फैन ने उर्फी के साथ की ऐसी हरकत
उर्फी जावेद अपने नए लुक में सड़क पर पैपराजी को पोज दे रही थीं, तभी सामने से उनका एक फैन भागकर आया और फिर उसके बाद जो हुआ वो हैरान कर देने वाला है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्फी का फैन जब उनके साथ सेल्फी लेने आता है तो उसके मुंह में गुटखा होता है, लेकिन उर्फी संग फोटो क्लिक कराने के लिए वो उर्फी के सामने खड़े होकर वहीं बीच सड़क पर गुटखा थूक देता है। इसके बाद शख्स उर्फी को पकड़कर उनके साथ सेल्फी लेने लगता है। शख्स के सड़क पर गुटखा थूकने से उर्फी जावेद पहले तो थोड़ा अनफंर्टेबल होती हुई दिख रही हैं, लेकिन बाद में वो शख्स की इस हरकत पर जोर-जोर से हंसने लगती हैं।
खास है उर्फी का लुक
उर्फी जावेद की लुक की बात करें तो हमेशा की तरह वो काफी स्टनिंग लग रही हैं। पिंक और पर्पल कट आउट ड्रेस संग उर्फी ने पिंक कलर की हाई हील्स को टीमअप किया है। साइड पार्टेड हेयर के साथ उर्फी ने पोनीटेल बनाई हुई है। उर्फी इस ड्रेस और लुक में काफी ग्लैमरस और स्टनिंग लग रही हैं।