Education

पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि शायरी | Punyatithi Quotes in Hindi

Punyatithi Quotes in Hindi : मृत्यु सत्य हैं। पृथ्वी पर कोई ऐसा मानव नहीं है जो अमर रह सकें। जीवन और मृत्यु इंसानी जीवन के दो चरण है। जिसका अनुसरण हम सभी को करना है। किसी निकटतम रिश्तेदार या दोस्त की मृत्यु का दुख: हम सहन नहीं कर सकते, लेकिन उसके बारे में अपनी भावना व्यक्त कर दिवंगत की आत्मा को शांति पहुंचा सकते हैं। किसी खास को खोने का दुःख वही समझ सकता हैं जिसने किसी करीबी को खोया हो, मृत्यु एक अटल सत्य है आज नहीं तो कल हर किसी को इस दुनिया को छोड़ कर जाना ही है। किसी की भी मृत्यु हो जाने के बाद उसे श्रद्धांजलि दी जाती है श्रद्धांजलि का अर्थ होता है कि आत्मा की शांति की कामना। दोस्तों पोस्ट के जरिए हम आपके लिए श्रद्धांजलि संदेश का नवीनतम कलेक्शन लेकर आएं है। यदि अगर आज आप किसी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि शायरी ढूंढ रहे हैं तो आपकी तलाश हमारे ब्लॉग पर पहुंचकर समाप्त हुई। पोस्ट में हमारे द्वारा आपके लिए पुण्यतिथि पर भेजने वाली श्रद्धांजलि SHayri, Quotes, messages लिखें गए हैं। जिसे आप अपने करीबी लोगों काो भेजकर दिवंगत के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त कर सकते हैं। (Punyatithi Quotes in Hindi)

पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि शायरी (Punyatithi Quotes in Hindi)

आप भले ही आज हमसे दूर चले गए,
परन्तु हमारे दिलों में आज भी जिंदा है।
आप की पुण्यतिथि तिथि पर शत् शत् नमन।
दुनिया के सबसे अच्छे इन्सान के चरणों में मेरा सादर नमन
आप भले ही हमारे बीच नहीं है लेकिन
हमे पूरा यकीन है आपका प्यार और आशीर्वाद हमेशा हमारे साथ है !
अच्छे इंसान हमारे दिल में इस तरह जगह बना लेते है,
कि मरने के बाद भी वो हमारे दिलों में अमर हो जाते है !

punyatithi-quotes-in-hindi

आप हमेशा दूर है किन्तु आप हमारे दिलों में रहते है
आज ही के दिन आपने हम सबसे विदा ली थी
ईश्वर आपकी दिव्य आत्मा शान्ति प्रदान करे।
भले ही वो महान लोग इस दुनिया को अलविदा कह गए हों,
लेकिन उनके विचार आज भी करोड़ो युवाओं के जेहन में जिंदा हैं।
पापा जी आप इस दुनिया से दूर चले गए हैं
लेकिन मेरे दिल में आप अभी भी जिंदा हो
आप की पुण्यतिथि पर आपको भावभीनी श्रद्धांजलि
आपके बिना यह जिंदगी अधुरी सी लगती है,
चलती फिरती जिंदगी मानों थम सी गई है,
पुण्यतिथि पर आपको भावपूर्ण श्रद्धांजलि।
आज प्रथम पुण्यस्मरण तिथि है,
इसी दिन उनकी दिव्य आत्मा ने स्वर्ग में स्थान पाया था,
हम उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें दिल से याद करते है !
आपने एक पिता होने का फ़र्ज़ बहुत अच्छे से निभाया है,
मैं आपको बहुत याद करता हूँ पापा,
मैं आपको श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ, कृपया स्वीकार करे।

punyatithi-quotes-in-hindi

इन्सान कितनी भी तरक्की कर ले
मगर होनी को कोई नहीं टाल सकता
पुण्यात्मा की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन
आपकी कमी मुझे हर रोज सताती है तो रो लेता हूं,
आपसे मिलना तो मुमकिन नही है,
आपको यादों में ही महसूस कर लेता हूं।
भगवान आपको खुश रखे और आपकी दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे
और आपके चरणों में मेरी ओर से श्रध्दा और सुमन अर्पित।
जिस तरह अपनों का जाना सताता है
हर पल याद आने का सिलसिला रुलाता है
क्यों चले गये आप हमे छोड़ कर यही गम सताता है
किसी भी इंसान के जाने के बाद उसकी अहमियत पता चलती है
आपकी कही गयी हर बात अब दिल में जगह करती है
किस तरह आप सही कहा करते थे
हम ही थे नादान जो सुना नही करते थे
आपकी पुण्यतिथि पर मेरा सादर नमन !
आपकी पुण्य आत्मा को दंडवत प्रणाम करते हुए
ईश्वर आपकी पुण्य आत्मा को शांति प्रदान करें।
अच्छे लोगों को भगवान् सचमुच अपने पास ही रखना चाहते हैं
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और
आपको धैर्य प्रदा
वे एक बहुत अच्छे इंसान थे
और आज भी हमारी यादों में जिंदा है
उनकी पुण्यतिथि पर हम उन्हें याद करते है

punyatithi-quotes-in-hindi

चाद सितारे करते है आपका वंदन,
शीश झुकाकर करते है हम
आपके चरणों में कोटि कोटि नमन !
आज आपकी पुण्यस्मरण तिथि है,
हम आपको बहुत याद करते है,
अपना आशीर्वाद हम पर सदैव बनाए रखना !
एक साल पहले इसी दिन
जब आपने इस दुनिया को अलविदा कहा था
वह दिन मेरी ज़िंदगी का सबसे दुख भरा दिन रहा था
प्रथम पुण्यतिथि पर आप को शत-शत नमन
जब तक आप साथ थे हमारे जीवन में खुशियों की बहार थी
लगता था संसार की हर चीज हमारे पास थी।
आपकी पुण्यतिथि पर मेरा सादर नमन !

punyatithi-quotes-in-hindi

कभी नही वापस लौट के आने वाला,
एक बार दुनिया से जाने वाला।
आपको आपकी पहली पुण्यतिथि पर मेरी ओर से श्रद्धांजलि।
होनी को कौन टाल सकता हैं,
ईश्वर की इच्छा के सामने
इंसान बेबस होता हैं.
आपकी माता जी की आत्मा को शन्ति मिले.
ईश्वर इस दुःख की घड़ी में आपको धैर्य और शक्ति दे
आपने हमेशा ही बहुत प्यार दिया,
आज मुझे आपकी याद बहुत ही सता रही है।
पुण्यतिथि पर आपके चरणों में श्रध्दा और सुमन समर्पित।
ज़िंदगी में सब कुछ है मगर फिर भी कुछ !!
कमी सी हैकितना भी मुस्कुरा लूँ मगर इन !!
आंखों में नमी सी है जब से गए हैं !!
आप मुझे अकेला छोड़ कर पापा👤 जीचलती !!
फिरती ज़िंदगी मानो थमी सी है आप की !!
पुण्यतिथि पर आप को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि !!
आपके जाने का दुःख हर दिन सताता है
आपके साथ बिताया हर पल याद आता है
पुण्यतिथि पर आप को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि !!
पुण्यात्मा की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन

punyatithi-quotes-in-hindi

वो यादे जो अपने बुनी थी
वो ख़ुशी जो अपने दी थी
वो साथ जो अपने दिया था
पुरे जीवन भर हमे याद रहेगा
जब से आप गए हर पल सुना सुना सा लगता है,
आपके बिना सब कुछ अधुरा सा लगता है।
पुण्यतिथि पर आपके चरणों में मेरा दंडवत प्रणाम।
अच्छे लोग हमेशा अपनी छाप छोड़ जाते है,
जिनका आने वाली पीढ़ी सदैव स्मरण करती है,
उनकी पुण्यतिथि पर हमारा सादर नमन !

Punyatithi Quotes in Hindi

आती है आपकी याद तो मैं रो लेता हूँ
रो कर ख़ुद ही अपने आँसू धो लेता हूँ
जब नींद ना आए तो पापा आपकी तस्वीर
सिरहाने रख कर सो लेता हूँ
उनकी पुण्यतिथि पर हमारा सादर नमन !
अच्छेलोगों को भगवान् #सचमुच अपने पास ही रखना चाहते हैं ईश्वर दिवंगत आत्मा को ‘शांति’ और आपको #धैर्य प्रदान करें हमारी संवेदनाएं आप सभी के साथ हैं सादरचरण स्पर्श।
नही ले सकेगा कोई जगह आपकी
नही कर सकेगा कोई पूरी कमी आपकी
आपकी पुण्यतिथि पर मेरा सादर नमन !
मेरे दादाजी को भले ही गुजरे कई साल हो गए,
लेकिन उनके सिखाये हुए वचन आज भी मुझे याद है।
ईश्वर आपकी दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे।
आप हमारे बीच नहीं है,
लेकिन आप हमेशा हमारी यादों में रहेंगे,
आपकी पुण्यतिथि पर मेरा सादर नमन !
आपने सही मायने में हमें जीवन जीना सिखाया,
हम आपके पद चिन्हों पर चलने का प्रयत्न करेंगे,
आज पुण्यस्मरण तिथि पर मेरा सादर नमन !
दिल की बातें मैं अपने दिल में ही छुपा लेता हूं,
जब भी अपने दादाजी की याद आती है तो जी भर के रो लेता हूं।
दादाजी आपके चरणों में सादर प्रणाम।

इसे भी पढ़े :

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status
चुनाव पर सुविचार | Election Quotes in Hindi स्टार्टअप पर सुविचार | Startup Quotes in Hindi पान का इतिहास | History of Paan महा शिवरात्रि शायरी स्टेटस | Maha Shivratri Shayari सवाल जवाब शायरी- पढ़िए सीकर की पायल ने जीता बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड सफल लोगों की अच्छी आदतें, जानें आलस क्यों आता हैं, जानिएं इसका कारण आम खाने के जबरदस्त फायदे Best Aansoo Shayari – पढ़िए शायरी