मुंबई : टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस OTT फेम उर्फी जावेद (Urfi Zaved) अच्छे से जानते है की सुर्ख़ियों में कैसे बने रहना है, उर्फी अपने नए-नए और अतरंगी अवतार से लोगों को चौकाते रहती है, उर्फी का ड्रेसिंग सेन्स देखकर अच्छे-अच्छों का सिर चकरा जाता है, उर्फी अपने अजीबोगरीब कपड़ों को लेकर हमेशा सोशल मीडिया पर छाई रहती है. कई बार अपने कपड़ों की वजह से उर्फी को सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का भी सामना करना पड़ जाता है. खास बात यह है कि उर्फी अपने ज्यादातर कपड़ें खुद ही डिजाइन करती है.
Urfi ने हाथ और गजरे से छिपाई इज्जत-
नए लुक में उर्फी ने गजरे के फूलों से स्कर्ट तो बना ली है लेकिन चोली के बारे में बात करें तो हसीना ने शरीर के ऊपरी हिस्से पर कुछ नहीं पहना है. उर्फी ने अपनी चेस्ट को हाथों से ढका है. साथ ही अगर उर्फी के नए लुक पर ध्यान देंगे तो उन्होंने गले में एक ब्रॉच भी पहना है, जिसपर कोई स्टेच्यू बना हुआ है. उर्फी जावेद ने अपना नया और सिजलिंग लुक बोल्ड आईमेकअप के साथ ब्राउन लिपस्टिक लगाकर पूरा किया है.
गजरे के फूलों से बनाई स्कर्ट-
उर्फी जावेद नए लुक के वीडियो के शुरुआत में अपने हाथों में लगी मेहंदी फिर चोटी पर लगा सफेद फूलों का गजरा फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं. फिर जैसे ही कैमरा पीछे जाता है तो उर्फी का पूरा लुक नजर आता है, जिसे देख लोगों के होश उड़ गए हैं. जी हां…उर्फी जावेद ने जिन फूलों से बालों को सजाया है उन्हीं फूलों की स्कर्ट बनाकर शरीर के निचले हिस्से पर पहन ली है.