Uganda : युगांडा का एक किसान जिसके 102 बच्चे हैं और 12 बीवियां, ने फैसला लिया कि वो अब परिवार आगे नहीं बढ़ाएंगे । इसलिए उन्होंने अपनी सभी बीवियों को गर्भ निरोधक गोलियां दी हैं । बता दें कि उनका सबसे छोटा बच्चा 6 साल का है और सबसे बड़ा 51साल का ।
उनके सभी नाती पोते मिला के कुल संख्या 568 हैं।
बता दें मूसा 67 साल के हैं और उनका कहना है कि उन्हें लगता हैं कि अब रुक जाना चाहिए । क्योंकि उन्हें पैसों की बहुत दिक्कत हो रही हैं और घर नहीं चल पा रहा हैं । यहाँ एक कि खाने तक के पैसे नहीं पूरे हो पा रहें हैं । उनके इस बयान से पूरा सोशल मीडिया हिला हुआ हैं बहुत ट्रोल हो रहें हैं मूसा।
उन्होंने अपने परिवार को एक ही छ्त के नीचे रखा हुआ हैं ताकि वो अपनी सभी बीवियों पर नज़र रख सकें और गांव के दूसरे मर्दो के साथ जाने से रोक सके।
बता दें जिस जगह पर मूसा रहते हैं वहाँ बहुत सी शादियां करना चलन मे रहता हैं और कानूनन उसमें कुछ गलत नहीं माना जाता । पर कॉन्डोम का इस्तेमाल वहाँ बहुत विवादसपद् समझा जाता हैं । नतीजतन मूसा का आज इतना बड़ा परिवार हैं और उनकी सभी बीवियां गोलियां खा रही हैं ताकि गर्भ धारण करने से बच सकें ।