पंचमी तिथि के स्वामी नाग देवता ही हैं. नाग पंचमी के दिन नागों की विधि-विधान के साथ पूजन की परंपरा है.
www.newsmug.in
मान्यता है कि नाग पूजन से सांपों के डसने का भय समाप्त हो जाता है. इस दिन विधि-विधान के साथ नाग देवता की पूजा की जाती है.
www.newsmug.in
नाग पंचमी तिथि और शुभ मुहूर्त 2022नाग पंचमी शुक्ल पक्ष की पंचमी 2 अगस्त के दिन पड़ रही है.
www.newsmug.in
सावन माह की पंचमी तिथि का आरंभ 02 अगस्त सुबह 5 बजकर 13 मिनट से शुरू होकर 03 अगस्त सुबह 05 बजकर 41 मिनट पर समाप्त होगी.
www.newsmug.in
हिंदू पंचाग के अनुसार 2 अगस्त के दिन नाग पंचमी पर्व मनाया जाएगा. इस दिन पूजन का शुभ मुहूर्त 02 अगस्त सुबह 5:43 मिनट से शुरू होकर सुबह 8:25 मिनट तक होगा.
www.newsmug.in
पूजा करते समय नाग देवता की लकड़ी की तस्वीर चौकी पर रख लें. और हल्दी, रोली, चावल और फूल अर्पित कर पूजा करें.
www.newsmug.in
नाग पंचमी का व्रत करने की सोच रहे हैं, तो सबसे पहले 8 नाग बना लें. बता दें कि इस दिन अन्नत, वासुकि, पद्म, महापद्म, तक्षक, कुलीर, कर्कट और शंख नामक अष्टनागों की पूजा का विधान है.