मुंबई : बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद फिर एक बार अपने आउटफिट को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस ने इस बार गार्बेज बैग कूड़े के बैग में लगाई जाने वाली पॉलिथीन से अपने लिए आउटफिट तैयार कर दिया है। उर्फी जावेद ने इन्हीं कपड़ों में सोशल मीडिया पर अपना वीडियो पोस्ट किया है। उर्फी का ये आउटफिट फैंस को उनके बिग बॉस वाले दिन याद दिला रहा है।
READ MORE ; उर्फी जावेद को ब्लेड से बनी ड्रेस पहनना पड़ा भारी,छुबी ऐसी जगह
उर्फी जावेद का नया आउटफिट इस बार सबसे अलग और हटकर है। उनका ड्रेस देखकर नेटिजन्स हैरान है। उर्फी ने लेटेस्ट रील पोस्ट किया है और इसमें वो ब्लैक डस्टबिन बैग से बने दो अलग-अलग ड्रेस में नजर आ रही है। पहले लुक में वो एक स्ट्रेपी आउटफिट पहने दिखी और दूसरे में बॉडीकॉन ड्रेस में इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- मैं सचमुच इसे रेड कार्पेट इवेंट में पहन सकती हूं। उर्फी जावेद ने बिग बॉस में भी डस्टबिन बैग से आउटफिट बनाकर पहना था जिसकी काफी चर्चा हुई थी।
View this post on Instagram
एक्ट्रेस के लेटेस्ट रील पर यूजर्स कमेंट कर रहे है। एक मीडिया यूजर ने लिखा, यह किसी भी आउटफिट से बेहतर है। एक और यूजर ने लिखा, वाह इसे कहते है क्रिएटिविटी, यह बहुत प्यारा और बहुत ही क्रिएटिव है। एक यूजर ने लिखा, हाई लेवल की क्रिएटिविटी। एक यूजर ने लिखा, बस अटेंशन चाहिए इसको।