Urfi Javed Bold Dress: उर्फी जावेद भी कमाल हैं. कभी ब्लेड से बनी ड्रेस पहन लेती हैं तो कभी बेड़ियां पहनकर खूब इतराती हैं. यानि हमेशा ही अपने लुक से वो सुर्खियां बंटोरती ही हैं. इस बीच उर्फी का एक और स्टाइल खूब वायरल हो रहा है जिसे हसीना ने तैयार किया था साड़ी से. जी हां…साड़ी पर कैंची चलाकरर उर्फी ने कुछ ऐसा आउटफिट बनाया कि आप भी उनके टैलेंट के कायल हो जाएंगे. वहीं जब इस ड्रेस को वो एयरपोर्ट पर पहनकर पहुंचीं तो देखने वाले भी दंग ही रह गए थे.
साड़ी से बनाई ब्रा और स्कर्ट
कुछ समय पहले उर्फी जावेद को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था जहां उनका अंदाज देख हर कोई उनके स्टाइल से काफी इम्प्रेस नजर आया. उर्फी जावेद ने लाइट ब्लू कलर की स्कर्ट के साथ मैचिंग ब्रालेट पहना था. खास बात ये थी कि उन्होंने ये ड्रेस साड़ी को काटकर ही तैयार की थी. उनके इस बोल्ड लुक की जमकर तारीफ की गई थी.
उर्फी का ये लुक भी सोशल मीडिया पर खूब छा गया था. फिलहाल वो अपने नए लुक को लेकर छाई हुई हैं. क्रिसमस के मौके पर उर्फी लाल रंग की ड्रेस पहनकर जबरदस्त अंदाज में नजर आईं. उर्फी की ये बोल्ड रेड ड्रेस सोशल मीडिया पर छाई हुई है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उर्फी ने लिखा – आपका सेंटा यहां है, विश कीजिए.
वहीं उर्फी के चाहनेवालों ने इस पर खूब रिएक्शन भी दिए थे. किसी ने उन्हें हॉट बताया तो किसी ने सुपर सेक्सी.
बेहद बोल्ड हैं उर्फी
उर्फी जावेद की गिनती इन दिनों बेहद बोल्ड एक्ट्रेस में की जाती है. कई बार सेमी न्यूड फोटोशूट कराकर चर्चा में आ चुकीं उर्फी विवादों में भी घिर चुकी हैं. हाल ही में खबर आई कि दुबई में रिवीलिंग आउटफिट पहनकर वीडियो बनाना भी उन्हें भारी पड़ा था.