Interesting Facts

जली हुई बाती से करें ये उपाय, क्लेश-बीमारियों से मिलेगा छुटकारा

Diye Ki Batti Ke Upay: देवी-देवताओं की पूजा के दौरान दीपक जलाया जाता है। जहां कुछ लोग सिंगल बाती का दीपक जलाते हैं, वहीं कई लोग 4 बाती का दीपक जलाते हैं। अक्सर देखा गया है कि लोग जली हुई बाती को इधर-उधर रख देते हैं, जिस कारण उन्हें पाप लगता है। साथ ही घर का वास्तु भी खराब होता है। हालांकि जाने-अनजाने में किए गए पाप से बचने के लिए आप बची हुई बाती से जुड़े कुछ उपाय भी कर सकते हैं।

आज हम आपको शास्त्रों में बताए गए जली हुई बाती से जुड़े ऐसे उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे न सिर्फ आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा, बल्कि घरवालों की सेहत में भी सुधार होगा।

—विज्ञापन—

बाती से जुड़ा प्रभावशाली उपाय

लगातार कई दिनों तक जली हुई बाती को इकट्ठा करें। जब बहुत सारी बाती इकट्ठा हो जाएं तो उन्हें एक पात्र में रखें। पात्र में बाती के साथ कपूर और लौंग को जलाएं। पूरे घर में इसका धुआं करें। इससे घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी, जिससे घरवालों के बीच प्यार और अपनापन बढ़ेगा।

बाती को जलाने के बाद जो राख बचेगी, उसे किसी शुद्ध पात्र में रख लें और रोजाना सुबह-शाम उसका तिलक लगाएं। इससे आपको सकारात्मक ऊर्जा का अहसास होगा और सेहत पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा। साथ ही थकान और कमजोरी की समस्या परेशान नहीं करेगी। खासकर घर के उस सदस्य के माथे पर राख लगाएं, जिसकी तबीयत बहुत ज्यादा खराब रहती है। इस उपाय से उनकी सेहत में थोड़ा-थोड़ा सुधार होने लगेगा। वहीं, राख यदि ज्यादा बचती है तो उसे आप पौधों में भी डाल सकते हैं।

—विज्ञापन—

ये भी पढ़ें- खुल गया 3 राशियों के लिए भाग्य का द्वार, कर्क के बाद सिंह राशि में अस्त रहेंगे चंद्र

बाती से जुड़े अन्य उपाय

  • जली हुई बाती से नजर उतारना भी शुभ होता है। सबसे पहले बाती को अपने सीधे हाथ में लें। फिर उसे व्यक्ति के सिर पर सात बार घुमाएं और जलती आग में डाल दें। बची हुई राख को आप किसी पवित्र नदी या बहते हुए जल में भी डाल सकते हैं। इससे व्यक्ति को नजर दोष से मुक्ति मिलेगी और सेहत पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
  • जली हुई बाती को आप किसी शुद्ध पेड़ के नीचे मिट्टी में भी दबा सकते हैं। इससे आपको पाप नहीं लगेगा, बल्कि पुण्य ही मिलेगा।
  • रोजाना नहाने के पानी में जली हुई बाती की राख को मिलाएं। हालांकि अंत में शुद्ध पानी शरीर पर जरूर डालें। इससे आपको नजर दोष से मुक्ति मिलेगी। साथ ही सेहत पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

ये भी पढ़ें- Mahayuti 2025: धन-स्वर्ण से जल्द भर सकती है इन 3 राशियों की तिजोरी, सिंह राशि में बनेगी सूर्य-चंद्र-केतु की युति

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।
Back to top button
DMCA.com Protection Status