उर्फी ने अपने करियर की शुरुआत सीरियल ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’ (Bade Bhaiyaa Ki Dulhaniya) से की थी. इसके बाद वह ‘चन्द्र नन्दिनी’ (Chandra Nandhini) और ‘मेरी दुर्गा’ (Meri Durga) समेत कई सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं.
यही नहीं, उर्फी जावेद ने अपनी फोटोग्राफ्स से एक ड्रेस बनाई थी, जिसे पहनकर उन्होंने जमकर पोज दिए थे.
उर्फी आज सोशल मीडिया सेंसेशन हैं, जो अपने अजीबोगरीब फैशन स्टाइल से सुर्खियां बटोरती हैं.
बैकलेस से लेकर कट-आउट ड्रेस तक, वह अपनी अनोखी ड्रेसेस को खुद ही डिजाइन करती हैं.
एक बार तो एक्ट्रेस ने हद ही कर दी थी। उन्होंने सेफ्टी पिन से बनी एक ड्रेस पहनकर सोशल मीडिया पर हलचल पैदा कर दी थी.
हालांकि, उर्फी यहीं नहीं रुकीं. कुछ समय पहले उन्होंने टूटे हुए कांच के टुकड़े से एक ड्रेस बनाई थी और इसे पहनकर बाहर भी निकली थीं. इसके लिए वह हेडलाइंस में छा गई थीं.