स्वतंत्रता दिवस भारत में प्रतिवर्ष 15 अगस्त को मनाया जाता है. इस बार आजादी की 77वीं वर्षगांठ (Independence day 2023) सोमवार को मनाई जाएगी. इन दिन हम हमेशा व्हाट्सएप फेसबुक के लिए best Independence day status, Independence day Quotes और SMS हिंदी में परिजनाें को भेजनें के लिए सर्च करते हैं. बताते चलें कि, भारत में मनाए जाने वाले तीन सबसे महत्वपूर्ण राष्ट्रीय अवकाशों में से एक है. 15 अगस्त 1947 को भारत को ब्रिटिश शासन से आज़ादी मिली, और इसीलिए इस दिन को पूरे देश में पूरे जोश और जूनून के साथ उम्साह पूर्वक मनाया जाता है. इस साल, 2023 में हम भारत का 77 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं, हमारी हिंदी भाषा में Independence day status और Independence day quotes से देशभक्ति और राष्ट्र के प्रति प्रेम व्यक्त करने में बहुत मदद करेंगे.
15 अगस्त हिंदी स्टेटस
Independence day Status,Quotes, Message in Hindi
Table of Contents
मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ.
हम तो किसी दूसरे की धरती पर नज़र भी नहीं डालते…
लेकिन इतने नालायक बच्चे भी नहीं की कोई हमारी धरती माँ पर नज़र डाले और हम चुप चाप देखते रहे।
जय हिन्द
Independence Status
मैं मुस्लिम हूं, तू हिंदू है, है दोनों इंसान,
ला मैं तेरी गीता पढ़ लूं, तू पढ़ ले कुरान,
इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, हैं मेरा बस एक ही अरमान,
एक थाली में खाना खाए सारा हिंदुस्तान
ना मरो सनम बेवफा के लिए,
दो गज़ जमीन नहीं मिलेगी दफ़न होने के लिए,
मरना हैं तो मरो वतन के लिए,
हसीना भी दुप्पट्टा उतार देगी तेरे कफ़न के लिए.
15 August Status in Hindi
कुछ नशा तिरंगे की आन का हैं,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का हैं,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिन्दुस्तान की शान का हैं.
भारत माता की जय
वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई,
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई,
दिल हमारे एक है एक है हमारी जान,
हिंदुस्तान हमारा हैं हम हैं इसकी शान.
Independence day images for whatsapp
ना सरकार मेरी है, ना रौब मेरा है, ना बड़ा सा नाम मेरा है
मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है ,
मै “हिन्दुस्तान” का हूँ…. और “हिन्दुस्तान” मेरा है. जय हिन्द !!………….
मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ.
क्यों मरते हो यारो सनम के लिए
ना देगी दुपट्टा कफ़न के लिए
मरना है तो मरो “वतन” के लिए “तिरंगा” तो मिले कफन के लिए
स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो !!
Independence day Message
आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे.
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे.
बची हो जो एक बूंद भी लहू की,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे.
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
भारत का वीर जवान हूँ मैं,
ना हिन्दू, ना मुसलमान हूँ मैं,
जख्मो से भरा सीना हैं मगर,
दुश्मन के लिए चट्टान हूँ मैं,
भारत का वीर जवान हूँ मैं.
Happy Independence Day Status in Hindi
संस्कार, संस्कृति और शान मिले
ऐसे हिन्दू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले
रहे हम सब ऐसे मिल-जुल कर
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान् मिले.
पंख फैलाये हुए मौर बहुत देखे है,
घन पे छाये घनघोर बहुत देखे है…
नाला कहता है समंदर से उमड़ना सीखो,
हमने बरसात के ये शौर बहुत देखे है।
भारत माता की जय !!
कुछ नशा तिरंगे की आन का हैं,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का हैं,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिन्दुस्तान की शान का हैं.
भारत माता की जय
15 august status hindi
जिन की पत्नी वेकेशन करने मायके चली गई है,
वो स्टेटस पर तिरंगा लगा कर अपनी आज़ादी का ऐलान कर सकते हैं।
बेबी को बेस पसन्द हैं,
सलमान को केस पसन्द हैं,
मोदी को विदेश पसन्द हैं,
और मुझे मेरा देश पसंद हैं।
फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती,
ये वतन की मोहब्बत है जनाब पूछ कर की नहीं जाती…!!…………
वंदे मातरम् !
Happy 77th independence day Status
चलो फिर से आज वह नज़ारा याद कर ले,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद करले,
जिसमे बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पे,
देशभक्तो के खून की वो धारा याद करले.
जिस दिन रास्ते पर तिरंगा बैचने वाले बच्चे न दिखे
उस दिन सोचना हम आज़ाद हो गये। हैप्पी इंडिपेंडेंस डे !!
देश भक्तों को अक्सर लोग पागल कहते हैं.
कह दो उन्हें… सीने पर जो जख्म हैं.
सब फूलों के गुच्छे हैं.
हमें पागल ही रहने दो, हम पागल ही अच्छे हैं.
वन्दे मातरम
Independence day hindi quotes
आओ झुक कर सलाम करे उनको…
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है;
खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है!
स्वतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,
कभी तपती धूप में जल के देख लेना,
कैसे होती हैं हिफ़ाजत मुल्क की,
कभी सरहद पर चल के देख लेना
जय हिन्द, जय भारत
काले गोरे का भेद नहीं,
इस दिल से हमारा नाता है,
कुछ और न आता हो हमको,
हमें प्यार निभाना आता है।
Happy Independence Day 2021
Thought on independence day in hindi
ये पेड़ ये पत्ते ये शाखें भी परेशान हो जाएं,
अगर परिंदे भी हिन्दू और मुसलमान हो जाएं
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे !!
मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूं,
यहां की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूं,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफन मेरा, बस यही अरमान रखता हूं.
फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई,
हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं,
जो मिट गए देश पर, हम उनको सलाम करते हैं !
स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो !!!
Hindi slogan on independence day
मोक्ष पाकर स्वर्ग में रखा क्या है,
जीवन सुख तो मातृभूमि की धरा पर है,
तिरंगा कफ़न बन जाए इस जनम में,
तो इससे बड़ा धर्म क्या है !
Happy Independence Day 2023
कुछ तो बात है मेरे देश की मिट्टी में साहेब,
सरहदें कूद के आते हैं यहाँ दफ़न होने के लिए
वो ज़िन्दगी ही क्या जिसमे देशभक्ति ना हो।
और वो मौत ही क्या जो तिरंगे में ना लिपटी हो..
Status for 15 august in Hindi
ना पूछो ज़माने को,
क्या हमारी कहानी हैं
हमारी पहचान तो सिर्फ ये हैं
की हम सिर्फ हिंदुस्तानी हैं…!!
हम आजाद हैं, ये आजादी कभी छिनने नहीं देंगे
तिरंगे की शान को हम कभी मिटने नहीं देंगे
कोई आंख भी उठाएगा जो हिंदुस्तान की तरफ
उन आंखों को फिर दुनिया देखने नहीं देंगे
शहीदों के त्याग को हम बदनाम नही होने देंगे,
भारत की इस आजादी की कभी शाम नही होने देंगे।
15 August quotes for Fb
लिपट कर बदन कई तिरंगे में आज भी आते हैं,
यूँ ही नहीं दोस्तों हम ये पर्व मनाते हैं।
दे सलामी इस तिरंगे को
जिससे तेरी शान है
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका
जब तक तुझमें जान है
देश भक्तों के बलिदान से स्वतंत्र हुए हैं हम,
कोई पूछे कौन हो तो गर्व से कहेंगे भारतीय हैं हम।
चड़ गये जो हंसकर सूली, खाई जिन्होने सीने पर गोली,
हम उनको प्रणाम करते हैं, जो मिट गये देश पर…
हम उनको सलाम करते हैं…स्वतंत्र दिवस मुबारक हो!
इसे भी पढ़े :