उज्जैन. बड़नगर में बुधवार दोपहर करीब 1.30 बजे हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं 17 लोग घायल हुए है. सड़क हादसा बड़नगर से बदनावर के बीच आयशर और ट्रैक्स गाड़ी में आमने-सामने की भिड़ंत से हुआ।
घटना में तूफान ट्रैक्स के ड्राइवर गजेंद्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं में आयशर सवार एक मजदूर की उज्जैन अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आयशर मजूदरों को लेकर गुजरात जा रहा था, तूफान ट्रैक्स में सवार 16 लोग दशाकर्म के कार्यक्रम में उज्जैन जा रहे थे।
भिड़त बड़नगर थाना क्षेत्र के बदनावर रोड स्थित स्वस्तिक होटल के समीप हुआ। तूफान ट्रैक्स में 16 लोग सवार थे, जो कि दशा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उज्जैन पहुंच रहे थे। भिड़ंत इस कदर भयाभय थी कि ट्रैक्स का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे के बाद घायलों को उज्जैन के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला अस्पताल डॉ. जितेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे के की है।
ये लोग सवार थे ट्रैक्स में…
- दिलीप पिता भूरालाल पटेल निवासी ग्राम सिंघाना
- कैलाश पिता बाबूलाल पटेल निवासी ग्राम टोकी मनावर
- रमेश पिता मांगीलाल पटेल निवासी राम टोकी मनावर
- मोतीलाल पंवार निवासी झापड़ी
- रूपाली पिता रमेश पटेल निवासी ग्राम टोकी मनावर
- मेगा पिता कैलाश पटेल निवासी ग्राम टोकी मनावर
- मोनू पिता खेमा लाल पटेल निवासी ग्राम टोकी
- निकिता पिता कमल राठौर निवासी ग्राम टोकी
- मनीषा पिता उदयलाल निवासी सिंघाना
- विजय पिता उदयलाल निवासी सिंघाना
- दीपू पिता महेश पटेल निवासी ग्राम टोकी
- सतीश पिता दिलीप परिहार निवासी सिंघाना
- भावना परिहार निवासी सिंघाना
- पियूष पिता कमल राठौर निवासी ग्राम टोकी
- नेहा पिता राजेश हम्मड निवासी ग्राम टोकी
आयशर सवार घायल मजदूर
- जावेद पिता इरफान अहमद और आकाश पिता शिव मंगल रावत
