यंजनों के समूह में करीब 30 व्यंजन मीट और चिकन के बनाए जाते हैं.

पूरे कश्मीर में प्रसिद्ध है, जिसे वहां की विशेष मेहमान नवाजी माना जाता है. कश्मीर के अलावा यह भारत के बड़े बड़े रेस्तरां एवं होटल में भी मेहमानों को परोसी जाती है. वाजवान अन्तराष्ट्रीय तौर पर विभिन्न देशों में ‘काश्मीर फ़ूड फेस्टिवल’ या किसी बैठक के दौरान भी आयोजित किया जाता है.

कश्मीरी भाषा में वाज का अर्थ होता है, रसोइया या खाना बनाने की विधि और वान का हिंदी अर्थ होता है दुकान. इस शाही भोज की तैयारी रात भर किसी बड़े, अच्छे खाना बनाने वाले के सामने होती है. फिर इसे अगले दिन, बड़े ताम्बे की थाल में विवाह या अन्य समारोह में मेहमानों को परोसा जाता है. पूर्व में 36 तरह के व्यंजन परोसे जाते थे, लेकिन बदलते वक्त के साथ इनकी संख्या अब 40 पार हो चुकी हैं.

मटन रोगन जोश में मटन के बोन को दही, मसालों के साथ तेज आंच पर पकाया जाता है, इसमें दही की करी होती है, इसके उपर तेल की परत होती है. इसमें कश्मीर की प्रसिद्ध तीखी लाल मिर्च उपयोग होती है, जिस वजह से इसका रंग गहरा लाल होता है. रोगन जोश सभी त्यौहार, पार्टी के लिए फेमस है. नॉनवेज खाने वालों के लिए ये पसंदीदा डिश है. जिसे रोटी, पराठा, तंदूरी रोटी, चावल के साथ सर्व किया जाता है. दही के फायदे बनाने की विधि के लिए यहाँ क्लिक करें.

mutton-rogan-josh-recipe-hindi-मटन-रोगन-जोश

मटन रोगन जोश बनाने की  विधि ( Mutton Rogan Josh Recipe In Hindi)

मात्रा – 4 लोगों के लिए

तैयारी का समय  20 min

बनाने का समय – 50-60 min

टेस्ट – स्पाइसी (तीखा)

मटन रोगन जोश बनाने की सामग्री (Mutton Rogan Josh Ingredients) – नीचे दी गई तालिका में आपको मटन रोगन जोश बनाने की सामग्री बताई गई है.

क्रमांक सामग्री का नाम मात्रा
1. मटन 1 किलो
2. दही 1 कप
3. हींग चुटकी भर
4. दालचीनी 2 (1 इंच के)
5. लौंग 6-8
6. बड़ी इलायची 3-4
7. छोटी इलायची 3-4
8. तेज पत्ता 4-5
9. जावित्री ½ tsp
10. काली मिर्च 4-5
11. काशिमिरी लाल मिर्च पाउडर 1 tbsp
12. सौंफ 2 tbsp
13. प्याज 4 (लम्बे लम्बे कटे हुए)
14. टमाटर 4 (बड़े लाल टमाटर, उसकी प्यूरी बनी हुई)
15. लहसुन-अदरक पेस्ट 3 tbsp
16. काजू पेस्ट 100 gm काजू का पेस्ट
17. धनिया पाउडर 1 tbsp
18. जीरा पाउडर 1 tbsp
19. गरम मसाला 1 tbsp
20. हल्दी 1 tbsp
21. नमक स्वाद अनुसार
22. तेल 1.5 कप

मटन रोगन जोश बनाने की विधि (Mutton Rogan Josh Banane Ki Vidhi) –

  • दोस्तों सबसे पहले मटन के बोन पीस कर लें. फिर एक बड़े बर्तन में पानी उबलने रखें उसमें ये मटन के पीस को नमक डालकर उबालें.
  • 8-10 min के बाद जब मटन अधपका हो, तब गैस बंद कर दें, और मटन को छान कर पानी से अलग कर दें.
  • अब इसके उपर ठंडा पानी डाल दें और छन्नी में रख दें.
  • अब आप एक बड़ी लोहे के तले वाली कढ़ाई में तेल गर्म करने रखें, इसमें काली मिर्च, बड़ी एवं छोटी इलायची, लौंग, दालचीनी, जावित्री डालें और 1-2 min तक फ्राई होने दें.
  • अब इसमें कटी हुई प्याज डालें, और 8-10 min धीमी आंच में इसे गोल्डन ब्राउन होने तक ठीक पकाएं.
  • प्याज हो जाने पर उसमें मटन के पीस डाल दें. इसे भी 3-4 min पकाएं, इस दौरान लगातार चलाते रहें.
  • अब इसमें अदरक लहसुन का पेस्ट डालें, और धीमी आंच पर चलाते रहें.
  • 3-4 min इसमें धनिया पाउडर, जीरा पाउडर, सौफ पाउडर, काश्मीरी लाल मिर्च पाउडर और गरम मसाला पाउडर मिलाएं.
  • मसलों को भी 2-3 min तक पकने दें, ताकि वो मटन में अच्छे से अंदर तक चला जाए.
  • अब इसमें काजू का पेस्ट एवं टमाटर की प्यूरी मिलाएं. 4-5 min टमाटर की प्यूरी पकने दें.
  • अब इसमें धीमी आंच में अच्छे से फेंटा हुआ दही मिलाएं, और फिर तुरंत करी को अच्छे से चलायें जिससे दही के गिल्ठे न बने.
  • इसे 7-8 आठ min के लिए धीमी आंच में ढक कर पकने दें. इसे तब तक पकने दें जब तक करी में मौजूद पूरा पानी सुख न जाये. टमाटर का रस भी सुख जाना चाहिए.
  • फिर इसे खोलकर इसमें 2-3 कप पानी मिलाएं, फिर स्वाद अनुसार नमक डालें, और इसे 10-12 min तक धीमे धीमे पकने दें.
  • गैस बंद करें, सर्विंग प्लेट में डाल कर धनिया से सजाएँ और तंदूरी रोटी, रुमाली रोटी या चावल के साथ परोसें. तंदूरी रोटी बनाने की विधि जानने के लिए यहाँ पढ़ें.

mutton-rogan-josh-recipe-hindi-मटन-रोगन-जोश

मटन रोगन जोश में मौजूद पोषक तत्व –

क्रमांक पोषक तत्व मात्रा
1. कैलोरी 2270
2. कार्बोहाइड्रेट 9.7
3. प्रोटीन 157.1
4. फैट 178
5. विटामिन B 21.1 mcg

मटन रोगन डिश काश्मीर की है, लेकिन भारत के कई हिस्सों में इसे पसंद किया जाता है. मुग्लीय खाने के शौक़ीन इस डिश को अत्याधिक पसंद करते है. रेस्तरां में तो इसे खाया ही होगा, लेकिन घर में इसे बनाकर खाइए और मेहमान को खिलाइए. सभी अपनी ऊँगली चाटते रह जायेंगें.

अन्य पढ़े :

Ravi Raghuwanshi

रविंद्र सिंह रघुंवशी मध्य प्रदेश शासन के जिला स्तरिय अधिमान्य पत्रकार हैं. रविंद्र सिंह राष्ट्रीय अखबार नई दुनिया और पत्रिका में ब्यूरो के पद पर रह चुकें हैं. वर्तमान में राष्ट्रीय अखबार प्रजातंत्र के नागदा ब्यूरो चीफ है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status
पान का इतिहास | History of Paan महा शिवरात्रि शायरी स्टेटस | Maha Shivratri Shayari सवाल जवाब शायरी- पढ़िए सीकर की पायल ने जीता बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड सफल लोगों की अच्छी आदतें, जानें आलस क्यों आता हैं, जानिएं इसका कारण आम खाने के जबरदस्त फायदे Best Aansoo Shayari – पढ़िए शायरी