धर्म

Akshaya Tritiya Wishes & Quotes in Hindi | अक्षय तृतीया 2024 की शुभकामनाएं और बधाई संदेश

Akshaya Tritiya 2024 Date: अक्षय तृतीया को आखा तीज व अबूझ मुहूर्त कहा जाता है और हिंदू धर्म में इसका विशेष महत्व माना गया है.

Akshaya Tritiya Wishes & Quotes in Hindi : अक्षय तृतीया 2024 में 10 मई, शुक्रवार को भारत में मनाया जाएगा। इसे भारत के अन्य राज्यों में “अखा तीज” के नाम से भी जाना जाता है, जिसका मतलब है समृद्धि जो कभी खत्म नहीं होती। अक्षय तृतीया वैशाख माह के शुक्ल पक्ष को पड़ती है। इसे अक्षय तृतीया, अक्ती या आखा तीज के नाम से भी जाना जाता है।

यह हिंदुओं और जैनियों द्वारा मनाया जाने वाला प्रमुख और विशेष पर्व है। अबूझ मुहूर्त में आने वाली यह तिथि एक नया व्यवसाय, उद्यम शुरू करने या घर और आभूषण खरीदने के लिए एक बहुत ही शुभ दिन माना जाता है। इसे अंतहीन समृद्धि के तीसरे दिन के रूप में दर्शाया गया है। अक्षय तृतीया के दिन से वैवाहिक कार्यों पर लगी बाधा समाप्त हो जाती है। इस मौके पर लोग अपने सगे संबंधियों और परिवार वालों को बधाई संदेश भेजते है।

क्या आप भी अक्षय तृतीया के उत्सव के अवसर पर अपने ईष्ट मित्रों, परिवार सदस्यों और दोस्तों को बधाई देने के लिए हिंदी में  सुंदर अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं खोज रहे है तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित होने वाला है। इस लेख को हमने कई बिंदूओं के आधार पर तैयार किया है जैसे कि अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं ,Akshaya Tritiya wishes in Hindi, Happy Akshaya Tritiya 2024, Akshaya Tritiya Status in Hindi, Happy Akshaya Tritiya 2024 Images,अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं मैसेज,Happy Akshaya Tritiya 2024 Hindi Wishes, Happy Akshaya Tritiya 2024 Hindi Quotes, Happy Akshaya Tritiya 2024 Hindi Messages हैं। इस लेख को पूरा पढ़े और एक से बढ़कर एक अक्षय तृतीय बधाई संदेश पाएं। यदि आपके मन में कोई प्रश्न हैं, तो हमें कमेंट कर पूछे आपके प्रश्नों का उत्तर देने में हमें बेहद ही खुशी होगी।

अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं  | Akshaya Tritiya 2024 Wishes in Hindi

अँधेरा हुआ दूर रात के साथ,

नयी सुबह आई आखा तीज के साथ,

अब आंखे खोलो देखों एक संदेश आया है,

अक्षय तृतीया की शुभकामना साथ लाया है !

हैप्पी अक्षय तृतीया!!

मां लक्ष्मी का घर में वास हो

फिर ना कोई निराश हो

मिल जाए वह फल उसको

जो सच्चे मन से ध्यावे मात को।

 

दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार

परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार

होती रहे सदा आप पर धन की बौछार

ऐसा हो आपका अक्षय तृतीया का त्योहार !

Happy Akshaya Tritiya !

अक्षय तृतीया के इस पावन अवसर पर,

जलाओं दीये हजार,

ताकि आप का घर हो जाये रोशनी से गुलजार,

बस यही है शुभकामना हमारी,

आप सभी को हैपी अक्षय तृतीया

अक्षय तृतीया पर सोने जैसी हो चमक आपकी

मां लक्ष्मी की कृपा से चारों ओर तरक्की हो आपकी

इस पावन दिन पर सभी कष्ट मिट जाएं आपके

धन-वैभव की देवी घर आएं आपके!

अक्षय तृतीया की बधाई !

अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर आपके घर

सुख-समृद्धि-धन-वैभव की बरसात हो

मां लक्ष्मी आपके घर में साक्षात विराजमान हो

ऐसी कामना करते हुए आपको

अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं।

Akshaya Tritiya 2024 Wishes (बधाई संदेश) in Hindi

akshaya-tritiya-wishes-quotes-messages-in-hindi

धन की देवी लक्ष्मी तथा भगवान विष्णु की

आप और आप के परिवार पर कृपा बनी रहें।

आप और आप के पूरे परिवार को

अक्षय तृतीया की बहुत बहुत बधाई।

न मांगू में सोना चांदी,

न मांगू मै धन और दौलत

मांगू तो बस इतना मैया,

जीवन रहे बस तेरे बदौलत।

आपके घर धन की बारिश हो

हमेशा मां लक्ष्मी का वास हो

हर तरह के संकटों का नाश हो

उन्नति का आपके सिर पर ताज हो

हमेशा आपके घर में सुख-शांति

और सौभाग्य का वास हो !

आपको अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं !

दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार,
सदा स्वस्थ रहें आप और आपका परिवार
ऐसा मंगलमय हो आपका अक्षय तृतीया का त्यौहार।

सब काम हो जाते पुरे,

हम रहते बस तेरे सहारे

आये जो विपदा कभी अगर,

मैया बस आप ही सँवारे।

सोने का रथ, चांदी की पालकी

बैठकर जिसमें लक्ष्मी मां है आई

देने आपके परिवार को खुशियां !

अक्षय तृतीया की बधाई !

Happy Akshaya Tritiya 2024 Message in Hindi | अक्षय तृतीया 2024 मैसेज

akshaya-tritiya-wishes-quotes-messages-in-hindi

इस अक्षय तृतीया पर,

आपको हर वो खुशी मिले,

जिसकी आपने इच्छा की है।

आपको और आपके परिवार को

अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं।

अक्षय तृतीया का शुभ अवसर है आया

मैया का शुभ चरण है भाया

आओ रे भक्तों शुभ अवसर है

करो न इस अवसर को जाया।

हर काम पूरा हो

कोई सपना ना अधूरा हो

धन-धान्य और प्रेम से भरा हो जीवन

घर में हो लक्ष्मी का आगमन !

Happy Akshaya Tritiya !

मां लक्ष्‍मी आप पर कृपा हमेशा बनाए रखे,

आपको अखा तीज की ढेर सारी शुभकामनाएं।

दिन प्रतिदिन बढ़ता जाये आपका भंडार

खुशहाल रहे आपका घर संसार

रहे निरोगी और स्वस्थ काया

कभी न उलझाए आपको माया।

कामयाबी कदम चूमती रहे

खुशियां आस पास घूमती रहे

धन की हो भरमार, मिले अपनों का प्यार

ऐसा हो आपके लिए अक्षय तृतीया का त्यौहार !

आपको अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं !

अक्षय तृतीया 2024 स्टेटस (Akshaya Tritiya 2024 Status in Hindi)

आज के दिन धन-संपदा का क्षय न हो

अपनों में बढ़े प्यार, खुशियां आपके घर में हों !

अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई !

कामयाबी कदम चूमती रहे,

खुशियां आस-पास घूमती रहें।

धन की हो भरमार,

मिले अपनों का प्यार,

ऐसा हो आपके लिए अक्षय तृतीया का त्योहार।

इस अक्षय तृतीया भगवान की कृपा आप पर बनी रहे

आपको जीवन में सारी खुशियां मिलें

आपके जीवन में कभी कोई दुख न आए

अक्षय तृतीया की ढेर सारी शुभकामनाएं

आज के शुभ अवसर पर

अपने ह्रदय को साफ करो

शुद्ध भाव से मैया का

नित निरंतर जाप करो।

अक्षय रहे मानवता

क्षय हो जाए ईर्ष्या का

जीत जाए प्यार

और मुंह काला हो नफ़रत का

“सभी को अक्षय तृतीया की

हार्दिक शुभकामनाएं”

दिल का दरवाजा खोल दो,

जो मन में है बोल दो,

अक्षय तृतीया की खुशियों में

प्रेम का शहद घोल दो !

Happy Akshaya Tritiya !

Happy Akshaya Tritiya 2024 Images

 

घनर घनर बरसे जैसे घटा

वैसे ही हो धन की वर्षा

मंगलमय हो यह त्यौहार

भेंट में आये उपहार ही उपहार

अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई

खुल जाते है बंद किस्मत के ताले

जो कोई प्यार से माता रानी को पुकारे

अक्षय तृतीया का है शुभ अवसर

हो जाओ माता रानी के सहारे।

सोने का रथ, चांदी की पालकी

बैठकर जिसमें लक्ष्मी मां है आई

देने आपके परिवार को खुशियां और अक्षय तृतीया की बधाई

अक्षय तृतीया की बधाई

दिल से दिल मिलाते रहिए

हमारे घर आते-जाते रहिए

अक्षय तृतीया का मौका है पावन

खुशियों के गीत गाते रहिए !

अक्षय तृतीया 2023 की हार्दिक बधाई!

आप जैसा सोचते है वैसा ही होता है

अच्छा सोचे अच्छा होगा

इस पावन अवसर पर खुशिया समृद्धि

और माता रानी का आशीर्वाद मांगे

आपको अवश्य मिलेगा।

अक्षय तृतीया आई है

संग खुशियां लाई है

सुख समृद्धि पाई है

प्रेम की बहार छाई है !

अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई हो !

अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं मैसेज

अक्षय तृतीया आई है
संग खुशियां लाई है
सुख समृद्धि पाई है
प्रेम की बहार छाई है
आपको और आपके परिवार को
अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई

ईश्वर का सम्बन्ध आपके अन्तः मन से होता है

अपने अन्तः मन ने जैसे भाव लाओगे

वैसा ही अपने ईश्वर से पाओगे।

आज से ही आपके यहां धन की बरसात हो

मां लक्ष्मी का वास हो, संकटों का नाश हो

उन्नति का सर पर ताज हो

और घर में शांति का वास हो

शुभ अक्षय तृतीया

कामयाबी कदम चूमती रहे

खुशियां आस पास घूमती रहे

धन की हो भरमार, मिले अपनों का प्यार

ऐसा हो आपके लिए अक्षय तृतीया का त्यौहार

आपके भीतर चुनने की शक्ति है

अक्षय तृतीया के दिन

अच्छा स्वास्थ्य, खुशिया, निरोगी काया को चुने

जो आपको जीवन का मार्ग दिखायेगा।

अक्षय तृतीया के अवसर पर

सत्य को धारण करे

लक्ष्मी माता को

खुश करने का सरल मार्ग है।

Happy Akshaya Tritiya 2024 Hindi Wishes

नोटों से भरी जेब हो, खुशियों से भरा संसार

इस अक्षय तृतीया पर

मिले आपको अपनों का प्यार

हैप्पी अक्षय तृतीया।

लक्ष्मी माता का नूर आप पर बरसे

हर कोई आपसे लोन लेने को तरसे

भगवान आपको दे इतना धन

की आप चिल्लर को तरसे

अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई

लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे नित्य,

मुबारक हो आपको अक्षया तृतीया

Happy Akshaya Tritiya…

दिल से दिल मिलाते रहिये

हमारे घर आते जाते रहिये

अक्षय तृतीया का मौका है

खुशियों के गीत गाते रहिये

हैप्पी अक्षय तृतीया

अक्षय तृतीया आई है

धूम धड़ाका लाई है

हैप्पी अक्षय तृतीया।

दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,

परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,

होती रहे सदा आप पर धन की बौछार,

ऐसा हो आपका अक्षय तृतीया का त्यौहार,

अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं..

Happy Akshaya Tritiya 2024 Hindi Quotes

इस अक्षय तृतीया भगवान की कृपा आप पर बनी रहे

आपको जीवन में सारी खुशियां मिलें

आपके जीवन में कभी कोई दुख न आए

इस अक्षय तृतीया भगवान से यही प्रार्थना करते हैं।

अक्षय तृतीया की ढेर सारी शुभकामनाएं।

इस अक्षय तृतीया पर,

आपको हर वो खुशी मिले,

जिसकी आपने इच्छा की है,

आपको और आपके परिवार को

अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं..

दिल के दरवाजे खोल दो

जो मन में है बोल दो

अक्षय तृतीया की खुशियों में

प्रेम का शहीद घोल दो

अक्षय तृतीया की शुभकामनाये

अक्षय तृतीया पावन पर्व पर

भगवान विष्णु की कृपा बनी रहे

आपको और आपके परिवार को

कामयाबी, अच्छी सेहत और ढेर सारी

खुशियां दें। हैप्पी अक्षय तृतीया।

अक्षय तृतीया आई है

संग खुशियां लाई है

सुख समृद्धि पाई है

प्रेम की बहार छाई है

हैप्पी अक्षय तृतीया।

हर काम पूरा हो

कोई सपना ना अधूरा हो

धन धन और प्रेम से भरा हो जीवन

घर में हो लक्ष्मी का आगमन

अक्षय तृतीया की शुभ कामनाएँ।

Happy Akshaya Tritiya 2024 Hindi Messages

हर काम पूरा हो,

कोई सपना न अधूरा हो,

धन-धान्‍य और प्रेम से भरा हो जीवन,

घर में हो लक्ष्‍मी का आगमन ,

अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं..

आपको आखा तीज की उसकी साड़ी शुभ कामनाएं,

मां लक्ष्मी आप पे अपनी कृपा हमेशा बनाएं रखें,

आपको अक्षय तृतीया की शुभ कामनाये।

शुभ अवसर पर शुभ संदेश

शुभ दिन का आरंभ हो खास

क्या अक्षय तृतीया पर है

भगवान विष्णु का हो घर में वास

अक्षय तृतीया की शुभ कामनाएँ।

आज का दिन है बड़ा ही पवन,

क्यों आज है अक्षय तृतीया,

और इस दिन के साथ माता लक्ष्मी,

आपको सुख शांति और समृद्धि दे,

अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं!

हर काम पूरा हो, कोई सपना न अधूरा हो, धन-धान्य और प्रेम से भरा हो जीवन

घर में हो लक्ष्मी का आगमन, अक्षय तृतीया की बधाई।

Happy Akshaya Tritiya

इसे भी पढ़े :

Ravi Raghuwanshi

रविंद्र सिंह रघुंवशी मध्य प्रदेश शासन के जिला स्तरिय अधिमान्य पत्रकार हैं. रविंद्र सिंह राष्ट्रीय अखबार नई दुनिया और पत्रिका में ब्यूरो के पद पर रह चुकें हैं. वर्तमान में राष्ट्रीय अखबार प्रजातंत्र के नागदा ब्यूरो चीफ है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status