BY - KAMLESH VERMA

11 या 12, किस दिन है रक्षाबंधन, जानिए सही तिथि

2022 में रक्षाबंधन दो दिन पड़ रहा है. ऐसे में इस बात को लेकर कंफ्यूज है, कि किस दिन राखी का त्योहार मनाएं.

www.newsmug.in

कुछ लोग 11 अगस्त, 2022 को रक्षाबंधन बता रहे हैं तो कुछ 12 अगस्त को त्योहार होने का दावा कर रहे हैं.

रक्षाबंधन की सही तारीख, भद्रा का साया और राखी बांधने के शुभ मुहूर्त के बारें में आपकों सब कुछ बताते हैं.

11 अगस्त सुबह 10:38 बजे से पूर्णिमा आरम्भ हो रही है, किन्तु भद्रा से युक्त है. 

11 अगस्त को भद्रा प्रातः काल 10 बजकर 38 मिनट से ही प्रारंभ हो रहा है. रात्रि में 8 बजकर 51 मिनट तक रहेगा.

12 अगस्त को भद्रा नहीं है किंतु पूर्णिमा तिथि सुबह 07:16 बजे तक ही है. उदया तिथि होने के कारण रक्षाबंन 12 अगस्त को ही मनाया जाएगा.

12 अगस्त शुक्रवार को रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त:-

प्रातः काल 6 बजकर 12 मिनट से 8 बजकर 30 मिनट तक सिंह (स्थिर लग्न) है. अतः यह श्रेष्ठ मुहूर्त है.

प्रातः काल 10 बजकर 30 मिनट से 12 बजे तक राहुकाल है अतः इस समय राखी न बांधे.

दोपहर 01 बजकर 6 मिनट से 3 बजकर 24 मिनट तक वृश्चिक लग्न (स्थिर) है अतः यह श्रेष्ठ मुहूर्त है.