नई दिल्ली: उर्फी जावेद (urfi Javed) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वे राणा नायडू नाम के शख्स के बारे में बात रही हैं, जिन्होंने सिरफिरे आशिक से एक्ट्रेस को मुक्ति दिलाई. जब वे अगली बार स्टॉकर से मिलीं तो उसने उन्हें दीदी बुलाया. वे वीडियो में कह रही हैं, ‘आप यकीन नहीं करेंगे, लेकिन कुछ हफ्तों से एक शख्स मेरा पीछा कर रहा था. अगर राणा नायडू नहीं होता, तो मुझे उस शख्स से शादी करनी पड़ जाती.’
वे आगे कहती हैं, ‘मुझे पहले लगा कि वह फैशन का शौकीन है, उसके आउटफिट ने मेरा ध्यान खींचा और मैंने उसकी तारीफ भी की. इसके बाद, वह शख्स हर जगह पहुंच जाता. कुछ वक्त तक ऐसा चला. पैपराजी के बीच दिखता रहता और उसके बाद वह मुझे अजीब मैसेज भेजने लगा. कहने लगा कि मुझसे शादी कर लो, वरना मैं ये कर लूंगा, वो कर लूंगा.’
25 साल की उर्फी ने आखिर में कहा, ‘फिर क्या था. मैंने उस शख्स को बुलाया जो कोई भी समस्या दूर कर सकता है- राणा नायडू. राणा से बात करने के बाद, जब वह शख्स अगले इवेंट में मिला, तो वह आदमी मुझसे हाथ जोड़कर उर्फी दीदी कहकर बात कर रहा था. उसने कसम दी कि वह कभी शादी नहीं करेगा. वह लंगड़ाकर चल रहा था. मैंने खुद देखा. मेरी समस्या सुलझ गई.’
दरअसल, उर्फी जावेद का यह मजेदार वीडियो वेंकटेश और राणा दग्गुबाती के फैमिली ड्रामा ‘राणा नायडू’ को लेकर है, जिसमें राणा दग्गुबाती लीड रोल निभा रहे हैं. वे मुंबई में सेलिब्रिटीज के डर्टी सीक्रेट को हटाते हैं और उनकी समस्याएं दूर करते हैं. यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.