उर्फी अपने अतरंगी फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। लेकिन अब उर्फी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह सड़क पर भागती हुई नजर आ रही हैं। इस दौरान उर्फी ने अपने फैंस से एक सवाल किया है, जिस पर यूजर्स भी जवाब देते हुए दिखाई दे रहे हैं।
संडे की सुबह सुबह उर्फी जावेद ने नया वीडियो (Urfi Javed Instagram) इंस्टाग्राम पर शेयर किया. वीडियो में उर्फी जावेद कमाल की लग रही है. वीडियो को (Uorfi Javed New Video) शेयर करते हुए उर्फी जावेद ने लिखा Woke up like this… आप भी देखिए उर्फी जावेद का सुबह का अवतार
उर्फी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उर्फी जावेद हाई हील्स पहने हुए बीच सड़क पर भागती हुए दिखाई दे रही हैं। इस दौरान वह कहती हुई सुनाई दे रही हैं कि यह प्रुफ है कि मैं हील्स पहनकर मैराथन दौड़ सकती हूं। लुक की बात करें तो उर्फी जावेद ने पीच कलर का बैकलेस टॉप और व्हाइट शॉर्ट्स पहना हुआ है। इस दौरान उर्फी ने अपने बालों को आगे किया हुआ है और वह अपनी बैक फ्लॉन्ट कर रही हैं।
गौरतलब है कि उर्फी जावेद अपनी उटपटांग ड्रेसिंग सेंस के चलते मीडिया की खबरों में छाई हुई हैl इसे लेकर कई कलाकारों ने आपत्ति भी जताई हैl इनमें फराह खान अली और कश्मीरा शाह शामिल हैl हालांकि उर्फी जावेद ने इन दोनों को भी ट्रोल भी किया था और उनके ड्रेसिंग सेंस पर सवालिया निशान भी लगाए थेl