उर्फी जावेद टीवी की मश्हूर अभिनेत्री हैं। वह हमेशा अपने अतरंगी कपड़ों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। अतरंगी कपड़ों की वजह से उर्फी को ट्रोलर्स का भी काफी सामना करना पड़ता है। urfi javed bold dress उनका लुक लुक और तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाने में ज्यादा वक्त नहीं लगता है। हाल ही में उर्फी ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह एक बैकलेस ड्रेस में जुल्फें लहराती दिख रही हैं। उर्फी के इस वीडियो को देखकर कहा जा सकता है कि अब वह दिन गए जब उर्फी जावेद अपने अजीबोगरीब लुक के लिए ट्रोल हो जाया करती थीं।
वीडियो में उर्फी ने ब्राउन रंग के बैकलेस टॉप के साथ मैचिंग ट्राउजर पहना है। उनका ये वीडियो पीछे की तरफ से बनाया गया है, जिसमें उर्फी अपनी रेशमी जुल्फें लहराती दिख रही हैं। urfi javed xxx दरअसल उन्होंने अपने बालों को नया लुक दिया है। कानों में उन्होंने गोल्डन रंग के काफी बड़े इयररिंग्स पहने हैं। इस वीडियो में उर्फी का चेहरा नजर नहीं आ रहा है। वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में उर्फी ने लिखा- पहचानो कौन?
उर्फी जावेद का यह वीडियो देखने के बाद फैंस को उन्हें पहचानने में जरा भी देर नहीं लगी। उनके इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और लाइक्स व कमेंट्स की बौछार कर रहे हैं। urfi javed father हालांकि कई यूजर ऐसे हैं जो ट्रोल भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- तुम अच्छी कैसे लग सकती हो। वहीं दूसरे ने लिखा- इनका तो ये रोज का ड्रामा है।
urfi javed urfi javed nude urfi javed father urfi javed xxx urfi javed instagram urfi javed pic who is urfi javed urfi javed photos instagram urfi javed urfi javed bold dress urfi javed serials