News Desk : उत्तराखंड में अवैध रूप का से बने 4 हज़ार घरों को अतिक्रमण हटाने के तहत तोड़े जाने का फैसला लिया गया हैं । बनभूलपूरा नाम की इस जगह पर हज़ारों की संख्या में अवैध घर हैं पर बुलडोजर चलाने का निर्देश आया हैं ।
बता दें यहाँ 7 हज़ार से ज्यादा पुलिस को तैनात किया गया हैं । नैनीताल हाई कोर्ट ने ये बड़ा फैसला लिया कि रेलवे की इस ज़मीन पर 4365 घरों को तोड़ा जाएगा। बता दें इस आदेश के बाद हालात में काफी गर्मा गर्मी हैं कई लोग इस के पक्ष में हैं तो कई लोग इस फैसले के विरोध में नजर आ रहें है।
इस काम को पूरा करने के लिए 23 करोड़ रुपए के बजट भी रखा गया हैं, बता दें बिजली काटने से ये काम शुरू किया जायगा और साथ ही साथ जो लोग इसका विरोध कर रहें है उन्होंने 5 चौराहा को ब्लॉक भी किया हैं ।
बता दें 15 कंपनी पैरामिलिस्ट्री फोर्स भी इस जगह मौजूद रहेगी ताकि ये काम किया जा सके । लोगों का कहना है कि इस जगह बहुत से राजनितिक लोग भी घर बना के हैं तो एक इट भी नहीं गिरेगी। साथ ये इलाका एक बहुत बड़ा वोट बैंक वाला इलाका माना जाता हैं ।
78 एकड़ की इस जमीन पर रहने वाले लोगों की चिंता बहुत बढ़ गई हैं जबसे ये बड़ा फैसला कोर्ट ने लिया हैं ।