मनोरंजन डेस्क । उर्फी जावेद इन दिनों ( Urfi Javed these days ) सोशल मीडिया की सनसनी ( social media sensation ) बन गई हैं। वो अपनी तस्वीरों से हमेशा ( always from pictures ) सुर्खियों में बनी रहती हैं। फोटोज और वीडियोज के जरिए वो हमेशा अपने फॉलोवर्स को ( Surprise the followers ) सरप्राईज कर देती हैं। जिसमे उनका गजब का बोल्ड लुक नजर ( amazing bold look ) आता है। बिग बॉस ओटीटी से जाना-पहचाना चेहरा बन गईं उर्फी अपने अतरंगी बोल्ड फैशन की वजह ( Reasons for Atrangi Bold Fashion ) से ट्रोलर्स के भी निशाने पर रहती हैं। उनकी हर तस्वीर पर जमकर ( on every picture ) कमेंट आते हैं।
हालांकि उर्फी को इन निगेटिव कमेंट से जरा भी फर्क नहीं पड़ता और वो लगातार अपने खास दिन की तस्वीरें साझा करती रहती हैं। अभी हाल ही में उर्फी ने गुलाबी रंग की सैटिन फैब्रिक की ड्रेस में तस्वीरें और वीडियो साझा किया है। जिसमे उन्होने कैप्शन दिया है आई थिंक आई लुक्ड बॉम्ब इन दिस आउटफिट।
दरअसल, उर्फी ने गुलाबी रंग की थाई हाई स्लिट और बैक कट आउट स्कर्ट के साथ सफेद रंग की शर्ट मैच की है। जो केवल उनके बस्ट एरिया तक पहुंच रही है। वहीं ये शर्ट फ्रेंट से हॉफ ओपन है। जिसमे उनका बोल्ड लुक नजर आ रहा है। उर्फी ने इस ड्रेस को सिल्वर कलर की हाई हील्स के साथ मैच किया है। जिसमे वो काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं।