Newsहिंदी लोक

CoviSelf Test Kit : घर बैठे करें कोरोना की जाँच, बस 15 मिनट में आयेगा रिजल्ट

CoviSelf Test Kit, [कॉविसेल्फ, कोरोना सेल्फ टेस्ट किट] क्या है, कैसे उपयोग करें, कीमत, (Price, Online, India, How to Use, Result, Mylab, Buy Online, in Hindi)

Coronavirus का दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. प्रदेश की सरकार हर स्तर पर कोशिश कर रही हैं कि तेजी से फैल रहे संक्रमण को काबू किया जा सके. तीसरी लहर आने का डर अब भी लोगों के बीच खौफ बनकर घूम रहा है. देश में प्रतिदिन लाखों टेस्टिंग होने के बावजूद भी और लॉकडाउन लगाने के बाद भी कोरोना संक्रमण में कोई असर नहीं दिख रहा है.

कुछ लोग कोरोना संक्रमित होने के बाद भी कोरोना टेस्ट कराने बाहर नहीं जाते हैं या फिर जा नहीं पाते हैं. संक्रमण पर काबू पाने के लिए हर प्रयास तब विफल हो जाता है, जब किसी व्यक्ति को कोरोना संक्रमण होता है तो उसे जब तक पता लगता है उससे पहले वह काफी लोगों को संक्रमित कर चुका होता है.

इसी कारण सरकार ने एक नया रास्ता ढूंढ निकाला है जिसके लिए एक ऐसी वायरस टेस्टिंग किट तैयार की है जिससे आप घर बैठे अपना कोरोनावायरस टेस्ट कर सकते हैं. आइए कोरोनावायरस टेस्टिंग किट जिसे ‘कोविसेल्फ़’ नाम दिया गया है उसके बारे में जान लेते हैं.

coviself-test-kit-price-use-india-online-hindi

कॉविसेल्फ किट क्या है (CoviSelf Test Kit)

ICMR द्वारा जारी की गई कोविसेल्फ़ नाम की टेस्टिंग किट घर बैठे कोविड-19 चेक करने के लिए जारी की गई है. इस किट की मदद से वे व्यक्ति अपना कोरोना टेस्ट कर सकते हैं जिन्हें कोरोना वायरस से संबंधित लक्षण हैं और वह बाहर टेस्ट कराने जाने से डरते हैं या फिर नहीं जा पा रहे हैं. यह उन लोगों के लिए एक वरदान हैं जिन्हें संक्रमण है और यदि वे बाहर जाएंगे तो उनकी वजह से और लोगों को संक्रमण भी होने की आशंका है तो वह लोग घर में बैठे इस कीट का उपयोग कर कोरोना टेस्ट कर सकते हैं.

कॉविसेल्फ टेस्ट किट इस्तेमाल करें 

कोविड टेस्ट क्या होता है यह तो आप अब तक जान ही चुके होंगे. अब आपको बनता दें कि कोविसेल्फ की मदद से टेस्ट मैनुअली तौर पर किया जाता है, जो टेस्ट आपको घर पर ही करना होता है. उसकी एक छोटी सी प्रक्रिया का विवरण हमने यहां आपको नीचे बताया है.

  • ICMR और हेल्थ मंत्रालाय द्वारा जारी की गई कोरोना होम टेस्ट किट ‘कॉविसेल्फ’ को सबसे पहले पैकेट से निकाले.
  • जिसके बाद उसमें जो नेजल स्वाब होगा उसे 2 से 4 सेंटीमीटर तक नाक के नॉस्ट्रिल में डालना होगा.
  • नाक में डालने के बाद उसे 5 बार तक घुमाना होगा.
  • जिसके बाद उसे निकालकर पहले से भरे हुए ट्यूब में डालें जिसे एक्सट्रैक्शन ट्यूब कहते हैं और बचे हुए स्वाब को तोड़कर ट्यूब का ढक्कन बंद कर दें.
  • टेस्ट किट पर ट्यूब को दबाकर एक के बाद एक 2-3 बूँद डालें, इसके 15 मिनट बाद नतीजे को देखें.
  • कंट्रोल सेक्शन को चेक करें अगर उस पर केवल c दिखाई दे तो नतीजा नेगेटिव है मतलब आप कोरोना पॉजिटिव नहीं है.
  • यदि टेस्ट का सेक्शन टी पर दिखाई दे तो समझ जाइए कि इसका मतलब आप कोरोना पॉजिटिव है.

बाकी इस किट से संबंधित पूरी प्रक्रिया और इसकी प्रैक्टिकल वीडियो के बारे में कोविसेल्फ़ के पैकेट पर बताया गया है.

कॉविसेल्फ टेस्टिंग समय

इस किट का इस्तेमाल करने में बहुत कम वक्त लगता हैं ब-मुश्किल 20 से 25 मिनिट में यह पूरी प्रक्रिया हो जाती है.

कॉविसेल्फ टेस्ट किट सावधानियाँ (Precautions)

कोविसेल्फ़ किट को आसानी से घर पर आसानी से इस्तेमाल तो किया जा सकता है, लेकिन उपयोग करते समय कुछ सावधानियां बरतनी बेहद आवश्यक है.

  • किट को बच्चों की पहुंच से दूर रखें.
  • बच्चों के सामने टेस्ट ना करें.
  • किट में मौजूद स्वैब के ऊपरी सिरे को बिल्कुल बिना छुए और सीधा नाक में दो से 3 सेंटीमीटर तक डाल दें.
  • उस स्वेब को दोनों नॉस्ट्रिल में पांच पांच बार घूमाना जरूरी है.
  • उसके बाद उसे ट्यूब में डिप कर दें और जो उसका ब्रेकिंग प्वाइंट है वहां से ही उसको तोड़ें.
  • ध्यान से ट्यूब को कवर करके टेस्ट किट में एक-एक करके बूंद डालें। ना बूंदों की मात्रा ज्यादा हो और ना ही कम.
  • टेस्ट करने के बाद उस किट को पूरी तरह से नष्ट कर दें ताकि वह किसी के हाथ ना पड़े वरना इंफेक्शन का खतरा हो सकता है.
  • नॉस्ट्रिल में स्वाब को डालते समय ध्यान रखें कि आप अपने आप को चोट ना पहुंचा ले.
  • यदि आप किसी दूसरे का टेस्ट कर रहे हैं तो किट के इस्तेमाल से पहले उसको इस्तेमाल करने की प्रक्रिया पूरी तरह से समझ लें.
  • सबसे जरूरी बात यह है कि इसका इस्तेमाल करने से पहले आप हाथों में ग्लव्स जरुर पहनें, खासकर जब आप किसी और का टेस्ट कर रहे हो.

कॉविसेल्फ टेस्ट किट नतीजा (Result)

यदि आप पूरी सावधानी बरतते हुए अपना Coronavirus टेस्ट करते हैं, तो वह टेस्ट सही तरीके से हो जाएगा. इतनस ही नहीं टेस्ट का परीणा 15 मिनट के भीतर ही आ जाएगा.

coviself-test-kit-price-use-india-online-hindi

कॉविसेल्फ टेस्ट किट आईसीएमआर गाइडलाइन

Coronavirus टेस्ट किट के लॉन्च के समय आईसीएमआर ने कुछ एडवाइजरी भी जारी की है जो निम्नलिखित है

  • आईसीएमआर द्वारा यह कहा गया है कि जिन लोगों को अपने आप में कोरोना के संक्रमण के लक्षण दिखाई देते हैं केवल वही इस टेस्ट को करें.
  • हाल ही में भी किसी से मिल कर आए हो जो कोरोनावायरस संक्रमित हो तो वे अपना टेस्ट जरूर करें.
  • आईसीएमआर ने यह भी कहा है कि बिना वजह किसी भी व्यक्ति को अपना कोरोनावायरस टेस्ट नहीं करना चाहिए.
  • जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी उन्हें कोई और टेस्ट कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी वह घर में ही खुद को आइसोलेट करके आईसीएमआर द्वारा जारी की गई गाइडलाइन को मानकर अपना ईलाज कर सकते हैं.
  • उन्होंने यह भी कहा है कि जिन लोगों को लगता है कि उनके लक्षण कोरोना संक्रमण के हैं लेकिन फिर भी इस किट में चेक करने के बाद रिजल्ट नेगेटिव आ रहा है तो उन्हें अगला कदम लेते हुए RT-PCR कराना होगा.
  • यदि व्यक्ति RT-PCR कराता है तो उसे खुद को होम आइसोलेट करना होगा जब तक इस टेस्ट की रिपोर्ट ना आ जाए.

जो भी व्यक्ति घर बैठे कोरोनावायरस का टेस्ट इस किट के जरिए कर रहे हैं, उन्हें एप्लीकेशन डाउनलोड करना बहुत जरूरी है ताकि आईसीएमआर तक आपकी रिपोर्ट पहुंचाई जा सके.

डाउनलोड एप्प –

  • आईसीएमआर ने यह भी एडवाइजरी जारी की है कि जो भी लोग कोरोना टेस्ट कर रहे हैं उन्हें अपने मोबाइल में एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी.
  • एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद जिस स्ट्रिप पर उन्होंने अपना टेस्ट किया है उसकी फोटो खींच कर उन्हें मोबाइल में डाउनलोड ऐप के अंदर सबमिट करनी होगी.
  • वह फोटो एप्लीकेशन के जरिए सीधा आईसीएमआर टेस्टिंग पोर्टल पर स्टोर हो जाएगा.
  • उसे देखने के बाद यदि कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित है तो उसकी गोपनीयता पूरी तरह से बरकरार रखी जाएगी.

कॉविसेल्फ टेस्ट किट नियम (Rules)

यदि होम सेल्फ टेस्ट में रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो आपको आईसीएमआर और हेल्थ मिनिस्ट्री द्वारा जारी की गई सभी गाइडलाइंस का बेहद ही सावधानी पूर्वक पालन करना होगा. उन्हें घर में खुद को सेल्फ आइसोलेट करना होगा और आईसीएमआर द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस के अनुसार अपना ख्याल रखना होगा.

आईसीएमआर द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देश में बताया गया है कि जो व्यक्ति खुद को घर पर होम आइसोलेट करेंगे उन्हें होम आइसोलेशन किट प्रदान की जाएगी, जिसमें कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए आवश्यक दवाएं शामिल होंगी. उस किट में पेरासिटामोल 500 मिलीग्राम की टैबलेट जैसी अन्य जीवन रक्षक दवाएं शामिल होगी.

साथ-साथ कफ सिरप, मल्टीविटामिन उपचार करने वाले चिकित्सक के द्वारा बताए गए विभिन्न दिशा निर्देश का पूरा पंपलेट भी दिया जाएगा, जिसके दिशा निर्देशों का पालन कोई भी संक्रमित व्यक्ति को करना होगा. यदि मरीज को लगता है कि उसकी हालत ठीक नहीं है और लक्षण बढ़ रहे हैं या स्वास्थ्य की स्थिति में गिरावट हो रही है तो ऐसे मामले में वह डॉक्टर अथवा आईसीएमआर की एप्लीकेशन पर इन्फॉर्म कर सकता है.

कॉविसेल्फ टेस्ट किट योग्यता 

टेस्ट किट आपको घर ले जाकर चेक करने की परमिशन देने के लिए बनाई तो गई है लेकिन कुछ नियमों का पालन करना भी अनिवार्य है.

  • यदि आप कहीं बाहर गए हो और आपको लगता है कि सामने वाला व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव था और आपको भी कुछ ऐसे लक्षण दिखाई दें तो आप तुरंत इस किट को घर पर मंगा कर अपना टेस्ट कर सकते हैं.
  • कोरोना से संबंधित कोई भी लक्षण दिखाई देने पर भी आप तुरंत इस किट का इस्तेमाल कर सकते है.

कॉविसेल्फ टेस्ट किट कीमत (Price) 

आईसीएमआर द्वारा जारी की गई कॉविड सेल्फ टेस्ट किट की कीमत फिलहाल 250 रुपये रखी गई है जिसे कोई भी व्यक्ति आसानी से खरीद कर अपना कोविड-19 टेस्ट कर सकता है.

कॉविसेल्फ टेस्ट किट मार्केट में कब मिलेगा  

आईसीएमआर और हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा यह जानकारी प्राप्त हुई है कि आने वाले कुछ हफ्तों में कोरोनावायरस की सेल्फ टेस्ट किट 90% से ज्यादा केमिस्ट की दुकानों पर पहुंचा दी जाएगी. ऑनलाइन मेडिकल स्टोर पर भी यह किट अगले ही हफ्ते तक उपलब्ध हो जाएगी जिसे आप घर बैठे आर्डर करके भी अपना कोरोनावायरस टेस्ट कर सकते हैं. इस किट की सबसे बढ़िया बात यह है कि इस किट में एक सेफ्टी बैग भी आएगा जिसका इस्तेमाल आप किसी का टेस्ट करने के बाद कर सकते हैं. टेस्ट करने के बाद उस किट को डिस्पोजेबल किट में डालकर आप आसानी से उसे नष्ट कर सकते हैं.

FAQ

Q : अगर कोविसेल्फ किट में टेस्ट करने के बाद रिजल्ट नेगेटिव आता है तो क्या करें? 

Ans : आरटी पीसीआर टेस्ट कराएं

Q : कोविसेल्फ किट बाजार में कितने रुपए में उपलब्ध होगी?

Ans : 250 रुपए में

Q : कोविसेल्फ किट में क्या क्या समान आएगा?

Ans : एक पहले से भरा हुआ एक्सट्रैक्शन ट्यूब, नेजल स्वैब, एक टेस्ट कार्ड और साथ में एक सेफ्टी बैग भी।

Q : माय लैब कोविसेल्फ ऐप डाउनलोड करने की आवश्यकता कब पड़ेगी?

Ans : जब किसी व्यक्ति का टेस्ट रिजल्ट पॉजिटिव हो

Q : टेस्ट रिजल्ट पॉजिटिव होने पर कैसे बताएं?

Ans : टेस्ट रिजल्ट स्ट्रिप की पिक्चर क्लिक करके माय लैब कोविसेल्फ पर अपलोड करें

अन्य पढ़ें –

Ravi Raghuwanshi

रविंद्र सिंह रघुंवशी मध्य प्रदेश शासन के जिला स्तरिय अधिमान्य पत्रकार हैं. रविंद्र सिंह राष्ट्रीय अखबार नई दुनिया और पत्रिका में ब्यूरो के पद पर रह चुकें हैं. वर्तमान में राष्ट्रीय अखबार प्रजातंत्र के नागदा ब्यूरो चीफ है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status