Viral News : Scooty लेकर सीधे नाले में जा घुसी तीन लड़किया, लोग बोले- ‘पापा की परियां काली डायन कैसे बनी’, वैसे तो आपने अक्सर ही लड़कियों की रैश ड्राइविंग के बारे में सुना और देखा होगा. कई बार तो लड़कियां स्कूटी चलाते हुए किसी को ठीक देती हैं या टक्कर मार देती हैं फिर वह चाहे साइड में ही क्यों न खड़ा हो. हाल ही में तीन लड़कियों का नाले में गिरने का मामला सामने आया है, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
वायरल फोटोज में देखा जा सकता है कि लड़कियों की स्कूटी का बैलेंस बिगड़ने के चलते वह नाले में जा गिरी हैं, इसके बाद उनका रंग काला हो गया है। सोशल मीडिया पर स्कूटी गर्ल्स के लड़ने-भिड़ने के वीडियोज -फोटोज आए दिन देखने को मिल जाते हैं. इस दौरान भी लड़कियां अपनी गलती नहीं देती हैं।
यह भी पढ़े:- क्या आपके पास है ये एक रुपये का खोटा सिक्का, जल्द चेक करें, हो जाएंगे मालामाल…
पापा की परियो की स्कूटी नाले में (Papa’s girlfriend’s scooty in the drain)
इस खबर से जुड़े वीडियो में एक लड़की स्कूटी चला रही होती है और दो पीछे बैठी होती हैं. तभी अचानक स्कूटी का बैलेंस बिगड़ता है और तीनों ही नाले में जा गिरती हैं। हैरानी तब हुई, जब लड़कियां पूरी की पूरी काली हो गईं. कुछ देर तक नाले से निकलने की नाकाम कोशिश करती रही. कुछ देर में जब वहां गुजर रहे लोगों की नजर उनपर पड़ी तो वह मदद को दौड़े।
यह भी पढ़े:- क्या आपके पास है ये एक रुपये का खोटा सिक्का, जल्द चेक करें, हो जाएंगे मालामाल…