Education

Seven Days Name In English and Hindi (सप्ताह के 7 दिनों के नाम) – Name of All Days in A Week

Seven Days Name In English and Hindi : बच्चों की प्राथमिक शिक्षा के साथ उन्हें सप्ताह के नामों के बारे में ज्ञात होना बहुत ही जरूरी है। अंग्रेजी एल्फाबेट के साथ बच्चों को सप्ताह के नाम अंग्रेजी और संस्कृत में याद होना बहुत ही जरूरी है। जैसा कि हम सभी को विधित है कि, हफ्ते में 7 दिन (Seven Days Name In English and Hindi) होते है। जिसमे रविवार हफ्ते का पहला दिन होता है और शनिवार हफ्ते का अंतिम दिन होता है। लेकिन अधिकांश लोगों को इसके बारे में अल्प ज्ञान होता है। यदि आपको सप्ताह के दिनों के बारे में किसी प्रकार का कोई असमंजस है तो चिंता की कोई बात नहीं है। आज हम आपको पोस्ट के माध्यम से सप्ताह के पूरे सात दिन के नाम इंग्लिश व हिंदी में विस्तार पूर्वक बताएंगे। आशा करते हैं आप पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ेंगे।

Seven Days Name In English and Hindi

दोस्तों यह तो सभी को पता है कि, एक सप्ताह में सात दिन होते हैं। इन सातों दिनों को भिन्न-भिन्न नामों से जाना जाता है। सप्ताह के पहले दिन को आप हिंदी में रविवार बोलते है और उसी को आप इंग्लिश में Sunday के नाम से जानते होंगे। आपको जानना जरूरी है कि, हर एक दिन का अलग-अलग महत्व होता है। अक्सर आपने देखा होगा कि संडे को हर जगह छुट्टी होती है क्यूंकि इसे आराम का दिन भी कहा जा सकता है। चलिए जानते है विस्तार से Saptah Ke Dino Ke Naam की जानकारी।

आर्टिकल Seven Days Name In English and Hindi
साल 2022
केटेगरी दिनों के नाम
दिन की संख्या 7
भाषा हिंदी व इंग्लिश

सप्ताह के 7 दिनों के नाम हिंदी में

हम आपको सप्ताह के 7 दिनों के नाम हिंदी (Saptah Ke Dino Ke Naam) में बताने जा रहे है। नाम जानने के लिए आप हमारे द्वारा दिए गए पॉइंट्स को पढ़े।

  1. रविवार
  2. सोमवार
  3. मंगलवार
  4. बुधवार
  5. गुरूवार/बृहस्पतिवार
  6. शुक्रवार
  7. शनिवार
seven-days-name-in-english-and-hindi
Seven Days Name In English and Hindi

Name of All Days in A Week In English

जितने भी लोग सप्ताह के नाम इंग्लिश में जानना चाहते है वह दिए गए पॉइंट्स को पढ़े। जो इस प्रकार से है:

  1. Sunday
  2. Monday
  3. Tuesday
  4. Wednesday
  5. Thursday
  6. Friday
  7. Saturday
Days Name in English (इंग्लिश में सप्ताह के नाम) उच्चारण Days Name in हिंदी (हिंदी में सप्ताह के नाम)
Sunday सन्डे रविवार
Monday मंडे सोमवार
Tuesday ट्यूज़डे मंगलवार
Wednesday वेडनेस डे बुधवार
Thursday थर्सडे गुरूवार/बृहस्पतिवार
Friday फ्राइडे शुक्रवार
Saturday सैटरडे शनिवार

दिनों से जुड़े कुछ अन्य शब्द इंग्लिश और हिंदी में

  • Today – आज
  • Day – दिन
  • Tomorrow – आने वाला कल
  • Yesterday – बीता हुआ कल
  • Tonight – आज रात
  • Yesterday Night – बीती हुई कल रात
  • Tomorrow Night – आने वाली कल की रात
  • Someday – किसी दिन
  • Week – सप्ताह

दिनों के नाम हिंदी में, इंग्लिश में, संस्कृत में

हम आपको यहाँ दिनों के नाम इंग्लिश, हिंदी और संस्कृत में बताने जा रहे है। नाम जानने के लिए दी गयी टेबल को पूरा पढ़े।

सीरियल नंबर इंग्लिश नाम हिंदी नाम संस्कृत नाम
1. Monday सोमवार सोमवासरः, इनदुवासरः
2. Tuesday मंगलवार मंडलवासरः, भौमवसरः
3. Wednesday बुधवार बुधवासरः, सौम्यवासरः
4. Thurday गुरुवार गुरुवासरः,बृहस्पतिवासर
5. Friday शुक्रवार शुक्रवासरः, भृगुवासर
6. Saturday शनिवार शनिवासरः, स्थिरवासर
7. Sunday रविवार रविवासरः,भानुवासरः

ग्रह के अनुसार सप्ताह के नाम

दिनों के नाम ग्रह
रविवार (Sunday) यह सप्ताह का पहला दिन और रविवार को सूर्य ग्रह के नाम पर रखा गया है।
सोमावार (Monday) यह सप्ताह का दूसरा दिन और सोमवार को चंद्रमा ग्रह के नाम पर रखा गया है।
मंगलवार (Tuesday) यह सप्ताह का तीसरा दिन और मंगलवार को मंगल ग्रह के नाम पर रखा गया है।
बुधवार (Wednesday) यह सप्ताह का चौथा दिन और बुधवार को बुध ग्रह के नाम पर रखा गया है।
गुरुवार (Thursday) यह सप्ताह का पांचवा दिन और गुरुवार को गुरु ग्रह के नाम पर रखा गया है।
शुक्रवार (Friday) यह सप्ताह का छठा दिन और शुक्रवार को शुक्र ग्रह के नाम पर रखा गया है।
शनिवार (Saturday) यह सप्ताह का सातवा दिन और शनिवार को शनि ग्रह के नाम पर रखा गया है।

सप्ताह के 7 दिनों के नाम से जुड़े प्रश्न/उत्तर

सप्ताह का पहला दिन कौन सा होता है?

इंटरनेशनल स्टैण्डर्ड के अनुसार हप्ते का पहला दिन सोमवार यानी Monday होता है लेकिन कल्चर और हिस्ट्री के मुताबित सप्ताह का पहला दिन रविवार को माना जाता है।

सप्ताह का पहला दिन कौन सा होता है?

एक हप्ते में कुल सात दिन होते है और सप्ताह का आखिरी दिन शनिवार होता है।

अंग्रेजी में हफ्ते के नाम क्या है?

Sunday
Monday
Tuesday
Wednesday
Thursday
Friday
Saturday

इंग्लिश में सप्ताह के पांचवे दिन को क्या कहते है?

इंग्लिश में सप्ताह के पांचवे दिन को थर्सडे (Thursday) कहते है

सप्ताह को इंग्लिश में क्या कहते है?

सप्ताह को इंग्लिश में Weak कहते है।

मंगलवार को हिन्दू धर्म के अनुसार किस भगवान का दिन माना जाता है ?

मंगलवार को हिन्दू धर्म के अनुसार हनुमान जी भगवान का दिन माना जाता है।

हिन्दू धर्म के अनुसार सोमवार (मंडे) को किस भगवान का दिन माना जाता है ?

हिन्दू धर्म के अनुसार सोमवार (मंडे) को भगवान शिव का दिन माना जाता है

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status
चुनाव पर सुविचार | Election Quotes in Hindi स्टार्टअप पर सुविचार | Startup Quotes in Hindi पान का इतिहास | History of Paan महा शिवरात्रि शायरी स्टेटस | Maha Shivratri Shayari सवाल जवाब शायरी- पढ़िए सीकर की पायल ने जीता बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड सफल लोगों की अच्छी आदतें, जानें आलस क्यों आता हैं, जानिएं इसका कारण आम खाने के जबरदस्त फायदे Best Aansoo Shayari – पढ़िए शायरी