Urfi Javed and Rupali Ganguly Meets: उर्फी जावेद किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद जब भी कहीं जाती हैं तो उनके लुक्स हर तरफ छा जाते हैं। उनके फैशन के चर्चे सब तरफ होते हैं। अब हाल ही में उर्फी जावेद को एक अवॉर्ड सेरेमनी में देखा गया, जहां पर वो एकदम अलग ड्रेस पहने दिखाई दीं। उर्फी जावेद की नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। वैसे इसी बीच उर्फी जावेद और टीवी की संस्कारी बहू अनुपमा की भी साथ में फोटोज खूब छाई हुई है। क्या उर्फी जावेद की टीवी सीरियल अनुपमा में एंट्री हो रही है? अगर आप ऐसे सोच रहे हैं तो जरा रुक जाइए हम आपको बताते हैं इस तस्वीर की सच्चाई।
दरअसल इस अवॉर्ड सेरेमनी में रूपाली गांगुली भी आई थीं। ऐसे में उर्फी बड़ी ही गर्मजोशी के साथ अनुपमा स्टार रूपाली गांगुली से मिली हैं। आखिरी बार स्प्लिट्सविला 14 में नजर आईं उर्फी ने इस मुलाकात को कैमरे में कैप्चर किया। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में अनुपमा अभिनेत्री रूपाली गांगुली संग अपनी फोटो शेयर की है। जिसमें उर्फी रिब-शेप्ड टॉप के साथ लो-हैंगिंग आइवरी ट्राउजर पहने नजर आ रही थीं, वहीं रूपाली एकदम देसी स्वैग में साड़ी पहने काफी खूबसूरत लग रही हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए उर्फी ने रूपाली की तारीफ में लिखा- ‘सबकी फेवरेट…’।
फंक्शन में उर्फी जावेद सबसे अलग दिख रही थीं। अपने अजीबोगरीब आउटफिट्स के लिए एक बार फिस से वो सुर्खियों में छाई रहीं। अब उर्फी को पिछले कुछ वक्त से फेमस डिजाइनरों से काम मिलना भी शुरू हो गया है। उनको अबू जानी और संदीप खोसला के साथ भी देखा गया था। बाद में उन्हें, अनाइता श्रॉफ अदजानिया द्वारा एक इंटरनेशनल मैग्जीन के लिए भी स्टाइल किया गया था। देखते ही देखते उर्फी की पॉपुलैरिटी बढ़ती जा रही है। उनको खतरों के खिलाड़ी का भी ऑफर मिला था हालांकि एक्ट्रेस ने अपने कुछ अन्य कमिटमेंट्स के कारण इसे लेने से मना कर दिया।