www.newsmug.in

BY - KAMLESH VERMA

Bakra Eid 2022 Kab Hai | बकरा ईद 2022 में कब हैं 

www.newsmug.in

भारत में बक़रीद 10 या 11 जुलाई 2022 को हो सकता है। बकरीद का चाँद 10 दिन पहले ही दिख जाता है। आपको 01 जुलाई को ही कंफर्म पता चल जाता है कि बकरीद कब होगी।

www.newsmug.in

इस्लामिक कैलेंडर का शव्वाल दसवां महीना चल रहा है जबकि बकरीद 12 वां महीना होता है. शव्वाल 30 दिनों का होने पर, 2 जून 2022 को ग्यारहवाँ महीना ज़ु अल-क़ादा शुरू हो पाएगा.

शव्वाल 29 दिनों का होने पर, 1 जून 2022 को ग्यारहवाँ महीना ज़ु अल-क़ादा शुरू हो पाएगा.

www.newsmug.in

अंग्रेजी कैलेंडर में 30 जून दिनों का होता है. इस तरह से इस्लामी कैलेंडर का बारहवाँ महीना ज़ु अल-हज्जा 1 जुलाई या 2 जुलाई 2022 को शुरू होगा.

www.newsmug.in

इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक 12वें महीने ज़ु अल-हज्जा की 10 तारीख को बक़रीद मनाई जाती है।

www.newsmug.in

ज़ु अल-क़ादा महीन अगर – 29 दिनों का होने पर – बकरीद 10 जुलाई – 30 दिनों का होने पर – बकरीद 11 जुलाई

www.newsmug.in

www.newsmug.in

चांद के हिसाब से बक़रीद कब है? इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक 12वें महीने ज़ुअल-क़ादा महीना की 10 तारीख को बक़रीद मनाई जाती है। जो ईद-उल-फितर के लगभग 70 दिनों के बाद होता है।

www.newsmug.in

ईद उल फितर का चांद को शाम में देखकर अगले दिन ईद-उल-फितर मनाते हैं। बक़रीद में चांद 10 दिन पहले देखा जाता है। क्योंकि इस्लामिक महीने में यह दसवीं तारीख को बकरीद होता है। चांद 1 तारीख को ही नजर आ जाता है।

www.newsmug.in

मीठी ईद (रमजान के बाद) के लगभग 70 दिनों के बाद मनाई जाने वाली ईद को ईद-उल-जुहा यानि बक़रीद को कहते हैं। इंटरनेट पर हमारे मित्र eid ul azha, eid qurbani और eid ul zuha ना जाने कितने अनेक शब्दों के जरिए ईद-उल-जुहा सर्च करते हैं। इस त्यौहार का अंग्रेजी में Eid al-Adha कहते हैं।