Fact Desk: “माई नेम इज खान” से बतौर असिस्टेंट डायरेक्ट अपने करियर की शुरुआत करने वाले वरुण धवन आज के वक़्त मे बहुत जाने माने फ़िल्मी कलाकार हैं । 2012 “स्टूडेंट ऑफ द इअर” से आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ डेब्यू करने वाले एक्टर की उम्र केवल 35 वर्ष के हैं ।
हालही में उनकी फिल्म “भेड़िया” में नजर आए हैं उन्हें लोगों की बहुत सरहाना भी मिल रही है । उन्होंने अपने करियर में एक के बाद एक बहुत सी हिट फिल्में दी हैं।
बता दें कि 2012 में ही उनका नाम फिल्मफेयर के बेस्ट मेल डेब्यू एक्टर के लिए भी नॉमिनेट हुआ था । उन्होंने अपनी एक्टिंग से अपने फैन्स को कभी निराश नहीं किया ।
हालही में एक इंटरव्यू के दौरान को कण्ट्रोल नहीं कर पाए और रोने लगे । उन्होंने बताया कि उन्हें वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन (Vestibular Hypofunction) नाम की एक बीमारी हैं । उनकी इस बात से लोग और उनके चाहने वाले बहुत परेशान हो गए ।
बता दें कि ये बीमारी “वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन (Vestibular Hypofunction)” कान के अंदरूनी हिस्सों पर बहुत बुरा प्रभाव डालती हैं। जिससे ना सिर्फ मानसिक बल्कि शारीरिक रूप से भी बैलेंस नहीं बना पाते और डिस्टर्ब होने लगते हैं ।
वो कहते हैं मैं बहुत मेहनत करने की कोशिश करता हूँ क्योंकि मैं अपनी बीमारी को अपनी कमजोरी नहीं बनने दे सकता हूँ ।