नई दिल्ली : सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद आए दिन अपने ड्रेसिंग सेंस से लोगों को हैरान परेशां करती रहती है. कभी जंजीरों का टॉप बना लेती हैं, कभी ब्लेड की ड्रेस. कभी प्लास्टिक पिघला कर बांध लेती हैं और ये सब उर्फी के लिए कोई बड़ी बात नहीं है. उनके हर लुक ने फैंस को काफी शॉक में डाला है. इन सबके बीच उर्फी जावेद का एक नया लुक सामने आया है, जिसमें वो नीले रंग के आउटफिट में नजर आ रही हैं. अब इस आउटफिट को देखकर कई लोगों के चेहरे की हवाइयां ही उड़ गईं है
उर्फी की नई ड्रेस
उर्फी ने नई ड्रेस तैयार करके अपना लेटेस्ट लुक फैंस के साथ शेयर किया है जो कि कुछ ही मिनटों में इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हो गया है. उर्फी जावेद के इस लुक की बात करें तो एक्ट्रेस ने इसमें ब्लू कलर का ब्रालेट और नीचे से पूरा खुला स्कर्ट लुक देकर गाऊन ड्रेस तैयार की है. उर्फी ने अपने इस लुक को हाई हील्स और ग्लव्स के साथ पूरा किया. इसके साथ ही लाल लिप शेड और कानों में नीले ईयर पीस उर्फी के इस लुक को कहीं ज्यादा बोल्ड टच देते नजर आ रहे हैं.