झारखंड : के देवघर जिले के मधुपुर प्रखंड की गौनेया पंचायत में एक गांव है. इसका नाम लेने में लोगों को काफी शर्म आती है. स्कूल व कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों का गांव का नाम लेने पर काफी मजाक उड़ाया जाता है. दोस्त भी इनका कभी-कभी मजाक बना देते हैं.
देवघर, अमरनाथ पोद्दार. झारखंड के देवघर जिले में एक ऐसा गांव है, जिसका नाम बताने में ग्रामीणों को काफी शर्म आती है. आसपास के गांववाले हों या रिश्तेदार. स्कूल-कॉलेज हो या सरकारी दफ्तर. गांव का नाम बताते ही लोग मजाक उड़ाने लगते हैं. इस गांव के लोग अपने गांव के नाम से काफी फजीहत झेलते रहते हैं.
ऐसे में इन्होंने इस गांव का नाम बदलने की योजना बनायी है. इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. जल्द ही इस गांव का नाम बदल दिया जाएगा, ताकि ग्रामीणों को अपने गांव का नाम बताने में शर्मिंदगी नहीं झेलनी पड़े और फख्र से लोग अपने गांव का नाम बता सकें.
काफी शर्म आती है गांव का नाम बताने में
देवघर जिले के मधुपुर प्रखंड की गौनेया पंचायत में एक गांव है. इसका नाम लेने में लोगों को काफी शर्म आती है. स्कूल व कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों का गांव का नाम लेने पर काफी मजाक उड़ाया जाता है. दोस्त भी इनका कभी-कभी मजाक बना देते हैं. एक बार तो दूसरे गांव में यज्ञ हो रहा था व मंच से किसी लड़के का परिचय मजाकिया लहजे में बिल्ली के बच्चे से कर दिया गया. हालांकि इससे कोई विवाद नहीं हुआ, लेकिन लोगों ने खूब ठहाके लगाये. इस घटनाक्रम के बाद गांव के लोगों को अपने गांव का नाम बताने में काफी शर्म आने लगी.
#village #kings_villages #eastvillage #villagelife #westvillage #ittakesavillage #makersvillage #greenwichvillage #villagepeople #villages #globalvillage #thevillage #fishingvillage #westlakevillage #myvillage #барвихаluxuryvillage #villager #villagesell #police_villages #atwatervillage #libertyvillage #villagesociety #christmasvillage #seaportvillage #villagers #americanvillage #loves_village #hiltonhawaiianvillage #valuevillage #sunshinevillage #villagemall #gayvillage #oldvillage #luxuryvillage #barvikhaluxuryvillage #kemangvillage #germanvillage #italianvillages #olympicvillage #bicestervillage