Urfi Javed सोशल मीडिया सेंसेशन गर्ल उर्फी जावेद अपनी अतरंगी अदाओं से हमेशा इंटरनेट का पारा बढ़ाये रहती है। उर्फी डिफरेंट-डिफरेंट लुक में नए-नए एक्सपेरीमेंट करते रहती है। जिसके चलते सोशल मीडिया में छाये रहती है। उर्फी ने एक फिर इंटरनेट में गर्मी से पहले गर्मी बढ़ा दी है। उर्फी को गजब की गर्मी लग रही है।
Urfi Javed को किसी से कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग उसक बारे में क्या बोल रहे हैं। वह सोशल मीडिया में लाइक और व्यूवरशिप पाने के लिए कुछ भी करने से बाज नहीं आती है। अधिकत्तर उर्फी अपने कपड़े से लोगों का ध्यान खींचने का प्रयास करते रहती है।
Read MOre : शीला की जवानी पहनकर सड़क पर निकली उर्फी जावेद, फैंस हुए हक्के-बक्के, देखें Video…
हर बार की तरह एक बार उर्फी जावेद नए अवतार में नजर आ रही है। हालांकि उर्फी जावेद इसके लिए चलते ट्रोलिंग का शिकार भी हो रही है।
Urfi Javed गर्मी इतनी ज्यादा लग रही है कि गर्मी से बचने कीवी के फल से बदन को ढ़कने का प्रयास किया है।
उसने सोशल मीडिया में एक वीडियो शेयर किया, जिसमें यह देखा जा सकता है कि वह कीवी फल की गोल स्लाइस काटकर और उसे धागे में पिरोकर उन्होंने उसे टॉप बनाकर पहना है।लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने ब्लैक फुल लेंथ पैंट पहनी हुई है। वहीं, मेकअप के नाम पर उन्होंने न्यूड लिपस्टिक और आंखों को आईलाइनर से हाईलाइट किया है।