नई दिल्ली, जेएनएन। बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट उर्फी जावेद इन दिनों इंटरनेट सेंसेशन बनी हुई हैं। अपने लुक से उर्फी हर दिन ही लोगों के होश उड़ाती हैं। उर्फी लगभगर हर दिन ही अपने कपड़ों को लेकर नया एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। उर्फी जावेद का नाम आज टीवी की मोस्ट बोल्ड हसीनाओं की लिस्ट में सबसे टॉप पर रहता है।
उर्फी का नया बवाल
उर्फी जावेद एक बार फिर से अतरंगी लुक में नजर आ रही हैं। उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो शेयर किया है। इन तस्वीरों में उर्फी ने ब्रालेस होकर ग्रीन कलर की रस्सियों को अपने बदन पर लपेटा है। उन्होंने स्किन कलर के अंडरगारमेंट्स पर हरे रंग की रस्सियों से बनी पैंट पहनी है। इसी रस्सी से उर्फी ने टॉप भी बनाकर पहना हे। इस ड्रेस में उर्फी का पूरा बदन साफ दिखाई दे रहा है। देखने की बात ये है कि उर्फी ने इस ड्रेस के साथ एक लंबी चोटी बनाई और उस पर गजरा लगाया है।
कैप्शन में किया करीना का जिक्र
उर्फी जावेद के इस लुक को देखकर एक बार फिर फैंस की बोलती बंद हो गई है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उर्फी ने कैप्शन में करीना कपूर खान का जिक्र किया है। उन्होंने लिखा, ‘करीना ने कहा कि उन्हें मेरा आत्मविश्वास पसंद है। मेरा जीवन अब सफल हो गया है! बाय…कोई मुझे चुटकी काटो।‘ बता दें कि हाल ही में करीना ने उर्फी के ड्रेसिंग सेंस और आत्मविश्वास की तारीफ की है। इसके बाद से उर्फी की खुशी का ठिकाना नहीं हैं।