मुंबई : उर्फी जावेद ने अपने अतरंगी और बोल्ड परिधानों से जहां सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों की फौज तैयार कर ली है वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें कपड़ों के साथ उनके प्रयोग हजम नहीं हो रहे हैं. उन्हीं में से एक हैं फैजान अंसारी. फैजान अंसारी उर्फी के पीछे जैसे नहा-धोकर पड़े हैं. पहले जहां ब्रा और टॉप को उर्फी जावेद इग्नोर किया करती थीं.
वहीं अब ब्रा की जगह पर नया स्टाइल लेकर आई हैं. कमर पर पहनी जाने वाली बेल्ट को टॉप की जगह परपहना है और अपने खास अंगों का ढकने का काम किया है. कमर पर पहनो ये बेल्ट यूजर्स ने जमकर उर्फी जावेद की वीडियो पर कमेंट किए.
उर्फी जावेद के टॉप को देख एक फैन ने लिखा कि ये बेल्ट कमर पर पहनी जाती है दीदी? इसके अलावा लोगों को उनकी फैशन सेंस से इतनी दिक्कत होने लगी है कि उर्फी जावेद को दीपक कलाल से शादी करने की भी सलाह दे दी गई. बता दें कि दीपक कलाल एक वक्त पर राखी सावंत से भी शादी करने वाले थे.
View this post on Instagram