Christmas 2022 : क्रिसमस महज 3 दिन की दूरी पर हैं । कोहरे की चादर पूरे राज्य में बिछ चुकी है । धुध ने अपने पैर् पसार लिए हैं । शीतलहर कहर अपने चरम पर हैं। लोगों ने गर्म कपड़े निकल लिए हैं । ना सिर्फ पहाड़ बल्कि मैदानी इलाकों में भी ठंड बहुत बढ़ चुकी हैं ।
मौसम विभाग ने हरिद्वार और उधम सिंह नगर मे येल्लो अलर्ट जारी कर दिया हैं कोहरे को देखते हुए। कहा जा रहा है हिमालई क्षेत्रो में बर्फबारी हफ्ते भर में हो सकती हैं
बता दें कि उत्तराखण्ड की राजधानी दून में अधिकतम 24 और न्यून्तम 7 डिग्री तक पाला गिरने की सम्भावना हैं ।
मसूरी मे दो दिन पहले ही ठंड की वजह से पाले की चादर ओढ़ ली थी। बता दें नया साल आने वाला हैं और बहुत बड़ी संख्या मे लोग पहाड़ की तरफ रुख कर रहें हैं और स्नो में अपना बीतता साल निकाल कर खूबसूरत वादियों के साथ नए साल की शुरुआत करना चाहता हैं और यही वजह से है पहाड़ में प्रशाशन भी तेज हो रही हैं क्योंकि एक रिपोर्ट के मुताबिक 70 प्रतिशत से ज्यादा होटल पहले ही बुक हो चुके हैं ।
यानि कि ट्राफिक बहुत बढ़ने वाला हैं जिसके लिए उत्तराखंड की पुलिस कुछ् नियम जारी करने वाली है ।