Urfi Javed New Dress Video: आज का जमाना फैशन का जमाना हैं और आजकल के लोग सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए कुछ करने को तैयार रहते हैं ऐसे में फैशन क्वीन माने जाने वाली हमारी उर्फी आये दिन किसी ना किसी ड्रेस के कारण वायरल होती रहती हैं कभी ऊर्फी जावेद नागिन वाले कपड़े पहनकर सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं तो की अपना खुद का ही एलबम फोटो वाली ड्रेस पहनकर सोशल मीडिया पर ट्रोल होती हैं।
ऐसे में ही अभी हाल ही में ऊर्फी ने अपने Instagram Account पर एक ऐसी वीडियों अपलोड़ की हैं जिसे देखकर आप यकीन नहीं करेगें कि ऐसा भी हो सकता हैं क्या।
Urfi Javed New Dress
Urfi Javed ने 12 मार्च 2023 को अपने Instagram Account पर एक वीड़ियों अपलोड़ किया हैं जिसमें ऊर्फी ने एक ऐसी ड्रेस पहनी हैं जिसे देखकर आपके होश उड़ने वाले हैं। जो लोग Urfi Madam के फैन्स हैं और उन्हें फोलो करते हैं या फिर उर्फी जावेद को पसन्द करते हैं उन्हें तो सभी वीडियों और फोटो अच्छे लगते हैं लेकिन कुछ लोग होते हैं ऐसी वीडियों और फोटो का मजाक बनाते हैं।
प्यारे दोस्तों आप सोचकर देखों कि हमारी Urfi Javed Madam आये दिन ऐसी ड्रेस के आईडिया कहां से लेकर आती हैं हम कभी कहीं पर शादी पार्टी में जाते हैं तो हमें 20 बार सोचना पड़ता हैं कि कौनसे कपड़े पहने क्या पहने तो आप सोच कर देखों जो आईडिया किसी के पास नहीं और जिसने कभी सोचा भी नहीं होगा कि ऐसे भी कपड़े बनाये जा सकते हैं।
Urfi Madam को सलूट हैं।
Urfi Javed Upload New Video in Instagram Handle Account
दोस्तों 12 March 2023 को Urfi Madam ने अपने Instagram अकाउन्ट पर एक वीडियों अपलोड़ की हैं जिसमें उर्फी मैम बांस की टोकरी की ड्रेस में नजर आ रही हैं। उर्फी मैम ने अपनी प्रोफाइल में खुद ही लिखा हैं–
Made this from baas ki tokri, I Feel this is a dying art now. It always amazed me how these artisans used bamboo strings to make such amazing utensils, chairs, table, Blows my mind.
Urfi Javed ji ने खुद बोला कि कैसे लोग बांस की लकडियों से अदभुत बर्तन बना लेते हैं, कारीगर कैसे बांस की लकडियों से कुर्सियॉं और मेज बना लेते हैं।
Urfi Mam के इस वीडियों पर 12 घन्टे में ही 1.5 Million से ज्यादा व्यूह आ चुके हैं और 1 लाख 20 हजार से ज्यादा लाइक भी मिल चुके हैं और 3 हजार तक कमेन्ट भी मिल चुके हैं।
उर्फी जावेद के Fans and Followers ने कमेन्ट करके अपना प्यार दिखाया हैं।