News
स्तन : औरतों की छाती से जुड़े रोचक तथ्य । Breast in Hindi
Amazing Facts about Boobs in Hindi – औरतों की छाती से जुड़े सेक्सी रोचक तथ्य
सभी मर्द सबसे पहले औरतों की छाती की ओर नजरें डालते हैं. स्तन औरतों के सबसे महत्वपूर्ण अंग है. पुरुषों को भी यह बेहद ही प्रिय है. आपकों जो भेट में मिला उससे खुश रहिए. कुछ युवतियों के बूब्स आकार में बिल्कुल छोटे होते है. सभी महिलाएं बड़े और सही आकार के स्तन की चाह रखती है. कई युवतियां स्तनों को बड़े करने के लिए, डबल पैड ब्रा का उपयोग करती है. हर दिन 40 लाख नई ब्रा बनाई जाती है. खैर छोड़िए मुद्दे की बात पर आते है…. हम लेख के जरिए आपकों महिलाओं और पुरुषों की छाती के बारे में रोचक तथ्य बताएंगे. जिन्हें पढ़कर आपकों कुछ नया पता चलेगा.
Amazing Facts about Boobs in Hindi – औरतों की छाती से जुड़े सेक्सी रोचक तथ्य
- सबसे बड़े साइज की bra L, और सबसे छोटे साइज की bra AAA हैं.
- दुनिया में 70% महिलाएं अपने बूब्स के आकार से खुश नहीं है.
- धूम्रपान करने वाली महिलाओं के स्तन बड़े होते हैं.
- दुनिया में 6% लोग ऐसे हैं जिनके 3 स्तन है.
- जाे लोग बड़े boobs को पसंद करते हैं वाे आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं, भूखे आदमी को भी बड़े-बड़े बूब्स ही पसंद आते हैं.
- “Pregnancy” के दौरान रिलीज होने वाला हार्मोन Nipples को Dark(काल) बनाता है.
- 80 % आदमी जब किसी महिला से पहली बार मिलते हैं तो उनके स्तनों को निहारते हैं.
- मनुष्य ही एक ऐसी प्रजाित हैं जिसके ब्रेस्ट permanently बड़े हो जाते हैं.
- कुछ महिलाएं केवल Nipple के सहलाने से ही Orgasm (उत्तेजना) तक पहुंच सकती हैं.
- महिलाओं के बूब्स का वजन करीब 499 gm होता है, जो पूरी body का 4-5% fat होता हैं.
- सबसे बड़े boobs “Annie Hawkins” नाम की महिला के हैं, जिनका आकार 48v हैं.
- ज्यादातर महिलाओं का left boobs बड़ा होता हैं right boobs की तुलना में.
- चीन में Bra स्टडीज में भी डिग्री मिलती है.
- पेट के बल सोने से आपके boobs की shape चेंज हो सकती है.
- आपकों जानकर हैरानी होगी कि, औरतों की छाती का साइज हर हफ्ते चेंज होता रहता है, क्योंकि हमारी जिंदगी Hormonal changes पर based हैं.
- बच्चें को दूध पिलाने वाली माँ का दिल व कैंसर जैसी बीमारियों से बचाव होता हैं. और लगातार 6 माह दूध पिलाने से महिला का वजन भी कम होता है.
- उल्टे-सीधे आकार के दुनिया में कुल 8 प्रकार के Nipple होते हैं.
- लड़कियां भी अपने boobs को ऐसे ही देखती हैं, जैसे लड़के देखते हैं.
- वैज्ञानिकों को भी पता नहीं है कि, जीवनभर महिलाओं के स्तन पूरे क्यों रहते हैं.
- अमेरिका में हर 3 मिनट में एक महिला की मौत breast cancer से होती है.
- “Angelina Jolie” के breast cancer की खबर मीडिया में आते ही चेकअप के लिए महिलाओं की संख्या दोगुनी हो गई.
- दुनिया की 50% महिलाएं कभी भी breast cancer के लिए चेकअप नहीं करवाती.
- पुरुषों के भी Nipple इसलिए होते हैं, क्योंकि भ्रूण बनने के दौरान सभी Femaile होते हैं.
- जवानी के दिनों में महिलाओं के स्तन milk glands, fats or collagen से मिलकर बने होते हैं, लेकिन समय
- गुजरने के साथ इनमें सिर्फ फैट रह जाता हैं. फैट कम करके आप अपने स्तनों को कम भी कर सकती है.
- महिलाओं के बूब्स दबाने से जो “oxytocin” release होता हैं, वहीं same गले लगने पर भी release होता है.
- सोते समय महिलाओं के nipple भी sex की वजह से लिंग की भांति उत्तेजित हो जाते हैं, निप्पल, महिलाओं के बूब्स का सबसे उत्तेजित भाग नहीं होता है बल्कि निप्पल से थोड़ा उपर वाला भाग सबसे ज्याद उत्तेजित होता है.
इसे भी पढ़े :
- गर्भावस्था से जुड़े 10 रोचक तथ्य जो शायद आपको ना पता हो
- मच्छर के बारे में 24 रोचक तथ्य । Mosquito In Hindi
- डायनासोर के बारे में रोचक तथ्य । Dinosaur in Hindi
- नाभि (सुंडी) के बारे में रोचक तथ्य । Navel In Hindi
- सूअर के बारे में 25 रोचक तथ्य । Pig In Hindi
लेटेस्ट न्यूज़, के लिए न्यूज मग एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।