नई दिल्ली : बिग बॉस’ ओटीटी की कंटेस्टेंट उर्फी जावेद ने जितना नाम शो में रहकर नहीं कमाया था, उससे कहीं ज्यादा नाम वह शो के बाहर आने के बाद कमा रही हैं। उर्फी जावेद को शो के अंदर किसी ने नहीं पहचाना लेकिन वह अपने अतरंगी कपड़ों की वजह से एक अलग पहचान बना चुकी हैं। इन दिनों उर्फी जावेद की तस्वीरें व वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते हैं। उनकी फैन फॉलोइंग से ज्यादा उनकी ट्रोलिंग होती है। इस ट्रोलिंग की वजह बनती है उनका ड्रेसिंग सेन्स। अब ऐसे में एक बार फिर से वह मुद्दों में आ गई है।
आपको बता दें कि एक बार फिर से उर्फी जावेद का टॉपलेस वीडियो सोशल मीडिया पर बवाल काट रहा है। हाल के दिनों में इंटरनेट पर एक्ट्रेस का एक नया वीडियो सामने आया हैं। इस वीडियो में वह टॉपलेस नज़र आ रही हैं। इस वजह से उनका ये वीडियो फैंस के बीच चर्चा का हिस्सा बना हुआ हैं। आप देख सकते है कि उर्फी ने अपने बदन को ढकने के लिए डायमंड स्टोन से बने एक लंबे से हार का इस्तेमाल किया है। इस अजीब टॉप के साथ उन्होंने ब्लैक कलर की शॉर्ट स्कर्ट पहनी हैं, जो साइड में जालीदार है। अब उनके इस वीडियो पर भी लोगों के जोरदार कमेंट आना शुरू हो चुके हैं।
एक यूजर ने लिखा, ‘इसको किसी चिड़ियाघर में बंद करो ऐसे ये खुले आम घूम कर बच्चों को खराब कर रही हैं।’ एक अन्य ने लिखा है ‘प्लीज जो लॉग इस लड़की को लाइक करते हैं ना उनसे रिक्वेस्ट है इस लड़की को लाइक करना बंद कर दो इसको पैसे कमाने बंद होंगे तभी यह लड़की सुधरेगी इतने गंदे कपड़े पहनती है बकवास लड़की है या चक्कर में और बच्चों के ऊपर भी मुसिबत पड़ जाती है है कोई इसे समझा नहीं सकता इसे प्लीज लाइक करना बंद कीजिए’