NagdaNews

नागदा के मजदूर नेता भवानीसिंह शेखावत के समर्थन में उतरा सपाक्स, ज्ञापन सौंपा

नागदा के मजदूर नेता भवानीसिंह शेखावत के समर्थन उतरा सपाक्स, ज्ञापन सौंपा । Sapaks landed in support of Nagda’s labor leader Bhawani Singh Shekhawat, submitted memorandum

नागदा में एट्रोसिटी एक्ट के दुरुपयोग का मामला सामने आने पर सपाक्स ने इसका विरोध दर्ज करवाया है। नगर पालिका के कर्मचारियों ने कर्मचारी नेता भवानी सिंह शेखावत को एट्रोसिटी हथियार का दुरुपयोग करते हुए दुर्भावना के साथ आहत किया है। पार्टी प्रवक्ता जे.आर माहुरकर ने जानकारी देते हुए बताया कि, नागदा नगर पालिका परिषद में सफाई का काम देखने वाली “मैनेजमेंट एंड कंसलटेंसी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी” द्वारा सफाई कामगारों को कम वेतन देने, उनका पीएफ जमा ना करने, सफाई कर्मियों को कोई सुविधा ना देने तथा अधिक राशि के वाउचर बनाने की शिकायत करने पर कर्मचारी नेता भवानी सिंह शेखावत के विरुद्ध नागदा नगरपालिका के स्वच्छता निरीक्षक कन्हैयालाल चौहान एवं कुशल धौलपुरे ने शासकीय कार्य में बाधा डालने एवं एट्रोसिटी एक्ट में पुलिस में झूठी एफ आई आर दर्ज करा दी है।

उक्त कार्रवाई के विरुद्ध शुक्रवार को सपाक्स प्रतिनिधिमंडल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ हीरालाल त्रिवेदी (पूर्व आईएएस) के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ला एवं एडीएम संतोष टैगोर से मिला । प्रतिनिधि मंडल ने इस प्रकरण में वरिष्ठ अधिकारी से पूरी जांच करने, नगर पालिका के दोषी अधिकारियों कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने, तथा सफाई कर्मियों को उनका हक दिलाने की मांग की है।

प्रतिनिधि मंडल ने अधिकारियों से अनुरोध किया है कि शेखावत के विरुद्ध एट्रोसिटी एक्ट का मामला समाप्त किया जाए। इसका दुरुपयोग करने वाले कर्मियों पर अपराधिक प्रकरण दायर किया जाए। जिले के अधिकारियों ने निष्पक्ष जांच कर समुचित कार्रवाई करने का आश्वासन सपाक्स प्रतिनिधि मंडल को दिया है।

प्रतिनिधिमंडल में सपाक्स पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष जिया लाल शर्मा, सपाक्स संगठन के जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह चंदेल,राजहंस गायकवाड, विशाल महाडिक,पी पी त्रिपाठी,हरिसिंह पंड्या,चतरसिंह,कमल जोशी,माणकलाल उपाध्याय,ग्रेसिम कर्मचारी युनियन के पवन गुर्जर,संजय रघुवंशी के साथ बड़ी संख्या में सपाक्स विचारधारा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Ravi Raghuwanshi

रविंद्र सिंह रघुंवशी मध्य प्रदेश शासन के जिला स्तरिय अधिमान्य पत्रकार हैं. रविंद्र सिंह राष्ट्रीय अखबार नई दुनिया और पत्रिका में ब्यूरो के पद पर रह चुकें हैं. वर्तमान में राष्ट्रीय अखबार प्रजातंत्र के नागदा ब्यूरो चीफ है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status