Anupama छोटे पर्दे का चर्चित शो अनुपमा लोगों के दिलों में राज कर रही है। वहीं इस शो के किरदार अनुपमा, अनुज व वनराज लोगों से खूब प्रशंसा बटोर रहे हैं। इस शो को 2020 से आन एयर किया गया है। तब से लेकर आज तक यह शो लगातार लोगों का मनोरंजन कर रही है। इस शो को लेकर फैंस ने अब एक बड़ा सवाल उठाया है। फैंस ने सोशल मीडिया के जरिये पूछा है क्या यह शो अब बंद होने जा रहा है।
Anupama अनुपमा सीरियल से लोगों को बड़ी उम्मीद थी। यह सीरियल दूसरे अन्य सीरियल से शायद कुछ हटकर हो। लेकिन अब यह सीरियल भी दूसरे सीरियल की श्रेणी में जा खड़ा दिख रहा है। आखिरकार दर्शक कब तक अनुपमा का रोता-बिलखता चेहरा देखना चाहेंगे। खुशी हो या गम हर समय रोता चेहरा शो में दिखाया जाता है। इस शो में सबसे ज्यादा रोने वाली किरदार का खिताब अगर किसी को दिया जाएगा। तो वह अनुपमा को आसानी से मिल जाएगा।
Anupamaअब इस शो में एक और नौटंकी सामने आ रहा है। बेटी से अलग होकर अनुज अनुपमा से तलाक मांगने जा रहा है। जिसका प्रोमो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे हैं। प्रोमो में अनुज के दिल में बेटी से दूर होने का दर्द दिख रहा है।
गुस्से में वह अनुपमा से कह देता है अब बस…उसे अब तलाक चाहिए। अनुपमा के साथ उसका दम घुट रहा है। आखिर इस शो में अनुपमा का कितने बार तलाक होगा। क्या शो के मेकर के पास तलाक और रोने के सिवाय कोई और स्टोरी नहीं है।
प्रोमो में अनुज और अनुपमा की बात सुनने के बाद फैंस का दिमाग चकरा गया है। फैंस का कहना है कि अनुपमा को थोड़ा अपना सम्मान रखना चाहिए। कई लोग कह रहे हैं कि तलाक ही लेना था, तो फिर शादी क्यों की। शो को लेकर कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि बेचारी अनुपमा कितनी बार अपनी नई जिंदगी शुरू करेगी। दर्शक सीरियल की कहानी पर सवाल उठ रहे हैं। वहीं फैंस ने मेकर सू पूछा है क्या अब स्टोरी नहीं बची।
View this post on Instagram
हर जगह इसी बात की चर्चा हो रही है कि आखिर अनुपमा के मेकर्स के पास कुछ नया दिखाने को नहीं बचा है क्या? घूम फिर कर कहानी पति, बच्चा और तलाक पर आ जाती है। शो के दर्शकों की बात भी जायज है। आखिर वे कब तक एक ही शो में सिर्फ शादी, तलाक और रोना देखते रहेंगे।