नई दिल्ली। TMKOC Babita Ji : देश का सबसे बड़ा कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा का हर किरदार दर्शकों के काफी करीब आ गया है। जेठालाल ही नहीं दर्शक ग्लैमरस किरदार निभाने वाली बबीता को भी खूब पसंद करते हैं। लोग उनके लुक,उनके स्टाइल,ड्रेसउप और फैशन के कायल हैं। मुनमुन दत्ता बबिता का किरदार निभा रही हैं। इसी बीच मुनमुन दत्ता की लेटेस्ट फोटोज सामने आई है। जिसकी इस समय काफी चर्चा हो रही है। बॉडीकॉन ड्रेस में मुनमुन दत्ता बेहद ग्लैमरस और बोल्ड नजर आ रही हैं।
तारक मेहता की बबीता यानि मुनमुन दत्ता इस समय सभी यंगस्टर्स की फेवरेट बनती जा रही है. उनकी फोटो और वीडियो को काफी लाइक्स मिलते हैं और खूब शेयर भी किया जाता है।
मुनमुन के इस लेटेस्ट फोटोस को बहुत पसंद किया गया है, इस वीडियो और फोटोस को अब काफी लोग देख भी रहे हैं और शेयर भी कर रहे हैं। इस वीडियो और फोटोस को अब तक कई लोग पहले देख चुके हैं। मुनमुन के साथ ये हादसा तब हुआ जब वो जुरासिक पार्क फिल्म देखने गई थीं
इस फोटोज और वीडियो को फिल्मी फेम नाम के पेज से शेयर किया गया है। फिल्म देखने पहुंचीं बबीता यानी मुनमुन से जब फोटो मांगी गई तो वो पोज देने लगीं, लेकिन यहां वो थोड़ी असहज दिखीं. वह लगातार ड्रेस को एडजस्ट करती नजर आ रही थीं।