अपनी अजीबोगरीब ड्रेस से सभी को चौंकाने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) एक बार फिर से सुर्खियों में है. लिहाजा इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि उर्फी जावेद ( URFI JAVED ) का ड्रेसिंग स्टाइल ही है इंस्टाग्राम पर स्क्रॉल करते हुए आपको उर्फी जावेद के वीडियोज दिख ही जाते होंगे।
Read More: Urfi Javed: उर्फी जावेद ने फिर दिखाया अपना टैलेंट, सिम कार्ड से बना डाली ड्रेस
उनकी ड्रेसेस इतनी ज्यादा हटकर होती हैं कि देखने वाला बस देखता रह जाता है। दरअसल इन दिनों एक बंदे की इंस्टा Reels खूब चर्चा में है। इस बंदे ने एक ऐसा कारनामा किया है जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी। जी हां, उसने उर्फी की ‘कपड़ों की अलमारी’ खोल दी। फिर क्या… उसमें ऐसी-ऐसी ड्रेसेस निकली कि आप पूरा वीडियो देखे बिना नहीं रह पाएंगे।
View this post on Instagram
वीडियों देख लोगों की नहीं रुक रही हंसी
यह वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल chimkandian से साझा किया गया था, जो यूजर्स के बीच पॉपुलर हो गया है। इस क्लिप को शेयर करते हुए लिखा गया – चल क्या रहा है..। बता दें, खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 5 लाख 85 हजार से ज्यादा लाइक्स और 57 लाख व्यूज मिल चुके हैं।
जबकि यूजर्स लगातार इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक शख्स ने लिखा कि आपने गलत आलमारी में हाथ डाल दिया, वहीं अन्य ने लिखा-ओएमजी उर्फी दीदी। जबकि अधिकतर यूजर्स वीडियो देखने के बाद अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पा रहे।