Newsहिंदी लोक

हिन्दू नव वर्ष कोट्स इन हिंदी । Hindu Nav Varsh Quotes in Hindi

हिन्दू नव वर्ष कोट्स इन हिंदी । hindu nav varsh quotes in hindi । nav varsh ki hardik shubhkamnaye । आप और आपके परिवार को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

हिन्दू नव वर्ष 2024: भारत में हिन्दू नव वर्ष का त्यौहार बड़ी श्रद्धा और भक्ति से मनाया जाता हैं. इस दिन का सनातन हिन्दू धर्म में विशेष महत्व हैं. लोक मान्यता हैं कि, इस दिन भगवान् ब्रह्मा ने इस पूरी सृष्टि की रचना की थी. बहुत सी पौराणिक कथाओं में इस बात का जिक्र हैं की इस दिन मानव, राक्षश, बुराई, अच्छाई, पेड़, पोधों, आकाश और समुन्दर की रचना हुई थी. आज के इस आर्टिकल के जरिए हम आपके लिए हिन्दू नव वर्ष कोट्स इन हिंदी, हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें 2024, हिन्दू नव वर्ष शुभकामनाएं , हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें, हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाएं आदि की जानकारी जाए हैं जिससे आप अपने मित्रो एवं रिश्तेदारों को व्हाट्सप्प या फेसबुक के ज़रिये शेयर कर सकते हैं. न्यूजमग.इन वेबसाइट पर आए आप सभी आगंतुकों को नव वर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं!

hindu-nav-varsh-quotes-in-hindi
hindu nav varsh quotes in hindi

हिन्दू नव वर्ष कोट्स इन हिंदी । hindu nav varsh quotes in hindi

सभी प्रदेशवासियों को शारदीय नवरात्रि की
हार्दिक शुभकामनाएं!!
मां दुर्गा आप सभी का कल्याण करें एवं
आपके जीवन में खुशहाली समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करें
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रमी संवत 2077
के शुभ अवसर पर आप सभी को
हिंदू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
नव संवत्सर का अवसर है, नव है यह प्रकाश
नव पल्लव है, नव जीवन है, नव है यह विश्वास!!
हिंदू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
यह शुभ अवसर आपके जीवन में नवस्फूर्ति, चेतना एवं हर्षोल्लास लाए
hindu-nav-varsh-quotes-in-hindi
hindu nav varsh quotes in hindi
nav varsh ki hardik shubhkamnaye
हिंदू नववर्ष, गुड़ी पड़वा और चैत्र नवरात्रि
की हार्दिक शुभकामनाएं!
यह पर्व सभी के जीवन में सुख शांति और
समृद्धि लाए ईश्वर सभी के जीवन को आनंद
एवं उल्लास से परिपूर्ण करें यही कामना है!!
हिंदू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
हिंदू नववर्ष, गुड़ी पड़वा और चैत्र नवरात्रि
की हार्दिक शुभकामनाएं!
यह पर्व सभी के जीवन में सुख शांति और
समृद्धि लाए ईश्वर सभी के जीवन को आनंद
एवं उल्लास से परिपूर्ण करें यही कामना है!!
हिंदू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
हिंदू नववर्ष, गुड़ी पड़वा और चैत्र नवरात्रि
की हार्दिक शुभकामनाएं!
यह पर्व सभी के जीवन में सुख शांति और
समृद्धि लाए ईश्वर सभी के जीवन को आनंद
एवं उल्लास से परिपूर्ण करें यही कामना है!!
हिंदू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
hindu-nav-varsh-quotes-in-hindi
hindu nav varsh quotes in hindi

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

चारो तरफ हो खुशियाँ ही खुशियाँ,
मीठी पूरनपोली और गुजियां ही गुजियां
द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात।
आसमान में हर तरफ पतंगों की बरात
सभी का शुभ हो नव वर्ष हर बार।
गणेश हरैं सब विघ्न आपके
लक्ष्मी बैठैं दोनों हाथ।
खुशियाँ आपके सदाँ कदम चूमैं
तरक्की हो दिन रात।
कान्हा आपको दें कामयाबी
राधारानी दें आपको प्यार।
नव वर्ष यह सब दे आपको
यही दुआ हैं मेरी आज।
देखो नूतन वर्ष हैं आया,
धरा पुलकित हुई गगन मुस्काया।
किंचित चिंताओं में डूबा कल
ढूँढ़ ही लेगा नया वर्ष कोई हल
देखो नए साल का पहला पल
क्षितिज के उस पार हैं उभर आया।
hindu-nav-varsh-quotes-in-hindi
hindu nav varsh quotes in hindi

hindu nav varsh quotes in hindi

एक खूबसूरती, एक ताज़गी,
एक सपना, एक सच्चाई
एक कल्पना, एक एहसास।
एक आस्था, एक विश्वास
यही हैं एक अच्छे साल की शुरुआत।
गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया हैं,
गगन के पाँव से घुंघरू चुरा के लाया हैं।
थिरकते कदमो से आया हैं आज नया साल
जो की तुम्हारे वास्ते खुशियाँ चुरा के लाया हैं।
नये बरस की पहली घड़ी हैं,
उम्मीद की नाव किनारे आने लगी हैं,
मन से एक दुआ निकली हैं,
यह धरती जो हम को मिली हैं।
या रब अब तो रहमत का साया कर दे,
के ये धूप में बहोत जली हैं।
प्रेम और सौहार्द से करते नव वर्ष का आगाज़
सभी दिलो में प्रेम रहे और बढे ज्ञान रूपी प्रकाश।
नव वर्ष की बैला छाई हैं हर जगह,
चलो मनाये नव वर्ष फिर एक साथ।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
hindu-nav-varsh-quotes-in-hindi
hindu nav varsh quotes in hindi
इस नए साल में, आपकी हर मुराद पूरी हो
और भगवान् आपका दामन ढेर सारी खुशियों से भर दे,
इन दुआओं के साथ, आपको नया साल मुबारक हो।
इससे पहले की पुराने साल का सूरज अस्त हो जाये,
और पुराना कैलेंडर नष्ट हो जाये।
इससे पहले की किसी और की दुआ में आप शामिल हो जाये
हम दुआ करते हैं की आनेवाला साल आपके लिए ज़बरदस्त हो जाये।

इसे भी पढ़े :

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status