बिग बॉस, OTT कंटेस्टेंट और इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) सेंसेशन बनी उर्फी जावेद (Urfi Javed) आए दिन अपने नए-नए अवतार से लोगो को चौकते रहती है, कभी कांच से बनी ड्रेस, कभी सिर्फ फूलों से बनी ड्रेस तो कभी न्यूज़ पेपर से बनी ड्रेस उर्फी वहीं,उर्फी की क्रिएटिविटी हर दिन और बेपरवाह होती जा रही है. इस बार तो उन्होंने बिल्कुल ही हद कर दी है. उर्फी ने इस बार ब्लेड से अपनी ड्रेस बना डाली है. जी हां, ये वही ब्लेड है, जिसे लोग हाथ में भी बहुत सावधानी से पकड़ते हैं. उर्फी अब उसी की ड्रेस पहनकर घूम रही हैं.
Urfi Javed ने ब्लेड से बनाई ड्रेस
लेटेस्ट वीडियो में उर्फी को स्लीवलेस शॉर्ट ड्रेस पहने देखा जा रहा है. उन्होंने अपने ये ड्रेस बहुत सारा ब्लेड से बनाई है. अपने इस लुक को एक्ट्रेस ने सटल मेकअप और बालों की पॉनीटेल बनाकर कंप्लीट किया है. इस दौरान उर्फी ने कानों में ब्लैक कलर के ईयररिंग्स पहने हुए हैं. वहीं, अब वीडियो में उर्फी अपना स्वैग दिखाते हुए इस लुक को फ्लॉन्ट कर रही हैं.