Urfi Javed अतरंगी अंदाज के लिए शुमार उर्फी जावेद हमेशा सोशल मीडिया को तापमान बढ़ाये रहती है। वह हमेशा अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में ऐसी तस्वीरें या वीडियो अपलोड करते रहती है। जिससे वह चर्चा का विषय बनी रहती है। इसके लिए उसे ट्रोलर का सामना भी करना पड़ता है। लोगों के बीच बने रहने का उर्फी जावेद कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहती है। Urfi Javed
Urfi Javed एक बार फिर उर्फी जावेद ने अपने नए फैशन सेंस से लोगों को हैरत में डाल दिया है। उनका अतरंगी फैशन सेंस ही उन्हें औरों से अलग बनाती है। सोमवार को भी एक्ट्रेस कुछ इसी अंदाज में नजर आईं।
Urfi Javed ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में फिर वीडियो अपलोड की है। जिसमें देखते ही देखते 1 लाख से ज्यादा लाइक आ चुके हैं। उर्फी जावेद हमेशा अपने प्रशंसकों को चौकाते रहती है। कभी वह कम कपड़ों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं, तो कभी अजीबोगरीब लुक्स की वजह से।
Urfi Javed उर्फी ने जो नया डेस पहन कर लोगों को चौकाया वह बिल्कुल ही अलग है। जिसमें उनका चेहरा पूरा ढक जा रहा है। दिख ही नहीं पा रहा है। उर्फी ने वाइट कलर का ट्यूब टॉप और इसी रंग की पैंट पहनी थी। इसके साथ एक्ससरीज के नाम पर उन्होंने नीले रंग के चमकीले बीड्स से बने घूंघट जैसा सिर पर ले रखा है। इससे उनका चेहरा पूरी तरह से ढका नदर आ रहा है।
Read More : 7th Pay Commission : सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! एक साथ मिलेंगे तीन-तीन तौफे, जानें पूरी डिटेल्स
Urfi Javed उर्फी ने अब तक कई लुक ट्राई किए, लेकिन उन्हें ऐसे अंदाज में नहीं देखा गया। एक ने लिखा, ‘मुंह दिखाने के लायक नहीं।’ एक अन्य ने लिखा, ‘इस जन्म में मैंने दुनिया के सारे अजूबे देख लिए। इसके लिए उर्फी को थैंक्स और ये रिपोर्टर के 50 रुपये काट लेना।
View this post on Instagram
Urfi JavedUrfi Javed इसके पहले उर्फी को मशहूर डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला की पार्टी में देखा गया था। उन्होंने फेमस मैगजीन ‘डर्टी’ के कवर पेज के लिए शूट किया था, जिसमें उनके लुक को आम लोगों के साथ ही कई सेलेब्स ने भी पसंद किया। इसके बाद उर्फी ने स्टार्स से सजी इन डिजाइनर्स की पार्टी भी अटेंड की।