एक शख्स ने बबीता जी उर्फ मुनमुन दत्ता से पूछ ली एक रात की कीमत फिर बबिता जी ने इस लहजे में दिया जवाब। तारक मेहता उल्टा चश्मा भारतीय धारावाहिक इतिहास का सबसे ज्यादा लंबे समय तक चलने वाला शो है। आपको बता दे कि इसको चलते हुए अब तक 14 वर्ष बीत चुके हैं।
एक शख्स ने बबीता जी उर्फ मुनमुन दत्ता से पूछ ली एक रात की कीमत फिर बबिता जी ने इस लहजे में दिया जवाब।जेठालाल गड़ा, दया गड़ा आदि इसके अन्य पात्रों के नाम अब लोगों में काफी लोकप्रिय हो गए हैं। इन्ही में से एक किरदार बबिता जी के नाम का है। यह काफी लोकप्रिय किरदार है। इस किरदार को मुनमुन दत्ता निभा रहीं हैं। एक्ट्रेस मुनमुन पिछले 14 सालों से तारक मेहता का उल्टा चश्मा से जुड़ी हैं और उन्हें इस शो ने खास पहचान दी है। मुनमुन दत्ता यदि एक तस्वीर या वीडियो भी सोशल मीडिया पर डालती हैं तो उनकी तस्वीर ओर वीडियो पलभर में वायरल हो जाती है।
यह भी पढ़े :- ये हैं भारत के ऐसे Railway Station जिनका नाम लेने में भी शर्माते हैं लोग, जानें कहां मौजूद है ये जगह…
एक शख्स ने बबीता जी उर्फ मुनमुन दत्ता से पूछ ली एक रात की कीमत फिर बबिता जी ने इस लहजे में दिया जवाब।Munmun Dutta की तस्वीरों पर आये उलटे सीधे कमैंट्स। बता दें कि एक्ट्रेस अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने चाहने वालों का दिल जीतना जानतीं हैं। मुनमुन दत्ता यदि एक तस्वीर या वीडियो भी सोशल मीडिया पर डालती हैं तो उनकी तस्वीर ओर वीडियो पलभर में वायरल हो जाती है। ऐसे में बहुत से लोग जहां उनकी तारीफ करते हैं तो दूसरी ओर कई असामाजिक लोग उनकी तस्वीर पर उल्टे सीधे कमेंट भी करते हैं। मुनमुन दत्ता अक्सर फोटोज और रील शेयर करती रहतीं हैं। उनके इंस्टाग्राम पर भी लाखों चाहने वाले हैं।
मुनमुन दत्ता अक्सर फोटोज और रील शेयर करती रहतीं हैं। उनके इंस्टाग्राम पर भी लाखों चाहने वाले हैं। मुनमुन ने ट्रोल को जमकर लगाई फटकार दरअसल, 2018 में, मुनमुन दत्ता ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सेट से पीले घाघरा चोली में अपनी एक सुंदर तस्वीर शेयर की थी। जब उन्हें प्रशंसकों की तरफ से प्यार की बौछार की जा रही थी, तो एक ट्रोल ने उनकी पोस्ट पर एक भद्दी टिप्पणी की थी। इसके बाद एक्ट्रेस और उनके फैंस भड़क गए। ट्रोल ने मुनमुन की फोटो पर कमेंट करते हुए पूछा, ‘एक रात का कितना?।’ खैर, मुनमुन ने ट्रोल को जमकर फटकार लगाई जिसे वो जिंदगीभर याद रखेगा।
एक शख्स ने बबीता जी उर्फ मुनमुन दत्ता से पूछ ली एक रात की कीमत फिर बबिता जी ने इस लहजे में दिया जवाब।मुनमुन दत्ता ने कमेंट पर दिया मुहतोड़ जवाब Munmun Dutta ने इस कमेंट पर जमकर गालियां दी। उन्होंने लिखा कि तुझे Block करने से पहले तेरी औकात दिखानी थी। अगर आप बहादुर हैं, तो आगे आओ और बात करो। और एक बात, मुझे लगा कि यह बेहतर है मैं तुम्हें Block करने से पहले तुम्हें तुम्हारी औकात दिखा दूं। समझ गए तुम अनपढ़ आदमी? अब अपने बदसूरत चेहरे के साथ यहां से जाओ और कहीं और गंदगी फैलाओ।’ इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। अक्सर अपने बोल्ड और मॉर्डन लुक को लेकर छाई रहने वालीं मुनमुन दत्ता को देख फैंस मुनमुन दत्ता पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।
यह भी पढ़े :- ये हैं भारत के ऐसे Railway Station जिनका नाम लेने में भी शर्माते हैं लोग, जानें कहां मौजूद है ये जगह…
एक शख्स ने बबीता जी उर्फ मुनमुन दत्ता से पूछ ली एक रात की कीमत फिर बबिता जी ने इस लहजे में दिया जवाब।एक्ट्रेस मुनमुन पिछले 14 सालों से तारक मेहता का उल्टा चश्मा से जुड़ी हैं और उन्हें इस शो ने खास पहचान दी है। इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। अक्सर अपने बोल्ड और मॉर्डन लुक को लेकर छाई रहने वालीं मुनमुन दत्ता को देख फैंस मुनमुन दत्ता पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। मुनमुन दत्ता टीवी की कितनी ग्लैमरस, स्टाइलिश और बोल्ड एक्ट्रेस हैं ये तो आप जानते ही हैं।