news: अगर आप उत्तराखंड से बाहर हैं। नए साल और क्रिसमस के लिए पहाड़ पर जाने का प्लान कर रहें हैं तो आपको इन चीजो का ख्याल रखना जरूरी हैं ।
बता दें, नैनीताल हाईकोर्ट ने हालही में निर्देश दिया हैं कि बाहर से आने वाली हर गाड़ी में पोर्टेबल डस्टबिन होना अनिवार्य हैं ।
सीजन आते ही पहाड़ पर लोगों का आना जाना बहुत बढ़ जाता हैं और कोई शक नहीं ये पहाड़ पर चार चाँद लगा देते हैं । लोग यहाँ अपने परिवार के साथ सुकून के कुछ पल बिताने आते हैं और हज़ारों यादों के साथ वापस जाते हैं ।
पर इन सब में एक नुक्सान होता हैं सिर्फ और सिर्फ पहाड़ का। जगह जगह चीप्स् के पैकेट्स और रैपर पड़े दिख जाते हैं । जिससे पहाड़ पर गंदगी फैलती हैं ।
इसे ध्यान में रख कर कुमाऊं और गढ़वाल कमिश्नर ने पोर्टेबल डस्टबिन लगाने के निर्देश् का कड़ा पालन करने के लिए कहा हैं । तो अगर आप उत्तराखंड जा रहें है तो इस बात का ख़याल रखें वरना आपको एंट्री में दिक्कत हो सकती हैं ।