टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम उर्फी जावेद इन दिनों अपने नए पहनावे की वजह से फिर से खूब सुर्ख़ियों में चल रही है। उर्फी अक्सर अपनी ड्रेसिंग स्टाइल की वजह से चर्चा में बानी रहती है। उर्फी जावेद के लेटेस्ट लुक ने एक बार फिर से सनसनी फैला दी है। उर्फी के इस ड्रेस ने हर जगह हंगामा मचा कर रख दिए है। उर्फी जावेद अक्सर नए लुक में सामने आती ही रहती है। हालही में एक्ट्रेस का एक देखकर लोग उन्हें बहुत ट्रोल कर रहे है। चलिए देखते है उर्फी जावेद का ये नया लुक।
उर्फी जावेद की इस नए लुक की अगर बात करे तो इस बार उन्होंने हाथों पर महावर लगाए और गजरे से बनी ड्रेस पहनी हुई है। उर्फी का ये नया लुक देखकर एक यूजर ने लिखा की पहले मुझे लगा कि इस बार कुछ बहुत क्लासिकल कपड़े पहने है और भी कई बाते कह रहे है। कुछ लोगों ने एयर बाते कही है और कई खरी खोटी सुनाई है।
बता दे की इस बार उर्फी ने कोई कपडा नहीं पेहेन रखा है, उन्होंने इस बार ड्रेस के तौर पर सिर्फ गाजरें का इस्तेमाल किया हुआ है। बात दे खबर है की उर्फी इस साल लॉक आप 2 में दिखाया देने वाली है। जहा वो और कई कारनामे करती हुई दिखने वाली है।