Fact Check: एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट और इंटरनेट सेंसेशन अदाकारा उर्फी जावेद (Urfi Jawed) आये दिन अपनी ड्रेसिंग सेंस की वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। बिग बॉस ओटीटी में बवाल मचाने के बाद अब उर्फी जावेद स्पिलिट्सविला में अपनी बोल्डनेस का जलवा दिखाती हुईं नजर आ रहीं हैं। उर्फी इन दिनों लगातार अपने रिवीलिंग आउटफिट की वजह से लगातार सुर्खियों में बनीं हुईं हैं।
अतरंगी कपड़ों की वजह से उर्फी जावेद को कई बार यूजर्स द्वारा ट्रोल भी किया जाता है। लेकिन, उर्फी जावेद को ट्रोल होने से कोई फर्क नहीं पड़ता है। लेकिन, क्या आप जानते हैं बिंदास और बोल्ड लाइफस्टाइल जीने वाली उर्फी का बचपन मुश्किलों में बीता है। उर्फी जावेद ने इस बात का खुलासा एक इंटरव्यू के दौरान किया था।
मानसिक प्रताड़नाओं से गुजरी उर्फी जावेद
खबरों की मानें तो बिग बॉस ओटीटी प्लेटफार्म से बाहर आने के बाद उर्फी जावेद ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि उनका बचपन मुश्किल भरा रहा है। वो डिप्रेशन और मानसिक प्रताड़नाओं से गुजर चुकी हैं। उर्फी ने बताया था कि जब वो 11वीं में थीं, उनके किसी दोस्त ने उनकी फोटो एडल्ट साइट पर अपलोड कर दी थी।
फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उर्फी के परिवार और रिश्तेदारों ने उन्हें ही गलत माना और उनका साथ नहीं दिया था। इतना ही नहीं उर्फी को अपनी सच्चाई साबित करने का मौका ही नहीं मिला। उर्फी ने आगे बताया कि उनके परिवार और रिश्तेदारों को यहीं लगता था कि वो छुपकर पोर्न स्टार का काम करती थी।
खबरों की मानें तो Urfi Javed ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनके पिता बच्चन में शारीरिक और मानसिक रूप से बहुत ही चोट पहुंचाते थे। उस समय उर्फी के पास उनको झेलने के अलावा कोई और दूसरा ऑप्शन नहीं था। इतना ही नहीं कोई लड़का मेरे से बात तक नहीं करता था, कोई मेरे साथ घूमने तक नहीं जाता था। इतना कुछ होने के बाद उर्फी ने खुद पर यकीन किया और अपनी आवाज उठानी सीखी।
जब हदें पार हो गई तब एक रात बड़ी हिम्मत करके उर्फी जावेद ने अपनी बहनों को लेकर घर से भागकर दिल्ली आ गई थी। दिल्ली आने के पास करीब एक हफ्ते तक उन्होंने कैसे भी करके पार्क में रात गुजारी और बड़ी मुश्किलों के बाद उन्हें एक कॉल सेंटर में नौकरी मिली। हालांकि, काफी संघर्ष के बाद उर्फी जावेद ने अपनी काबिलियत के दम पर अपनी एक अलग पहचान बना ली है।