Virat Kholi : फैन्स सेल्फी लेने के लिए उनके पीछे दौड़ पड़ते हैं. हाल ही में कोहली की एक जबरा फैन ने उन्हें सरेआम Kiss कर लिया. अब लड़की की ‘हैरतअंगेज हरकत’ का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वैसे, आपको बता दें कि लड़की ने मैडम तुसाद में मौजूद कोहली के स्टैचू को Kiss किया था. हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद लोग अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) से सवाल कर रहे हैं कि ‘ये क्या हो रहा है?’
Read More : महिला IAS की पर्सनल तस्वीरें लीक, मचा बवाल
Girl Kisses Virat Kohli Statue In Viral Video वायरल वीडियो में लड़की ने विराट कोहली की मूर्ति को किया किस
वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़की मैडम तुसाद में लगे कोहली के मोम के पुतले को किस करती हुई नजर आ रही है. लड़की क्रिकेटर की बड़ी फैन मालूम पड़ती है. इस दौरान लड़की को मोम के पुतले के साथ पोज देते और मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है. हालांकि, जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ, फैन्स तरह-तरह की बातें करने लगे. किसी ने युवती की खिंचाई की, तो कुछ यूजर्स कोहली की पत्नी व अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के रिएक्शन को लेकर चिंतित नजर आए. फिलहाल, देखिए ये वीडियो.
Read More : महिला IAS की पर्सनल तस्वीरें लीक, मचा बवाल
लोगों ने पूछा- ये क्या हो रहा अनुष्का?
वायरल क्लिप देखने के बाद कोहली के एक फैन ने अनुष्का से सवाल किया है, ‘ये क्या हो रहा है.’ वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट किया है, ‘ये किसी लड़के ने किया होता तो.’ एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘विराट के स्टैच्यू से ही इसकी शादी करा दो. पगली कहीं की.’