Flight : एक विडिओ आज कल सभी सोशल मीडिआ प्लेटफार्म पर बड़ी वायरल हो रही हैं जिसमें 3 से 4 लोग आपस में गली मोहल्ले की लड़ाई जैसे लड़ रहें है और हाथापाई कर रहें हैं । ऐसी विडिओ से देश का नाम तो खराब होता ही हैं पर दूसरे देशों मे रह रहे या जा रहे भारतीयों को बहुत कुछ फेस करना पड़ता हैं ।
बता दें कि 3 तरह के नो फ्लाई लिस्ट रूल होते हैं जिसके तहत अगर पायलट इन कमांड द्वारा अगर शिकायत की जाए तो ये आगे बढ़ती है ।पहला हैं मौखिक रूप से बदतमीजी जिसमें 3 महीने के लिए आपको नो फ्लाई लिस्ट में डाला जा सकता हैं ।
दूसरा है शारीरिक रूप से उल्लंघन जिसमें किसी को गलत तरीके से छूना या हाथापाई करना शामिल है इसके अंतर्गत आपको 6 महीने के लिए नो फ्लाई लिस्ट में शामिल किया जा सकता हैं ।
और आखिर जिसमें किसी को जान से मारने की धमकी देना इसमें कम से कम 2 साल के लिए आपको नो फ्लाई लिस्ट में शामिल किया जा सकता हैं ।बता दें ये सिर्फ पायलट इन कमांड की पहल पर किया जा सकता हैं ।
ऐसे हालात में कैबिन में मौजूद लोग सिर्फ इस पर बात चीत के जरिये मसले को हल करने की कोशिश करते हैं।इस मामले में जांच के बाद आखिर क्या होता हैं ये बहुत कम ही पता चल पाता हैं ।